ETV Bharat / state

रीवा में ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवार ने युवती को पीछे से मारी टक्कर, सिर व पैर में चोटें - Rewa Road Accident - REWA ROAD ACCIDENT

रीवा शहर में लिपनिया पुल के समीप बाइक सवार युवकों ने एक युवती को टक्कर मार दी. युवती लड़खड़ा कर सड़क पर गिर गई. उसके सिर व पैर में चोट आई हैं. ये घटनाक्रम CCTV में कैद हो गया. पुलिस ने बाइक सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

Rewa Road Accident
बाइक सवार ने युवती को पीछे से मारी टक्कर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 12:06 PM IST

रीवा। मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास शहर के निपनिया मोहल्ले की रहने वाली पलक साहू अपनी सहेली के साथ घर से पार्लर जाने के लिए निकली. जैसे ही वह लिपानिया पुल के पार मोड़ के समीप पहुंची, तभी पीछे की ओर बाइक पर सवार 3 लड़के आए. बाइक की टक्कर से युवती के चेहरे पर चोट आई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवती को रोड से उठाया. लोगों को आते देख बाइक सवार मौके से भाग निकले.

बाइक की टक्कर से युवती के चेहरे पर चोटें (ETV BHARAT)

सड़क हादसा सीसीटीवी में हुआ कैद

इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने युवती के साथ थाने पहुंचकर बाइक सवार युवकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई. वहीं, घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमे तीन बाइक सावर युवक युवती को पीछे टक्कर मारते दिख रहे हैं. इस दौरान युवती सड़क पर गिर गई. CCTV फुटेज के आधार पर बाइक सवार युवकों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस की टीम युवकों की तलाश के लिए भेजी गई है. जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Rewa Road Accident
बाइक की टक्कर से युवती सड़क पर गिरी (ETV BHARAT)

ALSO READ:

जबलपुर में तेज रफ्तार वैन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

रतलाम में भीषण हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 5 श्रमिकों की हालत गंभीर

युवती ने कहा-बाइक सवार युवकों को मिले सजा

हादसे का शिकार हुई युवती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अपनी सहेली के साथ घर से पार्लर जाने के लिए निकली थी. तभी रास्ते में पीछे की ओर से आए तीन बाइक सवार युवकों ने उसे टक्कर मार दी. उसके चेहरे और पैर में चोट आई है. वह बाइक सवार युवकों को नहीं पहचानती. युवती का कहना है कि बाइक सवार एक्सिडेंट के बाद भाग गए, उन्हें रुकना चाहिए था. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, थाना प्रभारी जेपी पटेल का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

रीवा। मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास शहर के निपनिया मोहल्ले की रहने वाली पलक साहू अपनी सहेली के साथ घर से पार्लर जाने के लिए निकली. जैसे ही वह लिपानिया पुल के पार मोड़ के समीप पहुंची, तभी पीछे की ओर बाइक पर सवार 3 लड़के आए. बाइक की टक्कर से युवती के चेहरे पर चोट आई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवती को रोड से उठाया. लोगों को आते देख बाइक सवार मौके से भाग निकले.

बाइक की टक्कर से युवती के चेहरे पर चोटें (ETV BHARAT)

सड़क हादसा सीसीटीवी में हुआ कैद

इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने युवती के साथ थाने पहुंचकर बाइक सवार युवकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई. वहीं, घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमे तीन बाइक सावर युवक युवती को पीछे टक्कर मारते दिख रहे हैं. इस दौरान युवती सड़क पर गिर गई. CCTV फुटेज के आधार पर बाइक सवार युवकों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस की टीम युवकों की तलाश के लिए भेजी गई है. जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Rewa Road Accident
बाइक की टक्कर से युवती सड़क पर गिरी (ETV BHARAT)

ALSO READ:

जबलपुर में तेज रफ्तार वैन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

रतलाम में भीषण हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 5 श्रमिकों की हालत गंभीर

युवती ने कहा-बाइक सवार युवकों को मिले सजा

हादसे का शिकार हुई युवती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अपनी सहेली के साथ घर से पार्लर जाने के लिए निकली थी. तभी रास्ते में पीछे की ओर से आए तीन बाइक सवार युवकों ने उसे टक्कर मार दी. उसके चेहरे और पैर में चोट आई है. वह बाइक सवार युवकों को नहीं पहचानती. युवती का कहना है कि बाइक सवार एक्सिडेंट के बाद भाग गए, उन्हें रुकना चाहिए था. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, थाना प्रभारी जेपी पटेल का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.