ETV Bharat / state

रीवा में नाबालिग ने गंदे वीडियो देखकर छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार, मां के सामने गला घोंटा - Rewa minor murder mystery - REWA MINOR MURDER MYSTERY

रीवा में 9 वर्षीय बच्ची के हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बच्ची की हत्या उसी के बड़े भाई ने मां के सामने गला दबाकर की थी. इससे पहले नाबालिग ने दुष्कर्म किया. हत्या छिपाने के लिए परिजनों ने सारे प्रयास किए लेकिन पुलिस ने राज खोल दिया. 13 साल के ये नाबालिग मोबाइल पर लगातार अश्लील वीडियो देखता था.

Rewa minor murder mystery
रीवा में नाबालिग की हत्या का पर्दफाश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 10:40 AM IST

रीवा। जिले के जवा गांव में 3 माह पूर्व घर के आंगन से 9 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की गई. मामला 24 अप्रैल 2024 का है. पुलिस ने घर वालों के बयान लिए. सभी के बयान एक जैसे थे. परिजनों ने बताया कि रात को नाबालिग अपनी मां और भाई के साथ घर के आंगन में सो रही थी. इसी दौरान देर रात उसकी मां की तबियत खराब हो गई. जिसके बाद वह सोने के लिए अंदर कमरे में चली गई.

रीवा एसपी विवेक सिंह (ETV BHARAT)

पुलिस ने परिजनों के साथ ही 50 लोगों के लिए बयान

सुबह उठकर देखा तो बच्ची की लाश घर के आंगन में पड़ी थी. मामले की तह में जाने के लिए एडीशनल एसपी विवेक लाल के नेतृत्व में SIT गठित की गई. टीम ने हर एक पहलू की बारीकी से जांच की. घर में मौजूद मृतका की मां और उसके नाबालिग 13 वर्षीय बेटे, 17 वर्षीय बहन व 18 वर्षीय बेटी के अलावा आसपास रहने वाले तकरीबन 50 लोगों से पूछताछ की गई. जांच के दौरान ही SIT की टीम को आशंका थी कि कातिल कहीं और का नहीं, घर के अंदर का ही है. पुलिस ने जांच तेज की और वारदात के 3 माह बाद पुलिस ने अंधे कत्ल के राज का पर्दाफाश कर दिया.

परिजनों के बयानों से पुलिस को हुआ संदेह

एसपी विवेक सिंह ने बताया "पूछताछ के दौरान परिजनों के बयान में संदेह उत्पन्न हुए. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया. क्योंकि SIT की तफ्तीश के दौरान घर पर किसी के आने जाने के निशान नहीं मिले थे. पुलिस की जांच में शक की सुई बार-बार परिजनों के तरफ जाकर घूम रही थी. पुलिस ने मृतका के 13 वर्षीय बड़े भाई के तकनीकी साक्ष्य जुटाए. उसके मोबइल की छानबीन की गई. इसके बाद SIT की टीम ने सख्ती बरतनी शुरू की. जिसके बाद घर के सदस्यों ने सच बोलना शुरू कर दिया."

हत्या की वारदात छुपाने के प्रयास किए

पुलिस को परिजनों ने बताया कि घटना वाली रात 9 वर्षीय बहन के साथ 13 वर्षीय भाई घर के आंगन में सो रहा था. वारदात से पहले भाई ने मोबाइल में अश्लील वीडियो देखा. इसके बाद अपनी बहन का मुंह दबाकर अस्मत लूटी. बहन जब रोने लगी और पिता से सारी बात बताने के लिए कहा तो भाई डर गया. फिर भाई ने 9 साल की बहन को मां के सामने गला घोंटकर मार डाला. कुछ देर बाद दूसरी नाबालिग बहन और एक बालिग बहन भी शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद सभी ने मिलकर वारदात को छुपाने के लिए साजिश रची.

ALSO READ:

पत्नी की हत्या कर शव कुएं में दफनाया, पुलिस के पास पहुंचा पति और बोला "साहब मेरी बीवी दो दिन से लापता है"

ब्रेकअप की सजा मौत! चारों तरफ बिखरा था सामान, लड़की घर में मिली बेजान

पुलिस के साथ ही पड़ोसियों को किया गुमराह

पुलिस के साथ ही पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मृतका के परिजन शव को दो डॉक्टरों के पास ले गए और बेटी को कीड़ा काटने की जानकारी दी. वहां इलाज नहीं हो सका, तभी किसी परिचित ने बच्ची के शरीर से निकल रहे ब्लड को देख लिया. परिजन बाद में शव को लेकर शासकीय डॉक्टर के पास गए, तब डॉक्टर ने देखते ही बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, इसके बाद उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने इसके बाद शव को वापस घर लाकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करके मृतका के भाई, मां और दोनो बहनों को आरोपी बनाया है.

रीवा। जिले के जवा गांव में 3 माह पूर्व घर के आंगन से 9 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की गई. मामला 24 अप्रैल 2024 का है. पुलिस ने घर वालों के बयान लिए. सभी के बयान एक जैसे थे. परिजनों ने बताया कि रात को नाबालिग अपनी मां और भाई के साथ घर के आंगन में सो रही थी. इसी दौरान देर रात उसकी मां की तबियत खराब हो गई. जिसके बाद वह सोने के लिए अंदर कमरे में चली गई.

रीवा एसपी विवेक सिंह (ETV BHARAT)

पुलिस ने परिजनों के साथ ही 50 लोगों के लिए बयान

सुबह उठकर देखा तो बच्ची की लाश घर के आंगन में पड़ी थी. मामले की तह में जाने के लिए एडीशनल एसपी विवेक लाल के नेतृत्व में SIT गठित की गई. टीम ने हर एक पहलू की बारीकी से जांच की. घर में मौजूद मृतका की मां और उसके नाबालिग 13 वर्षीय बेटे, 17 वर्षीय बहन व 18 वर्षीय बेटी के अलावा आसपास रहने वाले तकरीबन 50 लोगों से पूछताछ की गई. जांच के दौरान ही SIT की टीम को आशंका थी कि कातिल कहीं और का नहीं, घर के अंदर का ही है. पुलिस ने जांच तेज की और वारदात के 3 माह बाद पुलिस ने अंधे कत्ल के राज का पर्दाफाश कर दिया.

परिजनों के बयानों से पुलिस को हुआ संदेह

एसपी विवेक सिंह ने बताया "पूछताछ के दौरान परिजनों के बयान में संदेह उत्पन्न हुए. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया. क्योंकि SIT की तफ्तीश के दौरान घर पर किसी के आने जाने के निशान नहीं मिले थे. पुलिस की जांच में शक की सुई बार-बार परिजनों के तरफ जाकर घूम रही थी. पुलिस ने मृतका के 13 वर्षीय बड़े भाई के तकनीकी साक्ष्य जुटाए. उसके मोबइल की छानबीन की गई. इसके बाद SIT की टीम ने सख्ती बरतनी शुरू की. जिसके बाद घर के सदस्यों ने सच बोलना शुरू कर दिया."

हत्या की वारदात छुपाने के प्रयास किए

पुलिस को परिजनों ने बताया कि घटना वाली रात 9 वर्षीय बहन के साथ 13 वर्षीय भाई घर के आंगन में सो रहा था. वारदात से पहले भाई ने मोबाइल में अश्लील वीडियो देखा. इसके बाद अपनी बहन का मुंह दबाकर अस्मत लूटी. बहन जब रोने लगी और पिता से सारी बात बताने के लिए कहा तो भाई डर गया. फिर भाई ने 9 साल की बहन को मां के सामने गला घोंटकर मार डाला. कुछ देर बाद दूसरी नाबालिग बहन और एक बालिग बहन भी शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद सभी ने मिलकर वारदात को छुपाने के लिए साजिश रची.

ALSO READ:

पत्नी की हत्या कर शव कुएं में दफनाया, पुलिस के पास पहुंचा पति और बोला "साहब मेरी बीवी दो दिन से लापता है"

ब्रेकअप की सजा मौत! चारों तरफ बिखरा था सामान, लड़की घर में मिली बेजान

पुलिस के साथ ही पड़ोसियों को किया गुमराह

पुलिस के साथ ही पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मृतका के परिजन शव को दो डॉक्टरों के पास ले गए और बेटी को कीड़ा काटने की जानकारी दी. वहां इलाज नहीं हो सका, तभी किसी परिचित ने बच्ची के शरीर से निकल रहे ब्लड को देख लिया. परिजन बाद में शव को लेकर शासकीय डॉक्टर के पास गए, तब डॉक्टर ने देखते ही बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, इसके बाद उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने इसके बाद शव को वापस घर लाकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करके मृतका के भाई, मां और दोनो बहनों को आरोपी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.