रीवा: शहर के समान थाना क्षेत्र में नकली किन्नरों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में असली किन्नरों ने लोगों से पैसे ऐंठ रहे नकली किन्नरों की गैंग को बीच सड़क पर रोककर जमकर खातिरदारी की. पिटाई का वीडियो वायरल होने के साथ ही शहर में घूम रही नकली किन्नरों की शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने चार नकली किन्नरों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया. बताया जा रहा है की पकड़े गए नकली किन्नरों की गैंग उत्तर प्रदेश से रीवा आयी थी. यहां रहकर शादी समारोह वाले घर और उन घरों को निशाना बना रहे थे जहां नवजात बच्चों ने जन्म लिया हो.
रीवा में नकली किन्नरों का असली किन्नरों से सामना
दरअसल, आरोप है की बुधवार की दोपहर किन्नरों का वेश धारण करके 4 महिलाएं समान थाना क्षेत्र स्थित आरटीओ कार्यालय के समीप एक घर पर गई हुई थीं. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक महिला से उन्होंने शगुन के पैसों की डिमांड की. इसके बाद जब उन्हें शगुन के रुपए नहीं मिले तो उन्होंने महिला के साथ झूमा झटकी की और उसके पैरों की पायल छीनने लगीं. शोर शराबा सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई. तभी किसी व्यक्ति ने असली किन्नरों को फोन के माध्यम से सूचना दे दी.
बीच सड़क पर किन्नरों ने की नकली किन्नरों की धुनाई
इसी दौरान नकली किन्नर ऑटो में सवार होकर मौके से भागने लगीं. लेकिन अचानक से मौके पर असली किन्नरों ने दस्तक दी. फिर क्या था नकली किन्नारों को देखकर असली किन्नरों ने अपना आपा खो दिया और बीच सड़क पर ही उनकी जमकर खातिरदारी कर दी. असली किन्नरों ने ऑटो में सवार नकली किन्नरों के साथ जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नकली किन्नरों की सच्चाई उजागर होते ही वह चीख चीख कर रोने लगीं और असली किन्नरों से माफी मांगती रहीं.
चार नकली किन्नरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी. माहिला पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी कपीस तिवारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान बीच बचाव कर असली किन्नरों को शांत करवाया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार नकली किन्नरों को मौके से गिरफ्तार किया और थाने ले जाकर उनके विरुद्ध विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली किन्नरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी.
कई दिनो से रीवा में सक्रिय था यूपी के नकली किन्नरों का गैंग
पुलिस के मुताबिक, नकली किन्नरों की गैंग पिछ्ले कई दिनों से रीवा में सक्रिय थी. चार महिलाएं नकली किन्नरों के वेश में यूपी के गाजीपुर इलाके से रीवा आईं थीं. बताया गया की नकली किन्नरों का गैंग खासतौर से उन घरों को टारगेट में लेता था जहां शादी समारोह का माहौल हो या फिर उन घरों को निशाना बनाता था जहां पर बच्चों ने जन्म लिया हो. वह इस लिए की ऐसे माहौल में लोग अक्सर किन्नरों की दुआ और आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें शगुन के तौर पर कुछ न कुछ उपहार या फिर नगद रुपए शगुन के तौर पर देते हैं.
- खूबसूरती पर ना जाएं जानलेवा है ये चेहरा, ग्वालियर में एक किन्नर ने दूसरे को ठिकाने लगाने दी सुपारी
- Indore Fake Transgender: गजब की दादागिरी! मुंह मांगी कीमत नहीं मिली तो पर्शियन बिल्ली उठा ले गए नकली किन्नर
9 अक्टूबर को तीन महिलाएं बनी थी नकली किन्नरों का शिकार
समान थाने के थाना प्रभारी कपीस तिवारी के अनुसार, ''ठीक इसी प्रकार की वारदात पहले भी हो चुकी है. बीते 9 अक्टूबर को तीन महिलाओं ने थाने पहुंचकर नकली किन्नरों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी. उनका कहना था की चार महिलाएं किन्नरों के वेश में उनके घर आई थीं. जबरन उनसे कान की बाली, सोने की अंगूठी और कुछ पैसों लेकर चली गई थीं. इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया था. बुधवार को असली किन्नरों के द्वारा नकली किन्नरों की पिटाई किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर नकली किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है.''