रीवा: बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दुकान से चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने किराना दुकान में सभी सामानों को छोड़कर केवल पान मसाला (गुटखा) के पैकेट चोरी किए हैं. इसके साथ ही चोर दुकान में रखे 15 हजार नगद भी ले गए. इसके बाद दुकान मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
'चौथी बार हुई चोरी'
शुक्रवार की रात किराना व्यापारी मो. नूरे हयात अपनी किराना दुकान बंद कर घर चला गया. इसके बाद जब शनिवार सुबह वह दुकान पहुंचा तो पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. किराना संचालक ने दुकान के अन्दर जा कर देखा तो सारा समान ज्यों का त्यों था, लेकिन गुटखा के बंडल, सिगरेट और दराज के अन्दर रखे 15 हजार रुपए गायब थे. किराना मालिक ने बताया कि यह चौथी बार उसके दुकान पर चोरी हुई है. जिससे बार-बार हो रहे चोरी से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: इंदौर पैथोलॉजी लैब में चोरी का आरोपी धरा गया, खुद के इलाज और कर्ज चुकाने के लिए किया गलत काम चोरी करने आए चोरों ने पहले मैगी बनाकर खाई, फिर किया ऐसा बड़ा कांड, देख लोगों के उड़े होश |
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि चंद घंटों में पुलिस चोरी करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से रुपए भी बरामद किया गया. इस मामले को लेकर बिछिया थाना प्रभारी भुवनेश्वरी सिंह चौहान ने बताया कि 'एक किराना दुकान में चोरी हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री और नकदी राशि भी बरामद कर ली गई है.'