ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चोरों का कहर, लाखों रुपए का कैश और जेवरात ले गए, CCTV में कैद वारदात - रेवाड़ी में चोरों का कहर

Rewari Crime News : अगर आप रेवाड़ी में रहते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आजकल चोर देर रात दबे पांव घरों में घुस रहे हैं और लाखों के कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला रेवाड़ी के फदनी गांव में जहां चोर 3 मकानों में घुसे और अपने साथ लाखों रुपए का कैश और ज्वैलरी ले गए. चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

Rewari Crime News Big Theft in 3 Houses Cash Jewellery Thieves Captured in CCTV  Police
रेवाड़ी में चोरों का कहर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 6:36 PM IST

रेवाड़ी में चोरों का कहर, लाखों रुपए का कैश और जेवरात ले गए

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों का कहर लगातार जारी है. आए दिन चोर यहां वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. एक बार फिर से बेख़ौफ़ चोरों ने बड़ी वारदात कर डाली और पुलिस के लिए चुनौती पेश कर दी है.

आधी रात को घुसे चोर : जानकारी के मुताबिक फदनी गांव के रहने वाले रामकुमार, नरेश और सचिन बीती रात अपने घरों में परिवार के साथ सोए हुए थे. तभी आधी रात को चोर बारी-बारी से तीनों के घरों में दाखिल होते हैं. खास बात ये रही कि चोरों ने पहले रेकी की और फिर उन कमरों को निशाना बनाया जिसमें परिवार के लोग नहीं सोए हुए थे. उन्हें चोरों के घरों में दाखिल होने का पता भी नहीं चला. सुबह जब परिवार के लोग नींद से जागे तो उन्होंने देखा कि पूरे घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था.

कैश और ज्वैलरी उड़ाई : घर के सामान की ऐसी दशा देखकर परिवार वालों को घर में हुई चोरी का एहसास हुआ. जब परिवार के लोगों ने कमरों की अच्छे से जांच की तो पता चला कि चोर करीब 2 लाख रुपए कैश और 5 लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए. बाद में सीसीटीवी खंगाला गया तो नज़र आया कि घरों में 3 चोर घुसे थे जिन्होंने शातिराना तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दे डाला. सीसीटीवी फुटेज की बात करें तो उसमें चोर हथियार लिए हुए नज़र आ रहे हैं.

पुलिस गश्त पर सवाल : परिवार ने चोरी की शिकायत पुलिस में की है और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है. सदर थाना प्रभारी शिव दर्शन ने बताया कि सूचना मिली थी कि फदनी गांव में देर रात हथियारों से लैस चोरों ने घर में घुसकर चोरी की है. चोरी की वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. भले ही पुलिस चोरों को जल्द पकड़ने के दावे कर रही हो लेकिन जिस तरह से चोरों ने मकानों में सेंध लगाई है, उसके बाद पुलिस गश्त पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में चोर ने भगवान को भी नहीं बख्शा, मंदिर में की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात दर्ज

रेवाड़ी में चोरों का कहर, लाखों रुपए का कैश और जेवरात ले गए

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों का कहर लगातार जारी है. आए दिन चोर यहां वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. एक बार फिर से बेख़ौफ़ चोरों ने बड़ी वारदात कर डाली और पुलिस के लिए चुनौती पेश कर दी है.

आधी रात को घुसे चोर : जानकारी के मुताबिक फदनी गांव के रहने वाले रामकुमार, नरेश और सचिन बीती रात अपने घरों में परिवार के साथ सोए हुए थे. तभी आधी रात को चोर बारी-बारी से तीनों के घरों में दाखिल होते हैं. खास बात ये रही कि चोरों ने पहले रेकी की और फिर उन कमरों को निशाना बनाया जिसमें परिवार के लोग नहीं सोए हुए थे. उन्हें चोरों के घरों में दाखिल होने का पता भी नहीं चला. सुबह जब परिवार के लोग नींद से जागे तो उन्होंने देखा कि पूरे घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था.

कैश और ज्वैलरी उड़ाई : घर के सामान की ऐसी दशा देखकर परिवार वालों को घर में हुई चोरी का एहसास हुआ. जब परिवार के लोगों ने कमरों की अच्छे से जांच की तो पता चला कि चोर करीब 2 लाख रुपए कैश और 5 लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए. बाद में सीसीटीवी खंगाला गया तो नज़र आया कि घरों में 3 चोर घुसे थे जिन्होंने शातिराना तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दे डाला. सीसीटीवी फुटेज की बात करें तो उसमें चोर हथियार लिए हुए नज़र आ रहे हैं.

पुलिस गश्त पर सवाल : परिवार ने चोरी की शिकायत पुलिस में की है और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है. सदर थाना प्रभारी शिव दर्शन ने बताया कि सूचना मिली थी कि फदनी गांव में देर रात हथियारों से लैस चोरों ने घर में घुसकर चोरी की है. चोरी की वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. भले ही पुलिस चोरों को जल्द पकड़ने के दावे कर रही हो लेकिन जिस तरह से चोरों ने मकानों में सेंध लगाई है, उसके बाद पुलिस गश्त पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में चोर ने भगवान को भी नहीं बख्शा, मंदिर में की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात दर्ज

Last Updated : Feb 6, 2024, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.