ETV Bharat / state

रीवा में शादी की खुशियां मातम में बदली, हाथ की मेंहदी का रंग उड़ने से पहले उजड़ा दुल्हन का सुहाग - Rewa Newly Married Men Died

रीवा जिले में हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों में एक सेना का जवान था, जिसकी 21 अप्रैल को शादी हुई थी. खुशियों के घर में मातम छा गया. हाथ की मेंहदी का रंग उड़ने से पहले दुल्हन का सुहाग उजड़ गया.

NEWLY MARRIED GROOM ACCIDENT REWA
रीवा में शादी की खुशियां मातम में बदली
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 9:58 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 10:31 PM IST

रीवा में बुलेट सूखी नहर में गिरने से दो युवकों की मौत

रीवा। जिले के सेमारिया थाना क्षेत्र से मन को झकझोर देने वाली एक घटना समाने आई है. जहां शादी की खुशियां चंद दिनों के भीतर ही मातम में बदल गईं. 29 अप्रैल को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक सेना का जवान था और उसकी 21 अप्रैल को शादी हुई थी. बीती रात को रीवा से घर लौटते समय ये दर्दनाक हादसा हुआ. बुलेट सवार युवक अनियंत्रित होने की वजह से सूखे नहर में जा गिरा. हादसे में सेना के जवान और उसके दोस्त की दर्दनात मौत हो गई. युवक के मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. दुल्हन के हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी होगी तभी वो विधवा हो गई.

21 अप्रैल को हुई थी शादी

मामला रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र का है. सेमरिया के बमनी गांव में रहने वाला 29 वर्षीय ब्रज किशोर साकेत सेना का जवान है. बीते कुछ माह पहले उसकी शादी सतना जिले में वंदना साकेत के साथ तय हुई थी. शादी के लिए ब्रज किशोर 28 दिनों की छुट्टियां लेकर अपने गांव बमनी आया हुआ था. शादी की तैयारियां शुरु हुई और 21 अप्रैल को बमनी गांव से सतना जिले के लिए बारात रवाना हुई. बड़े धूमधाम से बारात सतना पहुंची और रस्मो रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ. दूसरे दिन विदा हुई वंदना अपने ससुराल पहुंची. पूरा घर शादी की खुशियों में डूबा हुआ था, लेकिन शादी के 8 दिन बाद एक बड़ी अनहोनी हो गई. जिससे खुशियों वाले घर में मातम पसर गया.

बुलेट अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी

ब्रज किशोर साकेत, सुसराल की ओर से उपहार में मिली बुलेट से एक दोस्त के साथ 29 अप्रैल को किसी काम के सिलसिले से रीवा गया था. रात को अपने दोस्त के साथ बाईक से वापस घर लौट रहा था. रात के करीब 9:30 बजे रास्ते में अचानक एक नहर के पास बुलेट से उसका नियंत्रण छूट गया और वह सूखे नहर में जा गिरी. हादसे में ब्रज किशोर और उसका दोस्त विपिन पाण्डेय (23) गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले भेजा. जहां डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:

सीधी की सोन नदी में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे, घंटों की खोजबीन के बाद नहीं चला पता

रीवा से दो चचेरी बहनें लापता, सुबह कॉलेज के लिए निकली, शाम तक नहीं लौटी, अपरहण की आशंका

मेंहदी का रंग छूटने से पहले उजड़ा दुल्हन का संसार

सेना का जवान ब्रज किशोर साकेत पश्चिम बंगाल में बाग डोगरा रेजिमेंट के मेडिकल डिपार्टमेंट में नियुक्त था. ब्रज किशोर की शादी बीते 21 अप्रैल को सतना जिले में वंदना साकेत के साथ हुई थी. पूरा परिवार शादी की खुशियों से अभी बाहर नहीं निकला था, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था. सड़क हादसे में ब्रज किशोर और उसके दोस्त की मौत हो गई. परिवार में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. इधर वंदना के हाथों में लगी मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही उसके मांग का सिंदूर उजड़ गया.

रीवा में बुलेट सूखी नहर में गिरने से दो युवकों की मौत

रीवा। जिले के सेमारिया थाना क्षेत्र से मन को झकझोर देने वाली एक घटना समाने आई है. जहां शादी की खुशियां चंद दिनों के भीतर ही मातम में बदल गईं. 29 अप्रैल को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक सेना का जवान था और उसकी 21 अप्रैल को शादी हुई थी. बीती रात को रीवा से घर लौटते समय ये दर्दनाक हादसा हुआ. बुलेट सवार युवक अनियंत्रित होने की वजह से सूखे नहर में जा गिरा. हादसे में सेना के जवान और उसके दोस्त की दर्दनात मौत हो गई. युवक के मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. दुल्हन के हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी होगी तभी वो विधवा हो गई.

21 अप्रैल को हुई थी शादी

मामला रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र का है. सेमरिया के बमनी गांव में रहने वाला 29 वर्षीय ब्रज किशोर साकेत सेना का जवान है. बीते कुछ माह पहले उसकी शादी सतना जिले में वंदना साकेत के साथ तय हुई थी. शादी के लिए ब्रज किशोर 28 दिनों की छुट्टियां लेकर अपने गांव बमनी आया हुआ था. शादी की तैयारियां शुरु हुई और 21 अप्रैल को बमनी गांव से सतना जिले के लिए बारात रवाना हुई. बड़े धूमधाम से बारात सतना पहुंची और रस्मो रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ. दूसरे दिन विदा हुई वंदना अपने ससुराल पहुंची. पूरा घर शादी की खुशियों में डूबा हुआ था, लेकिन शादी के 8 दिन बाद एक बड़ी अनहोनी हो गई. जिससे खुशियों वाले घर में मातम पसर गया.

बुलेट अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी

ब्रज किशोर साकेत, सुसराल की ओर से उपहार में मिली बुलेट से एक दोस्त के साथ 29 अप्रैल को किसी काम के सिलसिले से रीवा गया था. रात को अपने दोस्त के साथ बाईक से वापस घर लौट रहा था. रात के करीब 9:30 बजे रास्ते में अचानक एक नहर के पास बुलेट से उसका नियंत्रण छूट गया और वह सूखे नहर में जा गिरी. हादसे में ब्रज किशोर और उसका दोस्त विपिन पाण्डेय (23) गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले भेजा. जहां डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:

सीधी की सोन नदी में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे, घंटों की खोजबीन के बाद नहीं चला पता

रीवा से दो चचेरी बहनें लापता, सुबह कॉलेज के लिए निकली, शाम तक नहीं लौटी, अपरहण की आशंका

मेंहदी का रंग छूटने से पहले उजड़ा दुल्हन का संसार

सेना का जवान ब्रज किशोर साकेत पश्चिम बंगाल में बाग डोगरा रेजिमेंट के मेडिकल डिपार्टमेंट में नियुक्त था. ब्रज किशोर की शादी बीते 21 अप्रैल को सतना जिले में वंदना साकेत के साथ हुई थी. पूरा परिवार शादी की खुशियों से अभी बाहर नहीं निकला था, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था. सड़क हादसे में ब्रज किशोर और उसके दोस्त की मौत हो गई. परिवार में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. इधर वंदना के हाथों में लगी मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही उसके मांग का सिंदूर उजड़ गया.

Last Updated : Apr 30, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.