रीवा। चोरहटा थाना पुलिस ने बीते 8 माह से फरार चल रहे शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने शातिर ठग को छत्तीसगढ के चिरमिरी से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने परिचितों को ही ठगी का शिकार बनाया. आरोपी ने परिचितों से मोटी रकम लेकर शेयर मार्केट के जरिए डबल व ट्रिपल करने का लालच देकर फंसाया. ठगी की राशि से आरोपी दुबई और बैंकाक में अय्याशी करता था. आरोपी ने 28 लाख की एक कार भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
रीवा पुलिस ने छत्तीसगढ़ में दबिश देकर किया गिरफ्तार
दरअसल, बीते दिनों चोराहटा थाना में पहुंचे 5 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि नृपेंद्र तिवारी नाम के एक शख्स ने शेयर मार्केट के जरिए पैसा डबल करने का लालच देकर उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की है. ठगी की रकम लेकर वह पिछले 8 महीने से फरार है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि शातिर ठग 5 लोगों से तकरीबन 50 लाख की रकम लेकर फरार है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नृपेंद्र तिवारी की तलाश शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को शातिर ठग नृपेंद्र तिवारी की लोकेशन प्राप्त हुई. पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ के लिए रवाना हुई और आरोपी नृपेंद्र तिवारी को छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से दबोच लिया.
ALSO READ : खुद को गुजरात का बड़ा व्यापारी बताकर गेहूं विक्रेता से ठगे 39 लाख, एक माह बाद आए गिरफ्त में |
दुबई व बैंकाक में करता था अय्याशी
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. जांच में पता चला है कि अब पीड़ितों की संख्या 5 नहीं बल्कि 11 है. ठगी की रकम 50 लाख से बढ़कर 1 करोड़ पार कर गई. आरोपी महज 11वीं पास और उसने कई लोगों को ठगा है. आरोपी रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित खैरी गांव का निवासी है. ठगी की गए रकम से वह दुबई और बैंकाक में अय्याशी करता था. इसके आलावा वह दिल्ली और मुंबई भी जाता था और आलीशान होटलों में ठहर कर ऐश करता था. इस मामले में चौराहटा थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत का कहना है "आरोपी के विरुद्ध 420 के अलावा अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई पैसे डबल करने का झांसा देता है तो सावधान रहें."