ETV Bharat / state

अरनपुर में एक लाख का इनामी नक्सली अरेस्ट, हत्या और IED ब्लास्ट की घटनाओं में रहा शामिल - Naxalite Ayta Markaam - NAXALITE AYTA MARKAAM

Reward Naxalite Ayta Markaam दंतेवाड़ा के बुरगुम थाना क्षेत्र में वांटेड नक्सली आयता मरकाम गिरफ्तार हुआ है. आरोपी जघन्य अपराधों में शामिल रह चुका है. Ayta Markaam arrested

Reward Naxalite Ayta Markaam
अरनपुर में एक लाख का इनामी नक्सली अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 2:59 PM IST

दंतेवाड़ा : पुलिस ने नीलवाया क्षेत्र के गांव बुरगुम में नक्सली होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद डीआरजी बस्तर फाइटर्स की टीम नक्सल गश्त सर्च अभियान और एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के लिए रवाना हुई. सर्चिंग के दौरान ग्राम बुरगुम के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा. पुलिस बल ने संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी करके पकड़ा.जब पुलिस ने संबंधित शख्स से पूछताछ की तो उनके होश उड़ गए.


कौन था गिरफ्त में आया संदिग्ध : संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आयता मरकाम बुरगुम निवासी नंदापारा थाना अरनपुर होना बताया. टीम ने आयता मरकाम के पकड़े जाने की सूचना अफसरों को दी. इसके बाद डीआरजी दफ्तर में संदेही को लाकर विस्तृत पूछताछ की गई.जिसमें उसने बताया कि वो नक्सली दल का सक्रिय सदस्य है. जो अरनपुर IED ब्लास्ट, विधानसभा चुनाव के दौरान IED लगाना, पुलिस बल पर हमला, ग्रामीणों की जनदालत में हत्या जैसी 08 अपराधों में शामिल रह चुका है.जिसके बाद पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया.जहां से आयता मरकाम को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

पांच लाख के इनामी ने भी डाले हथियार : लोन वर्राटू अभियान के तहत पांच लाख के इनामी नक्सली हुर्रा कुंजाम ने हथियार डाल दिए. सरेंडर करने वाला इनामी नक्सली कुंजाम पीपीसीएम रैंक के उत्तर सब जोनल ब्यूरो के राजनैतिक टीम का कमांडर था. नक्सली ने सरकार की शुरु की गई. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया. सरेंडर करने वाला नक्सली लंबे वक्त से नक्सली संगठन से जुड़ा रहा है. दंतेवाड़ा के कई थाना क्षेत्र में वो सक्रिय भी रहा है.

Police Naxalite Encounter In Narayanpur: नारायणपुर के ओरक्षा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी
Police Naxalite Encounter In kanker : कांकेर के उसेली चिंगनार में पुलिस नक्सली मुठभेड़, सुरक्षाबलों की फायरिंग से भागे माओवादी
Bijapur Encounter बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा : पुलिस ने नीलवाया क्षेत्र के गांव बुरगुम में नक्सली होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद डीआरजी बस्तर फाइटर्स की टीम नक्सल गश्त सर्च अभियान और एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के लिए रवाना हुई. सर्चिंग के दौरान ग्राम बुरगुम के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा. पुलिस बल ने संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी करके पकड़ा.जब पुलिस ने संबंधित शख्स से पूछताछ की तो उनके होश उड़ गए.


कौन था गिरफ्त में आया संदिग्ध : संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आयता मरकाम बुरगुम निवासी नंदापारा थाना अरनपुर होना बताया. टीम ने आयता मरकाम के पकड़े जाने की सूचना अफसरों को दी. इसके बाद डीआरजी दफ्तर में संदेही को लाकर विस्तृत पूछताछ की गई.जिसमें उसने बताया कि वो नक्सली दल का सक्रिय सदस्य है. जो अरनपुर IED ब्लास्ट, विधानसभा चुनाव के दौरान IED लगाना, पुलिस बल पर हमला, ग्रामीणों की जनदालत में हत्या जैसी 08 अपराधों में शामिल रह चुका है.जिसके बाद पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया.जहां से आयता मरकाम को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

पांच लाख के इनामी ने भी डाले हथियार : लोन वर्राटू अभियान के तहत पांच लाख के इनामी नक्सली हुर्रा कुंजाम ने हथियार डाल दिए. सरेंडर करने वाला इनामी नक्सली कुंजाम पीपीसीएम रैंक के उत्तर सब जोनल ब्यूरो के राजनैतिक टीम का कमांडर था. नक्सली ने सरकार की शुरु की गई. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया. सरेंडर करने वाला नक्सली लंबे वक्त से नक्सली संगठन से जुड़ा रहा है. दंतेवाड़ा के कई थाना क्षेत्र में वो सक्रिय भी रहा है.

Police Naxalite Encounter In Narayanpur: नारायणपुर के ओरक्षा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, इलाके में सर्चिंग जारी
Police Naxalite Encounter In kanker : कांकेर के उसेली चिंगनार में पुलिस नक्सली मुठभेड़, सुरक्षाबलों की फायरिंग से भागे माओवादी
Bijapur Encounter बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.