ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने मौत के घाट उतारा, रीवा पुलिस ने 72 घंटे में खोला कत्ल का राज - Rewa Mother Killed Her Son - REWA MOTHER KILLED HER SON

रीवा के पनवार थाना क्षेत्र में हुए 13 वर्षीय मासूम की हत्या का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया. मासूम की हत्या की सूचना मृतक की मां ने पुलिस को दी थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे बेटे को मां ने ही मौत के घाट उतारा है.

REWA MOTHER KILLED HER SON
रीवा पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 9:55 PM IST

रीवा: पुलिस ने अंधे कत्ल के राज का पर्दाफाश किया है. बीते दिनों रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 13 वर्षीय मासूम का शव उसके घर के बगल में ही एक निर्माणाधीन घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने FSL और डॉग स्क्वायड की मदद से कातिल की तलाश शुरू की. 72 घंटे के अंदर पुलिस ने मासूम के कत्ल की गुत्थी को सुलझा दिया. पुलिस ने मृतक मासूम की मां से जब पूछताछ शुरू की तो वह अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई और बेटे को मौत के घाट उतारने की बात कबूल कर ली.

मासूम बेटे की मां ने की हत्या (ETV Bharta)

15 जुलाई को हुई थी मासूम की हत्या

रीवा के नष्टिगवां गांव में रहने वाले मृतक की मां ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी थी, कि उसके घर के बगल में एक निर्माणधान घर है जिसके अंदर उसके 13 वर्षीय बेटे की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, उन्होंने ने वारदात की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एडिशनल एसपी विवेक लाल समेत एसडीओपी रूपेंद्र कुमार धुर्वे घटना स्थल पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया और कातिल की तलाश शुरू की गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुटाए थे साक्ष्य

FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह ने एसडीओपी रूपेंद्र कुमार ध्रुवे के नेतृत्व में पनवार थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय और डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल के साथ अन्य पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की गई. इस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से एक गमछा मिला. टीम ने प्रथम दृष्टया पता लगाया की मासूम की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या की गई है.

मासूम की मां ही निकली कातिल

पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के लोगों व मृतक की मां से भी पूछताछ की. इस दौरान मृतक की मां ने कई बार अपने बयान बदले. जिससे पुलिस को उस पर शक हो गया. गहनता से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया और मुन्ना उर्फ जाहिर अली नाम के शख्स की जानकारी दी. पुलिस ने मुन्ना उर्फ जाहिर अली को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की, तो पता चला की दोनों के बीच गहरा प्रेम प्रसंग है.

जाहिर अली के साथ 15 साल से था मृतक की मां का प्रेम प्रसंग

दरअसल, मृतक का पिता बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है. मासूम की मां का सेमरिया थाना क्षेत्र निवासी जाहिर अली से पिछले 15 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जाहिर अली का उसके घर भी आना जाना था. दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक 13 वर्षीय बेटे लग चुकी थी और इस बात का अकसर वह अपनी मां से विरोध करता था. घटना के ठीक एक दिन पहले महिला अपने प्रेमी जाहिर अली से मिलने सतना जा रही थी. तब भी उसके बेटे आदित्य ने उसके साथ झगड़ा किया था.

यहां पढ़ें...

विधवा भाभी से 'संबंध' बना मौत की वजह, पढ़ें कत्ल की हैरान करने वाली कहानी

ग्वालियर में 3 साल के बच्चे की डेडबॉडी बैग में मिली, किसने की हत्या, किसने शव ठिकाने लगाया

प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर मां ने बेटे को मौत के घाट उतारा

महिला जाहिर अली के प्यार में पूरी तरह से पागल थी. आए दिन बेटे की रोक-टोक से तंग होकर बेटे की झगड़े वाली बात को मां ने अपने प्रेमी जाहिर अली को बताई. जिसके बाद जाहिर ने महिला को उकसाया और उसी के बताए अनुसार महिला ने गमछा से अपने बेटे का गला घोंट दिया. बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद मां ने उसके शव को बगल में निर्माणाधीन सूने मकान में ले जाकर छिपा दिया. इसके बाद डायल 100 पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने कातिल मां और उसके प्रेमी को न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

रीवा: पुलिस ने अंधे कत्ल के राज का पर्दाफाश किया है. बीते दिनों रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 13 वर्षीय मासूम का शव उसके घर के बगल में ही एक निर्माणाधीन घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने FSL और डॉग स्क्वायड की मदद से कातिल की तलाश शुरू की. 72 घंटे के अंदर पुलिस ने मासूम के कत्ल की गुत्थी को सुलझा दिया. पुलिस ने मृतक मासूम की मां से जब पूछताछ शुरू की तो वह अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई और बेटे को मौत के घाट उतारने की बात कबूल कर ली.

मासूम बेटे की मां ने की हत्या (ETV Bharta)

15 जुलाई को हुई थी मासूम की हत्या

रीवा के नष्टिगवां गांव में रहने वाले मृतक की मां ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी थी, कि उसके घर के बगल में एक निर्माणधान घर है जिसके अंदर उसके 13 वर्षीय बेटे की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, उन्होंने ने वारदात की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एडिशनल एसपी विवेक लाल समेत एसडीओपी रूपेंद्र कुमार धुर्वे घटना स्थल पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया और कातिल की तलाश शुरू की गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुटाए थे साक्ष्य

FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह ने एसडीओपी रूपेंद्र कुमार ध्रुवे के नेतृत्व में पनवार थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय और डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल के साथ अन्य पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की गई. इस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से एक गमछा मिला. टीम ने प्रथम दृष्टया पता लगाया की मासूम की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या की गई है.

मासूम की मां ही निकली कातिल

पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के लोगों व मृतक की मां से भी पूछताछ की. इस दौरान मृतक की मां ने कई बार अपने बयान बदले. जिससे पुलिस को उस पर शक हो गया. गहनता से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया और मुन्ना उर्फ जाहिर अली नाम के शख्स की जानकारी दी. पुलिस ने मुन्ना उर्फ जाहिर अली को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की, तो पता चला की दोनों के बीच गहरा प्रेम प्रसंग है.

जाहिर अली के साथ 15 साल से था मृतक की मां का प्रेम प्रसंग

दरअसल, मृतक का पिता बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है. मासूम की मां का सेमरिया थाना क्षेत्र निवासी जाहिर अली से पिछले 15 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जाहिर अली का उसके घर भी आना जाना था. दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक 13 वर्षीय बेटे लग चुकी थी और इस बात का अकसर वह अपनी मां से विरोध करता था. घटना के ठीक एक दिन पहले महिला अपने प्रेमी जाहिर अली से मिलने सतना जा रही थी. तब भी उसके बेटे आदित्य ने उसके साथ झगड़ा किया था.

यहां पढ़ें...

विधवा भाभी से 'संबंध' बना मौत की वजह, पढ़ें कत्ल की हैरान करने वाली कहानी

ग्वालियर में 3 साल के बच्चे की डेडबॉडी बैग में मिली, किसने की हत्या, किसने शव ठिकाने लगाया

प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर मां ने बेटे को मौत के घाट उतारा

महिला जाहिर अली के प्यार में पूरी तरह से पागल थी. आए दिन बेटे की रोक-टोक से तंग होकर बेटे की झगड़े वाली बात को मां ने अपने प्रेमी जाहिर अली को बताई. जिसके बाद जाहिर ने महिला को उकसाया और उसी के बताए अनुसार महिला ने गमछा से अपने बेटे का गला घोंट दिया. बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद मां ने उसके शव को बगल में निर्माणाधीन सूने मकान में ले जाकर छिपा दिया. इसके बाद डायल 100 पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने कातिल मां और उसके प्रेमी को न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.