ETV Bharat / state

25 से एक लाख किया इनाम फिर भी हिस्ट्रीशीटर पुलिस पकड़ से दूर, दो साथी गिरफ्तार - History sheeter Ajay Thakur

कानपुर में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर (Historysheeter Ajay Thakur) के दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर एक लाख का इनाम घोषित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 7:01 PM IST

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने दी जानकारी

कानपुर: जिले में डीसीपी और एडीसीपी साउथ टीम ने 25-25 हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपियों के खिलाफ बर्रा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों ही आरोपी फरार चल रहे थे. डीसीपी साउथ रविंद कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया.

बता दें कि बीती 28 जनवरी को अपना दल पार्टी की बाइक रैली थी. इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके अन्य साथियों ने पथराव कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर पहले 25 हजार, फिर 50 हजार और अब 1 लाख रुपये की धनराशि घोषित की थी. वहीं, अन्य साथियों पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बर्रा पुलिस ने आज 25 हजार के दो इनामी शिवम सोनकर उर्फ टोबो शिकारी और अंश सिंह सिसोदिया उर्फ शिवांश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़े-पिता-पुत्र की हत्या करने वाले 25-25 हजार के इनामिया दो शूटर गिरफ्तार

इस पूरे मामले में डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि बीती 28 जनवरी को बर्रा थाने में वादी द्वारा एक तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर जो जानकारी दी गई थी, उसके आधार पर 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें मुख्य अभियुक्त अजय ठाकुर था. अजय पर कानपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है, जबकि अन्य साथियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम कई दिनों से लगी हुई थीं. इसमें दो आरोपी शिवम सोनकर पर 3 तो वहीं शिवांश ठाकुर पर 7 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें लूट, मारपीट अन्य धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. इन दोनों आरोपियों पर मैंने भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इनके अलावा जो अन्य साथी फरार हैं, उसके लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े-साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों के फर्जी खाते खुलवाकर हैकर्स को देते थे डिटेल्स

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने दी जानकारी

कानपुर: जिले में डीसीपी और एडीसीपी साउथ टीम ने 25-25 हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपियों के खिलाफ बर्रा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों ही आरोपी फरार चल रहे थे. डीसीपी साउथ रविंद कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया.

बता दें कि बीती 28 जनवरी को अपना दल पार्टी की बाइक रैली थी. इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके अन्य साथियों ने पथराव कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर पहले 25 हजार, फिर 50 हजार और अब 1 लाख रुपये की धनराशि घोषित की थी. वहीं, अन्य साथियों पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बर्रा पुलिस ने आज 25 हजार के दो इनामी शिवम सोनकर उर्फ टोबो शिकारी और अंश सिंह सिसोदिया उर्फ शिवांश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़े-पिता-पुत्र की हत्या करने वाले 25-25 हजार के इनामिया दो शूटर गिरफ्तार

इस पूरे मामले में डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि बीती 28 जनवरी को बर्रा थाने में वादी द्वारा एक तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर जो जानकारी दी गई थी, उसके आधार पर 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें मुख्य अभियुक्त अजय ठाकुर था. अजय पर कानपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है, जबकि अन्य साथियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम कई दिनों से लगी हुई थीं. इसमें दो आरोपी शिवम सोनकर पर 3 तो वहीं शिवांश ठाकुर पर 7 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें लूट, मारपीट अन्य धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. इन दोनों आरोपियों पर मैंने भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इनके अलावा जो अन्य साथी फरार हैं, उसके लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े-साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों के फर्जी खाते खुलवाकर हैकर्स को देते थे डिटेल्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.