ETV Bharat / state

'पति को टपकाओ तो मैं तुमसे कर लूंगी निकाह', पत्नी ने आशिक के सामने रखी शर्त और हो गया खतरनाक कांड - Rewa Murder attempt case solve - REWA MURDER ATTEMPT CASE SOLVE

रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में कार बजार के संचालक पर गोली चलाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि पीड़ित की पत्नी और उसका आशिक निकला. जानिये आखिर क्यों महिला ने अपने पति को मारने की साजिश रची थी.

Rewa Murder attempt case solve
पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 7:01 AM IST

रीवा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बीते दिनो शहर के जानें माने कार बजार के संचालक पर हुए कातिलाने हमले के आरोपी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने घटना का खुलासा किया है. बीते दिनों रात में केके कार बाजार के संचालक कादिर हुसैन अपनी दुकान बंद करके घर के लिए निकला था, तभी पल्सर बाइक से आए दो बदमाशों ने उसकी कार का पीछा कर उस पिस्टल से उसे गोली मार दी थी. गनीमत थी पिस्टल से निकली गोली सीधा उसके हाथ के हथेली में जा लगी और वह घायल हो गया. मामले पर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं. घटना का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि घायल की पत्नि और उसका आशिक है.

पुलिस ने किया हत्या के प्रयास मामले का खुलासा (ETV Bharat)

कार चालक पर हुई थी पिस्टल से फायरिंग
घटना 23 जुलाई की रात तकरीबन 9 बजे की है. रीवा शहर के जाने माने केके कार बजार के संचालक कादिर हुसैन अपनी दुकान बंद करके अपनी टोयोटा कार में सवार होकर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित घोघर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दरमियान जब वह खुटेही मस्जिद के समीप पहुंचे तो पल्सर बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार का पीछा किया और कार को ओवर टेक करते हुए बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पिस्टल निकाली और कनपटी में तानकर फायरिंग कर दी. लेकिन पिस्टल से निकली गोली सीधा कादिर हुसैन के हाथ के हथेली में जा लगी और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस के गिरफ्त में आया मास्टर माइंड
बीच बाजार पर गोली चलने जी घटना से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची और वारदात की तफ्दीश में जुट गई. पुलिस ने सारे सुराग जुटाए और पूछताछ शुरु की. इसी दौरान कादिर हुसैन पर जानलेवा हमला करवाने वाले सख्स की जानकारी मिल गई. पुलिस ने घायल कादिर हुसैन की पत्नि, गोली मारने वाले सख्स और बाइक में सवार एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू तो घायल पर जानलेवा हमला करने का खुलासा हो गया.

पत्नि ने रची थी पति की हत्या की साजिश
एसपी विवेक सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जाकिर हुसैन पर कातिलाना हमला करवाने वाला मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी सकीना बेगम ही थी. पति कादिर हुसैन और उसकी पत्नी के बीच अनबन थी इसके आलावा कादिर अपनी रिश्ते की भतीजी संग निकाह करने की फिराक में था. इसी बात से कादिर की पत्नी काफी खफा थी. उसने अपने पति को जान से मारने की योजना बनाई और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी अपने आशिक को पति का कत्ल करने के इस शर्त पर सुपारी दी की तुम मेरे पति को मार दो इसके बदले मैं तुमसे निकाह कर लूंगी.

Also Read:

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, हत्या कर बताया हार्ट अटैक से हुई मौत

ब्रेकअप की सजा मौत! चारों तरफ बिखरा था सामान, लड़की घर में मिली बेजान

'बीवी और उसके आशिक का मर्डर करके आया हूं', खूनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा कातिल पति, पुलिस भी सन्न

पत्नी ने आशिक से रखी शर्त और दे दी सुपारी
इस शर्त को सुनकर आशिक रेहान राजी हो गया और घटना दिनांक को उसने एक नाबालिग के साथ मिलकर कादिर को जान से मारने के योजना तैयार की. हेलमेट पहनकर रेहान पल्सर बाइक पर सवार हुआ और नाबालिग का चेहरा नकाब से ढक दिया. इसके बाद वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी रेहान कादिर हुसैन को जान से मारने के इरादे से निकल पड़ा उसने कादिर का पीछा किया और पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी. पिस्टल से निकली गोली कादिर के हाथ की हथेली में लगी और घायल हो गया और उसकी जान बाल बाल बच गई. इसके बाद इलाज के लिए घायल कादिर को इलाज के लिए अस्पतल ले जाया गया.

BNS के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए BNS की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज करते हुए कादिर हुसैन की पत्नी सकीना बेगम, उसके आशिक रेहान खान और नाबालिग को रिमांड में लिया है. मामले पर पुलिस ने BNS के तहत धारा 61 बढ़ाई है. बताया गया की आरोपी रेहान खान के विरुद्ध पहले से भी कई गंभीर अपराध दर्ज हैं.

रीवा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बीते दिनो शहर के जानें माने कार बजार के संचालक पर हुए कातिलाने हमले के आरोपी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने घटना का खुलासा किया है. बीते दिनों रात में केके कार बाजार के संचालक कादिर हुसैन अपनी दुकान बंद करके घर के लिए निकला था, तभी पल्सर बाइक से आए दो बदमाशों ने उसकी कार का पीछा कर उस पिस्टल से उसे गोली मार दी थी. गनीमत थी पिस्टल से निकली गोली सीधा उसके हाथ के हथेली में जा लगी और वह घायल हो गया. मामले पर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं. घटना का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि घायल की पत्नि और उसका आशिक है.

पुलिस ने किया हत्या के प्रयास मामले का खुलासा (ETV Bharat)

कार चालक पर हुई थी पिस्टल से फायरिंग
घटना 23 जुलाई की रात तकरीबन 9 बजे की है. रीवा शहर के जाने माने केके कार बजार के संचालक कादिर हुसैन अपनी दुकान बंद करके अपनी टोयोटा कार में सवार होकर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित घोघर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दरमियान जब वह खुटेही मस्जिद के समीप पहुंचे तो पल्सर बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार का पीछा किया और कार को ओवर टेक करते हुए बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पिस्टल निकाली और कनपटी में तानकर फायरिंग कर दी. लेकिन पिस्टल से निकली गोली सीधा कादिर हुसैन के हाथ के हथेली में जा लगी और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस के गिरफ्त में आया मास्टर माइंड
बीच बाजार पर गोली चलने जी घटना से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची और वारदात की तफ्दीश में जुट गई. पुलिस ने सारे सुराग जुटाए और पूछताछ शुरु की. इसी दौरान कादिर हुसैन पर जानलेवा हमला करवाने वाले सख्स की जानकारी मिल गई. पुलिस ने घायल कादिर हुसैन की पत्नि, गोली मारने वाले सख्स और बाइक में सवार एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू तो घायल पर जानलेवा हमला करने का खुलासा हो गया.

पत्नि ने रची थी पति की हत्या की साजिश
एसपी विवेक सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जाकिर हुसैन पर कातिलाना हमला करवाने वाला मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी सकीना बेगम ही थी. पति कादिर हुसैन और उसकी पत्नी के बीच अनबन थी इसके आलावा कादिर अपनी रिश्ते की भतीजी संग निकाह करने की फिराक में था. इसी बात से कादिर की पत्नी काफी खफा थी. उसने अपने पति को जान से मारने की योजना बनाई और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी अपने आशिक को पति का कत्ल करने के इस शर्त पर सुपारी दी की तुम मेरे पति को मार दो इसके बदले मैं तुमसे निकाह कर लूंगी.

Also Read:

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, हत्या कर बताया हार्ट अटैक से हुई मौत

ब्रेकअप की सजा मौत! चारों तरफ बिखरा था सामान, लड़की घर में मिली बेजान

'बीवी और उसके आशिक का मर्डर करके आया हूं', खूनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा कातिल पति, पुलिस भी सन्न

पत्नी ने आशिक से रखी शर्त और दे दी सुपारी
इस शर्त को सुनकर आशिक रेहान राजी हो गया और घटना दिनांक को उसने एक नाबालिग के साथ मिलकर कादिर को जान से मारने के योजना तैयार की. हेलमेट पहनकर रेहान पल्सर बाइक पर सवार हुआ और नाबालिग का चेहरा नकाब से ढक दिया. इसके बाद वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी रेहान कादिर हुसैन को जान से मारने के इरादे से निकल पड़ा उसने कादिर का पीछा किया और पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी. पिस्टल से निकली गोली कादिर के हाथ की हथेली में लगी और घायल हो गया और उसकी जान बाल बाल बच गई. इसके बाद इलाज के लिए घायल कादिर को इलाज के लिए अस्पतल ले जाया गया.

BNS के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए BNS की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज करते हुए कादिर हुसैन की पत्नी सकीना बेगम, उसके आशिक रेहान खान और नाबालिग को रिमांड में लिया है. मामले पर पुलिस ने BNS के तहत धारा 61 बढ़ाई है. बताया गया की आरोपी रेहान खान के विरुद्ध पहले से भी कई गंभीर अपराध दर्ज हैं.

Last Updated : Jul 29, 2024, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.