ETV Bharat / state

महिला अचानक पूजा की थाली लेकर पहुंची थाने, उतारने लगी TI की आरती, जानें पूरा माजरा - rewa woman perform aarti of TI

रीवा कोतवाली थाने से एक गजब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां एक महिला अपने पति और बच्चों के साथ पहुंचकर थाने में टीआई की आरती उतारने लगी. बता दें शिकायत पर कार्रवाई न होने से महिला नाराज थी.

REWA WOMAN PERFORM AARTI OF TI
महिला अचानक पूजा की थाली लेकर पहुंची थाने, उतारने लगी TI की आरती, जानें पूरा माजरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 9:04 PM IST

महिला अचानक पूजा की थाली लेकर पहुंची थाने

रीवा। सिटी कोतवाली थाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अपने अपने पति और दो बच्चियों के साथ हाथ में आरती की थाली लेकर थाने पहुंची और थाना प्रभारी के कक्ष में बैठे सिटी कोतवाली टीआई जेपी पटेल की आरती उतारने लगी. इस दौरान वहां मौजूद महिला का पति बार-बार मोबाइल कैमरे के सामने लाड़ली बहनों का जिक्र करता दिखाई दे रहा है. महिला के आरती उतारने के बाद थाना प्रभारी नाराज हो गए और कैमरे के सामने पुलिस के पोल खोल रहे शख्स से खीचतानी करने लगे. इसके बाद घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर रहे सख्स का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया.

महिला ने उतारी थाना प्रभारी की आरती

महिला और दो बच्चे समेत थाने के अंदर प्रवेश करती है और सीधा थाना प्रभारी जेपी पटेल के कक्ष में दाखिल हो जाती है. महिला का पति महिला से थाना प्रभारी जेपी पटेल की आरती उतारने के लिए कहता है. जिसके बाद महिला ने थाना प्रभारी की आरती उतारी. तभी थाने में मौजूद अन्य पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच जाते है. महिला का पति ने लाड़ली बहनों की दुहाई देते हुए पुलिस पर करवाई न करने के आरोप लगाया है.

नाराज थाना प्रभारी ने महिला के पति से की खींचातानी

देखते ही देखते थाना प्रभारी अचानक नाराज हो गए और महिला के साथ थाने पहुंचे उसके पति को खीचते हुए बाहर का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही पूरे घटनाक्रम को मोबइल कैमरे में कैद कर रहे एक दूसरे सख्स का थाना प्रभारी जेपी पटेल ने मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया. तभी अचानक से रिकॉर्डिंग बंद हो जीती है. यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

शिकायत के बाद कार्रवाई न होने से नाराज थे पति-पत्नि

मामले पर जब सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जीपी पटेल से बात की गई तो, उन्होंने बताया 'अनुराधा सोनी अपने पति कुलदीप सोनी और दो छोटी बच्चियों के आलावा चार अन्य लोगों के साथ थाने पहुंची. मेरे कक्ष में प्रवेश कर आरती उतारने लगी. उसे रोका गया, लेकिन वह नही मानी. बीते दिसंबर माह 2023 में महिला खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने थाने आई थी. महिला ने नौकर के खिलाफ थाने में शिकायत की थी. महिला ने कहा था की उसके नौकर ने चांदी की समाग्री का गबन किया था.'

यहां पढ़ें...

FST की टीम ने बोलेरो से जब्त किए 10 लाख रुपए, चुनाव को लेकर विशेष टीम कर रही है गश्ती

बुरहानपुर में गरीबों का रैन बसेरा बना शराबियों का ठिकाना, चारों तरफ पड़ी रहती हैं दारू की बोतलें

थाना प्रभारी ने कहा-महिला ने लिखाई थी चांदी के गबन की शिकायत

थाना प्रभारी जेपी पटेल का कहना है की 'पुलिस ने जनवरी 2024 में FIR दर्ज की और आरोपी की तालाश करनी शूरु कर दी, लेकिन वह अब तक फरार है. जानकारी यह भी है की बीते दिन आरोपी की हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत भी हो चुकी है. आरोपी के गिरफ्तारी न होने के चलते नाराज कुलदीप सोनी और उसकी पत्नी अपनी दो बच्चियों के साथ थाने पहुंचे और बेज्जती करने के उद्देश्य से आरती उतारी और उसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

महिला अचानक पूजा की थाली लेकर पहुंची थाने

रीवा। सिटी कोतवाली थाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अपने अपने पति और दो बच्चियों के साथ हाथ में आरती की थाली लेकर थाने पहुंची और थाना प्रभारी के कक्ष में बैठे सिटी कोतवाली टीआई जेपी पटेल की आरती उतारने लगी. इस दौरान वहां मौजूद महिला का पति बार-बार मोबाइल कैमरे के सामने लाड़ली बहनों का जिक्र करता दिखाई दे रहा है. महिला के आरती उतारने के बाद थाना प्रभारी नाराज हो गए और कैमरे के सामने पुलिस के पोल खोल रहे शख्स से खीचतानी करने लगे. इसके बाद घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर रहे सख्स का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया.

महिला ने उतारी थाना प्रभारी की आरती

महिला और दो बच्चे समेत थाने के अंदर प्रवेश करती है और सीधा थाना प्रभारी जेपी पटेल के कक्ष में दाखिल हो जाती है. महिला का पति महिला से थाना प्रभारी जेपी पटेल की आरती उतारने के लिए कहता है. जिसके बाद महिला ने थाना प्रभारी की आरती उतारी. तभी थाने में मौजूद अन्य पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच जाते है. महिला का पति ने लाड़ली बहनों की दुहाई देते हुए पुलिस पर करवाई न करने के आरोप लगाया है.

नाराज थाना प्रभारी ने महिला के पति से की खींचातानी

देखते ही देखते थाना प्रभारी अचानक नाराज हो गए और महिला के साथ थाने पहुंचे उसके पति को खीचते हुए बाहर का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही पूरे घटनाक्रम को मोबइल कैमरे में कैद कर रहे एक दूसरे सख्स का थाना प्रभारी जेपी पटेल ने मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया. तभी अचानक से रिकॉर्डिंग बंद हो जीती है. यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

शिकायत के बाद कार्रवाई न होने से नाराज थे पति-पत्नि

मामले पर जब सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जीपी पटेल से बात की गई तो, उन्होंने बताया 'अनुराधा सोनी अपने पति कुलदीप सोनी और दो छोटी बच्चियों के आलावा चार अन्य लोगों के साथ थाने पहुंची. मेरे कक्ष में प्रवेश कर आरती उतारने लगी. उसे रोका गया, लेकिन वह नही मानी. बीते दिसंबर माह 2023 में महिला खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने थाने आई थी. महिला ने नौकर के खिलाफ थाने में शिकायत की थी. महिला ने कहा था की उसके नौकर ने चांदी की समाग्री का गबन किया था.'

यहां पढ़ें...

FST की टीम ने बोलेरो से जब्त किए 10 लाख रुपए, चुनाव को लेकर विशेष टीम कर रही है गश्ती

बुरहानपुर में गरीबों का रैन बसेरा बना शराबियों का ठिकाना, चारों तरफ पड़ी रहती हैं दारू की बोतलें

थाना प्रभारी ने कहा-महिला ने लिखाई थी चांदी के गबन की शिकायत

थाना प्रभारी जेपी पटेल का कहना है की 'पुलिस ने जनवरी 2024 में FIR दर्ज की और आरोपी की तालाश करनी शूरु कर दी, लेकिन वह अब तक फरार है. जानकारी यह भी है की बीते दिन आरोपी की हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत भी हो चुकी है. आरोपी के गिरफ्तारी न होने के चलते नाराज कुलदीप सोनी और उसकी पत्नी अपनी दो बच्चियों के साथ थाने पहुंचे और बेज्जती करने के उद्देश्य से आरती उतारी और उसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.