रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंगों ने एक महिला के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गांव के ही दबंग महिला की सरेआम पिटाई करते दिख रहे हैं और वहां पर मौजूद राजस्व विभाग के अधिकारी व अन्य लोग महिला की पिटाई का तमाशा देख रहे है. गांव के कुछ लोगों पर महिला ने आरोप लगाया कि वह उसकी जमीन में कब्जा करना चाहते हैं. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. इस मामले को लेकर पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, यह मामला रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र के अकौरी गांव का है. यहां पर रहने वाली महिला शैल कुमारी ने बताया कि ''गांव के रहने वाले गौतम परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है और गौतम परिवार उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है''. सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे राजस्व विभाग के आरआई और पटवारी शैल कुमारी की जमीन पर सीमांकन करने पहुंचे थे. तभी शैल कुमारी भी वहां पहुंच गई. पीड़िता के मुताबिक वह जैसे ही वहां पहुंची तो गौतम परिवार ने उसे वहां से हटने के लिए कहा और गाली गलौज करने लगे. जब विरोध किया तो उन्होने मुझे जमीन पर पटककर जमकर मारपीट की. इस दौरान घटना का वीडियो मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे पीड़िता के बच्चे को भी दबंगों ने दौड़ाया और बीच बचाव करने आई पीड़िता की मां पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई.
ये भी पढ़ें: तालिबानी सजा: रीवा में चोरी के शक में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप जाएगी रूह |
पीड़िता का कहना है कि उसकी जमीन का केस चल रहा है, इसके बावजूद भी गौतम परिवार मानने के लिए तैयार नहीं है और वह जबरन उसके जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पति की मानसिक स्थिती ठीक नहीं है और वह उसके साथ नहीं रहता है. इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की इसीलिए वह पुलिस अधीक्षक के पास आई है.
6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा, ''सोमवार को फरियादी आए थे. मामले में 6 आरोपी थे, जिनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. महिला के साथ मारपीट का वीडियो भी संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो को साक्ष्य में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जानकारी मिली है कि जमीन के संबंध में कुछ विवाद चल रहा था, जिसके चलते विवाद उपजा और यह घटना क्रम हुआ था. मामले में जिसने भी गलत किया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''