रीवा। चुनाव नजदीक आते ही निर्वाचन आयोग वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिऐ अक्सर नए नए प्रयोग करता है. अगामी 26 अप्रैल को रीवा में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. जिला निर्वाचन आधिकारी और चुनावी दल वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक प्रयास रीवा नगर निगम की कमिश्नर संस्कृति जैन ने किया है. IAS संस्कृती जैन ने रीवा व्यापारी संघ के लोगों से मिलकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की है, जिससे अब वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी भी हो सकती है.
नगर निगम कमिश्नर और व्यापारी संघ की अनूठी पहल
नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन और व्यपारियों ने मिलकर एक नई पहल "वोट फॉर ऑफर" स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति वोट डालने के बाद दुकानदार को स्याही लगी उंगली दिखायेगा तो उसे किसी भी समाग्री की खरीदारी में कुछ प्रतिशत तक की छूट मिल जाएगी. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए लोग बड़ी तादात में अपने घरों से बाहर निकलेंगे और मतदान केन्द्र में जाकर अपना अमूल्य वोट डालेंगे.
ऑफर 26 से 30 अप्रैल तक सीमित
इस योजना के तहत छूट पाने के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई है और साथ ही कुछ दुकानें भी चिन्हित की गई हैं. बकायदा उन दुकानों के बाहर पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं जहां पर यह ऑफर मान्य होंगे. यह ऑफर केवल वोटिंग प्रक्रिया के दौरान ही यानी की 26 से 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे. वहीं मीडिया से बात करते हुऐ नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने बताया कि 20 अप्रैल को स्वामी विवेकानंद पार्क में मतदाता जागरूकता के तहत संगीत उत्सव का अयोजन किया गया है. उन्होंने रीवा वासियों को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है. जहां कार्यक्रम के दौरान विशेष उपहार के साथ ही मतदान के दिन दिए जाने वालें छूट और और उपहार के कूपन की जानकारी दी जाएगी.
यहां पढ़ें... शिवराज का नया प्लान: लाड़ली बहनों को बनाएंगे लखपति, राहुल गांधी के लिए BJP बैन करेगी ये खास भाषा |
व्यापारी संग के अध्यक्ष दे रहें एक केक के साथ एक केक मुफ्त
वहीं, रीवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश काली ने बताया कि उनकी केक बनाने की एक बेकरी है. इस ऑफर के तहत वह भी 26 से 30 अप्रैल तक स्कीम चलाएंगे. मतदान करने वाले लोग अपनी उंगली पर स्याही वाला निशान दिखाकर एक केक के साथ एक केक फ्री ले सकते हैं.