रीवा: शहर में अतिक्रमण खाली कराने गई नगर निगम की उड़न दस्ता टीम ने विरोध करने पर एक ठेलेवाले को उठा कर पटक दिया. नगर निगम ने सड़क पर अतिक्रमण कर फलों का ठेला लगा रहे युवक का ठेला जब्त कर लिया था. युवक इसका विरोध कर रहा था और बार-बार निगम की गाड़ी पर चढ़े जा रहा था. अतिक्रमण रोधी टीम ने पुलिस को बुलाकर युवक को सौंप दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अतिक्रमण रोधी प्रभारी ने सफाई दी है.
उड़न दस्ता ने ठेलेवाले को जमीन पर पटका
दरअसल, शनिवार को रीवा नगर निगम की उड़न दस्ता टीम सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए निकली थी. शहर के सिरमौर चौराहे के फ्लाई ओवर के नीचे कई दुकानदार फलों और सब्जियों का ठेला लगाते हैं. फल का ठेला लगाने वाले संजीव गुप्ता के ठेले पर कार्रवाई करते हुए कर्मचारियों ने उठाकर नगर निगम की गाड़ी में रख लिया. दुकानदार इसका विरोध करने लगा और वह जबरन निगम की गाड़ी में घुसने लगा. बार-बार मना करने के बाद भी नहीं मानने पर निगम के एक कर्मचारी ने उसको गाड़ी से उठाकर नीचे पटक दिया. इसके बाद उड़नदस्ते ने पुलिस को फोन करके मामले की सूचना दी.
विरोध करने वाले युवक को पुलिस लाई थाने
मामले पर अमहिया थाना प्रभारी विजय सिंह का कहना है कि, "नगर निगम की उड़न दस्ता टीम कार्रवाई करने शहर के सिरमौर चौराहे पर पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान एक ठेला संचालक ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट की. शिकायत मिलने पर ठेला संचालक के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धारा के तहत करवाई करते हुए उसे थाने लाया गया है."
ठेला व्यापारी की पत्नि ने लगाया आरोप
कार्रवाई का विरोध कर रहे संजीव गुप्ता की पत्नि का कहना है कि, "कार्रवाई के नाम पर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी आए दिन उन्हें प्रताड़ित करते हैं. कभी सारा सामान इधर-उधर फेंक देते हैं, तो कभी ठेला ही उठा ले जाते हैं. हम जीवन यापन करने के लिए सड़क के किनारे फलों का ठेला लगाते हैं. लेकिन कार्रवाई के नाम पर हमें प्रताड़ित किया जाता है. यहां इतने ठेले वाले हैं लेकिन हमारा ही ठेला जब्त किया जाता है."
मामले पर अतिक्रमण प्रभारी ने दी सफाई
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी सुखेंद्र चतुर्वेदी ने सफाई दी है. उनका कहना है कि, "सभी फल व सब्जी विक्रेता ठेला संचालकों के लिए निर्धारित स्थान तय किया गया है. इसके बावजूद ठेले वाले ओवर ब्रीज और सड़कों के बीचों बीच ठेला लगाते आ रहे हैं. इससे यातायात प्रभावित होता है और इस वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. एक व्यापारी का ठेला जब्त किया गया था. लेकिन वह इसका विरोध करने लगा और उसको वहां से हटाने के लिए ऐसा करना पड़ा."