ETV Bharat / state

बिलासपुर में ठगी का इनामी आरोपी गिरफ्तार, सिम्स हॉस्पिटल में नौकरी का दिया था झांसा - ठगी का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Reward Accused Of Fraud Arrested बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की गई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी फरार था.जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 हजार इनाम देने की घोषणा भी की थी.

Reward Accused Of Fraud Arrested
बिलासपुर में ठगी का इनामी आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 3:02 PM IST

बिलासपुर : सिम्स हॉस्पिटल में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.पुलिस ने फरार आरोपी पर इनाम की घोषणा की थी.कोतवाली थाना प्रभारी कमला पुसाम के मुताबिक गोडपारा निवासी स्वाति साहू ने ठगी की शिकायत थाने में की थी. शिकायत के मुताबिक कृपा नगर निवासी स्तुति जूलियस से स्वाति की जान पहचान थी.स्वाति साहू एमबीबीएस मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स कर चुकी थी.इसके बाद स्वाति नौकरी तलाश कर रही थी.
इस बात की जानकारी स्तुति जूलियस को थी.

सहेली ने झांसे में लिया : स्तुति ने स्वाति को भरोसे में लिया कि उसकी सहेली ने पैसे देकर सिम्स हॉस्पिटल में नौकरी हासिल की है. इसके बाद स्तुति ने स्वाति को सिम्स हॉस्पिटल में डेंटल चिकित्सक के पद पर 15 लाख रुपए में नौकरी लगाने की बात कही. नौकरी के लिए स्तुति ने पहले 12 लाख मांगे. ज्वाइनिंग के बाद 3 लाख देने की बात कही. स्वाति साहू अपनी सहेली स्तुति के झांसे में आ गई.

आरोपी ने डॉक्टर बनकर लिया इंटरव्यू : स्वाति साहू ने नकद और बैंक अकाउंट के जरिए स्तुति जूलियस के पति अनिल जूलियस के खाते में ट्रांसफर किए. इसके बाद अनिल जूलियस ने स्वाति साहू को सिम्स हॉस्पिटल बुलाया. जहां पर अनिल ने फोन के माध्यम से डॉक्टर त्रिपाठी बनकर स्वाति का इंटरव्यू लिया.इंटरव्यू के बाद स्तुति ने स्वाति को कहा कि जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर आ जाएगा.

दिन बीते लेकिन नहीं आया ज्वाइनिंग लेटर : कई महीने बीतने के बाद जब स्वाति के पास ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया, तो उसने स्तुति से अपने पैसे मांगे.लेकिन स्तुति पैसे देने में आनाकानी करने लगी.इसके बाद स्वाति को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है.लिहाजा पैसे नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत हुई.पुलिस में शिकायत के बाद स्तुति जूलियस ने सरेंडर कर दिया.लेकिन पति अनिल फरार हो गया.जिस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा था.आखिरकार शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनिल को अरेस्ट किया गया.

भिलाई में पार्षद ने बीएसपी कर्मी से की ठगी, दूसरे की जमीन का किया सौदा, आरोपी गिरफ्तार
टेलीग्राम ग्रुप से तीस लाख की ठगी, दुर्ग रेंज साइबर थाना में जांच शुरु

बिलासपुर : सिम्स हॉस्पिटल में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.पुलिस ने फरार आरोपी पर इनाम की घोषणा की थी.कोतवाली थाना प्रभारी कमला पुसाम के मुताबिक गोडपारा निवासी स्वाति साहू ने ठगी की शिकायत थाने में की थी. शिकायत के मुताबिक कृपा नगर निवासी स्तुति जूलियस से स्वाति की जान पहचान थी.स्वाति साहू एमबीबीएस मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स कर चुकी थी.इसके बाद स्वाति नौकरी तलाश कर रही थी.
इस बात की जानकारी स्तुति जूलियस को थी.

सहेली ने झांसे में लिया : स्तुति ने स्वाति को भरोसे में लिया कि उसकी सहेली ने पैसे देकर सिम्स हॉस्पिटल में नौकरी हासिल की है. इसके बाद स्तुति ने स्वाति को सिम्स हॉस्पिटल में डेंटल चिकित्सक के पद पर 15 लाख रुपए में नौकरी लगाने की बात कही. नौकरी के लिए स्तुति ने पहले 12 लाख मांगे. ज्वाइनिंग के बाद 3 लाख देने की बात कही. स्वाति साहू अपनी सहेली स्तुति के झांसे में आ गई.

आरोपी ने डॉक्टर बनकर लिया इंटरव्यू : स्वाति साहू ने नकद और बैंक अकाउंट के जरिए स्तुति जूलियस के पति अनिल जूलियस के खाते में ट्रांसफर किए. इसके बाद अनिल जूलियस ने स्वाति साहू को सिम्स हॉस्पिटल बुलाया. जहां पर अनिल ने फोन के माध्यम से डॉक्टर त्रिपाठी बनकर स्वाति का इंटरव्यू लिया.इंटरव्यू के बाद स्तुति ने स्वाति को कहा कि जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर आ जाएगा.

दिन बीते लेकिन नहीं आया ज्वाइनिंग लेटर : कई महीने बीतने के बाद जब स्वाति के पास ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया, तो उसने स्तुति से अपने पैसे मांगे.लेकिन स्तुति पैसे देने में आनाकानी करने लगी.इसके बाद स्वाति को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है.लिहाजा पैसे नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत हुई.पुलिस में शिकायत के बाद स्तुति जूलियस ने सरेंडर कर दिया.लेकिन पति अनिल फरार हो गया.जिस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा था.आखिरकार शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनिल को अरेस्ट किया गया.

भिलाई में पार्षद ने बीएसपी कर्मी से की ठगी, दूसरे की जमीन का किया सौदा, आरोपी गिरफ्तार
टेलीग्राम ग्रुप से तीस लाख की ठगी, दुर्ग रेंज साइबर थाना में जांच शुरु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.