ETV Bharat / state

रीवा के फौजी ने औरतों को बटोरा, पैरों पर खड़ा कर खटाखट पैसे बनाने की ट्रेनिंग देने लगा, गजब मामला - Rewa Retired Army Man Startup

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 8:59 PM IST

कहते हैं यदि में मन में इच्छाशक्ति हो तो हर काम मुमकिन हो सकता है. फौज से रिटायर्ड होने वाले रीवा के योगेश तिवारी का ये जुनून ही है कि उन्होंने अपने गांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है और उनके लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर की शुरूआत की है.

REWA RETIRED ARMY MAN STARTUP
योगेश ने शुरू किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र (ETV Bharat)

रीवा। देश की सेवा करने के बाद विंध्य का एक सपूत अब अब समाज सेवा करने में जुट गए हैं. भारतीय सेना में पदस्थ योगेश कुमार तिवारी बीते 6 माह पहले ही रिटायर्ड हुए हैं. अपने गांव मलपार में वापस लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में जुट गए है. गांव की महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने के लिए योगेश ने निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर की शुरआत की है.

महिलाएं और बेटियों बन रहीं आत्मनिर्भर (ETV Bharat)

6 माह पहले ही रिटायर्ड हुए हैं योगेश

रीवा की माटी में जन्मे योगेश कुमार तिवारी त्योंथर तहसील क्षेत्र के मलपार गांव के निवासी हैं. योगेश तिवारी ने भारतीय सेना में रहकर 21 साल 4 महीने देश की सेवा की. सेवाकाल के दौरान योगेश ने देश के कई खतरनाक इलाको में अपनी सेवाएं दी और कई खतरनाक आतंकी हमलों के दौरान चलाए गए ऑपरेशन में भी अपनी अहम भूमिका निभाई. बीते 6 माह पूर्व ही आर्मी जवान योगेश तिवारी देश की सेवा करते हुए भारतीय सेना से सेवा निवृत्त हुए हैं.

Retired soldier Yogesh Kumar Tiwari
रीवा में रिटायर्ड फौजी का जज्बा (ETV Bharat)

योगेश ने शुरू किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

मन में देश भक्ति जनसेवा का सपना संजोए योगेश ने गांव वापस आने के बाद महिला सशक्तिकरण की ओर अपने कदम बढ़ाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर वाले सपने को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभानी शुरू कर दी है. योगेश ने मलपार गांव में महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है. निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर में लगभग 40 से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं.

Startup for women make self reliant
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने शुरू किया सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर (ETV Bharat)

महिलाएं और बेटियों बन रहीं आत्मनिर्भर

पूर्व सैनिक योगेश कुमार तिवारी द्वारा मलपार गांव में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने के बाद सिलाई सीखने वाली महिलाओं और बेटियों को सिलाई मशीन के साथ ही प्रशिक्षण के लिए कपड़े और कैंची के साथ ही जरूरी चीजों की व्यवस्था भी खुद करते हैं. योगेश तिवारी की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.

Start Free Sewing Training Center
गांव की महिलाओं और बेटियों को बना रहे आत्मनिर्भर (ETV Bharat)

'उम्मीद की किरण जागी'

सिलाई सीखने पहुंच रहीं अनिता मांझी बताती हैं कि "कई सालों से सिलाई, कढ़ाई सीखने की इच्छा थी पर गांव में इसकी व्यवस्था नहीं थी, साथ ही आर्थिक रूप से हम सब मजबूत नहीं थे क्योंकि ज्यादातर सिलाई प्रशिक्षण सेंटर त्योंथर और चाकघाट में संचालित थे जो की 5 से 10 किमी की दूरी पर थे लेकिन गांव में अब एक उम्मीद की किरण जागी है."

ये भी पढ़ें:

गजब! 67 की उम्र में युवाओं वाला जज्बा, रक्तदान में लगाया शतक, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

12th पास करने के बाद समझ नहीं आ रहा क्या करें? तो निशुल्क ट्रेनिंग लेकर बनें आईटी इंजीनियर और सॉफ्टवेयर डेवलपर

'सपना हो रहा साकार'

रिटायर्ड सैनिक योगेश तिवारी ने बताया कि "ड्यूटी के दौरान जब मैं छुट्टी लेकर गांव आता था तब गांव की महिलाओं और बेटियों को परेशान देखता था कि वह शिक्षा तो जरूर हासिल कर लेती थीं लेकिन उनके हाथों में कोई हुनर नहीं था. उसी समय मन में ठान लिया था कि जब सेवानिवृत होकर गांव वापस लौटूंगा तो गांव में ही महिलाओं और बेटियों के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोलूंगा और अब अपने सपने को साकार होते देख रहा हूं. आसपास के गांव के लिए भी एक और सेंटर खोलने की तैयारी कर ली है."

रीवा। देश की सेवा करने के बाद विंध्य का एक सपूत अब अब समाज सेवा करने में जुट गए हैं. भारतीय सेना में पदस्थ योगेश कुमार तिवारी बीते 6 माह पहले ही रिटायर्ड हुए हैं. अपने गांव मलपार में वापस लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में जुट गए है. गांव की महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने के लिए योगेश ने निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर की शुरआत की है.

महिलाएं और बेटियों बन रहीं आत्मनिर्भर (ETV Bharat)

6 माह पहले ही रिटायर्ड हुए हैं योगेश

रीवा की माटी में जन्मे योगेश कुमार तिवारी त्योंथर तहसील क्षेत्र के मलपार गांव के निवासी हैं. योगेश तिवारी ने भारतीय सेना में रहकर 21 साल 4 महीने देश की सेवा की. सेवाकाल के दौरान योगेश ने देश के कई खतरनाक इलाको में अपनी सेवाएं दी और कई खतरनाक आतंकी हमलों के दौरान चलाए गए ऑपरेशन में भी अपनी अहम भूमिका निभाई. बीते 6 माह पूर्व ही आर्मी जवान योगेश तिवारी देश की सेवा करते हुए भारतीय सेना से सेवा निवृत्त हुए हैं.

Retired soldier Yogesh Kumar Tiwari
रीवा में रिटायर्ड फौजी का जज्बा (ETV Bharat)

योगेश ने शुरू किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

मन में देश भक्ति जनसेवा का सपना संजोए योगेश ने गांव वापस आने के बाद महिला सशक्तिकरण की ओर अपने कदम बढ़ाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर वाले सपने को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभानी शुरू कर दी है. योगेश ने मलपार गांव में महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है. निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर में लगभग 40 से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं.

Startup for women make self reliant
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने शुरू किया सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर (ETV Bharat)

महिलाएं और बेटियों बन रहीं आत्मनिर्भर

पूर्व सैनिक योगेश कुमार तिवारी द्वारा मलपार गांव में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने के बाद सिलाई सीखने वाली महिलाओं और बेटियों को सिलाई मशीन के साथ ही प्रशिक्षण के लिए कपड़े और कैंची के साथ ही जरूरी चीजों की व्यवस्था भी खुद करते हैं. योगेश तिवारी की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.

Start Free Sewing Training Center
गांव की महिलाओं और बेटियों को बना रहे आत्मनिर्भर (ETV Bharat)

'उम्मीद की किरण जागी'

सिलाई सीखने पहुंच रहीं अनिता मांझी बताती हैं कि "कई सालों से सिलाई, कढ़ाई सीखने की इच्छा थी पर गांव में इसकी व्यवस्था नहीं थी, साथ ही आर्थिक रूप से हम सब मजबूत नहीं थे क्योंकि ज्यादातर सिलाई प्रशिक्षण सेंटर त्योंथर और चाकघाट में संचालित थे जो की 5 से 10 किमी की दूरी पर थे लेकिन गांव में अब एक उम्मीद की किरण जागी है."

ये भी पढ़ें:

गजब! 67 की उम्र में युवाओं वाला जज्बा, रक्तदान में लगाया शतक, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

12th पास करने के बाद समझ नहीं आ रहा क्या करें? तो निशुल्क ट्रेनिंग लेकर बनें आईटी इंजीनियर और सॉफ्टवेयर डेवलपर

'सपना हो रहा साकार'

रिटायर्ड सैनिक योगेश तिवारी ने बताया कि "ड्यूटी के दौरान जब मैं छुट्टी लेकर गांव आता था तब गांव की महिलाओं और बेटियों को परेशान देखता था कि वह शिक्षा तो जरूर हासिल कर लेती थीं लेकिन उनके हाथों में कोई हुनर नहीं था. उसी समय मन में ठान लिया था कि जब सेवानिवृत होकर गांव वापस लौटूंगा तो गांव में ही महिलाओं और बेटियों के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोलूंगा और अब अपने सपने को साकार होते देख रहा हूं. आसपास के गांव के लिए भी एक और सेंटर खोलने की तैयारी कर ली है."

Last Updated : Jun 23, 2024, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.