ETV Bharat / state

'दुर्गेश से शबनम' बने किन्नर की अजीब दास्तान, अपनी मर्जी से कराया था लिंग परिवर्तन, साथियों पर लगाया बड़ा आरोप - transgender convert religion case

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 10:09 PM IST

शुक्रवार को रीवा के एसपी ऑफिस पहुंची एक किन्नर ने अपने कुछ साथियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. साथ ही उसने बताया कि 4 साल पहले उसने अपनी मर्जी से लिंग परिर्वतन कराकर दुर्गेश से शबनम बन गई थी.

TRANSGENDER CONVERT RELIGION CASE
दुर्गेश उर्फ शबनम (काले ड्रेस में) (Etv Bharat)

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक किन्नर ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर खुद के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ शिकायत की. एसपी कार्यालय पहुंची किन्नर दुर्गेश उर्फ शबनम ने बताया कि 4 साल पहले उसने अपनी मर्जी से दिल्ली में अपना लिंग परिर्वतन कराया था. इसके बाद वह किन्नर साथियों के साथ रीवा में रहने लगीं, लेकिन अब कई किन्नर शबनम को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. साथ ही शुक्रवार को उसके कमरे में घुसकर 3 लाख रुपए भी निकाल लिए हैं.

'दुर्गेश से शबनम' बने किन्नर की अजीब दास्तान, साथियों पर लगाया बड़ा आरोप (Etv Bharat)

किन्नर को धर्म परिर्वतन करने की धमकी

दरअसल, दुर्गेश से शबनम बनी किन्नर मैहर जिले के घुनवारा गांव की निवासी है. 4 साल पहले तक वह गांव में अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करता थी. शबनम ने बताया कि रीवा की रहने वाली शाहिबा किन्नर और शहजादे किन्नर ने गांव की ही रहने वाले लवली किन्नर के जरिए मुझे रीवा बुलाया था. इसके बाद शाहीबा ने दुर्गेश को दिल्ली में सर्जरी करवाकर लिंग परिर्वतन करवाने की सलाह दी. दुर्गेश उनके झांसे में आ गई और अपनी सर्जरी कराकर वह दुर्गेश से शबनम में बन गई. शबनम ने बताया कि सर्जरी के बाद वह वापस रीवा आई और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तराहटी मोहल्ले में किन्नर समाज के साथ रहने लगी. करीब 4 वर्षों तक वहां सब कुछ ठीक रहा. इस दौरान शबनम ने धीरे धीरे अपने पेशे के जरिए धनराशी भी एकत्रित कर ली.

साथी बना रहे हैं धर्म परिर्वतन का दबाव

शबनम का आरोप है कि उसके किन्नर साथी अब उस पर धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं. अपने ही किन्नर साथियों से परेशान होकर शबनम बिछिया थाना क्षेत्र स्थित एक किराए का मकान लेकर उनसे अलग रहने लगी. लेकिन उसके साथियों ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उसके घर जाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे. जबकि शबनम बार-बार धर्म परिवर्तन से करने से इनकार कर रही है. शबनम ने बताया कि मैं हिंदू धर्म हूं और हिंदू ही रहूंगी.

किन्नर साथियों पर लगाया 3 लाख रुपए लूटने का आरोप

शबनम का कहना है कि पिछले एक माह से किन्नर शहजादा और साहिबा धर्म परिर्वतन करने को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं. शुक्रवार किन्नर समाज की मुखिया बड़ी मां और किन्नर समाज के ही अन्य साथी शबनम के घर पहुंचे थे. उसी दौरान किन्नर शहजादा और साहिबा उसके कमरे में गए और बैग में रखे 3 लाख रुपए निकाल लिए और मोबाइल भी छीन लिया. साथ ही शबनम के चेहरे में ब्लेड मारने की धमकी देने लगे. जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है.

ये भी पढ़ें:

घर में घुसकर युवती को गोली मारने वाला प्रेमी गुना से गिरफ्तार, एक तरफा प्यार में 'पागल' था युवक

एक राज्य, एक स्कूल, 2 क्लासमेट्स; इनके हाथों में इंडियन आर्मी और नेवी की कमान, रीवा से गहरा नाता

शबनम ने लगाई न्याय की गुहार

एसपी कार्यालय पहुंची शबनम का कहना है कि उसकी जान को खतरा है, उसने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है कि उसकी जिंदगी अब खराब हो चुकी है उसके पास पैसा कमाने का मात्र एक ही जरिया बचा है जो उसका पेशा है. वहीं मामले की खबर लगते ही बजरंगदल के पदाधिकारी भी एसपी कार्यालय पहुंचे और किन्नर शबनम के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि ''मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त हुई है. मामले के जांच कराई जाएगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.''

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक किन्नर ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर खुद के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ शिकायत की. एसपी कार्यालय पहुंची किन्नर दुर्गेश उर्फ शबनम ने बताया कि 4 साल पहले उसने अपनी मर्जी से दिल्ली में अपना लिंग परिर्वतन कराया था. इसके बाद वह किन्नर साथियों के साथ रीवा में रहने लगीं, लेकिन अब कई किन्नर शबनम को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. साथ ही शुक्रवार को उसके कमरे में घुसकर 3 लाख रुपए भी निकाल लिए हैं.

'दुर्गेश से शबनम' बने किन्नर की अजीब दास्तान, साथियों पर लगाया बड़ा आरोप (Etv Bharat)

किन्नर को धर्म परिर्वतन करने की धमकी

दरअसल, दुर्गेश से शबनम बनी किन्नर मैहर जिले के घुनवारा गांव की निवासी है. 4 साल पहले तक वह गांव में अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करता थी. शबनम ने बताया कि रीवा की रहने वाली शाहिबा किन्नर और शहजादे किन्नर ने गांव की ही रहने वाले लवली किन्नर के जरिए मुझे रीवा बुलाया था. इसके बाद शाहीबा ने दुर्गेश को दिल्ली में सर्जरी करवाकर लिंग परिर्वतन करवाने की सलाह दी. दुर्गेश उनके झांसे में आ गई और अपनी सर्जरी कराकर वह दुर्गेश से शबनम में बन गई. शबनम ने बताया कि सर्जरी के बाद वह वापस रीवा आई और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तराहटी मोहल्ले में किन्नर समाज के साथ रहने लगी. करीब 4 वर्षों तक वहां सब कुछ ठीक रहा. इस दौरान शबनम ने धीरे धीरे अपने पेशे के जरिए धनराशी भी एकत्रित कर ली.

साथी बना रहे हैं धर्म परिर्वतन का दबाव

शबनम का आरोप है कि उसके किन्नर साथी अब उस पर धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं. अपने ही किन्नर साथियों से परेशान होकर शबनम बिछिया थाना क्षेत्र स्थित एक किराए का मकान लेकर उनसे अलग रहने लगी. लेकिन उसके साथियों ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उसके घर जाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे. जबकि शबनम बार-बार धर्म परिवर्तन से करने से इनकार कर रही है. शबनम ने बताया कि मैं हिंदू धर्म हूं और हिंदू ही रहूंगी.

किन्नर साथियों पर लगाया 3 लाख रुपए लूटने का आरोप

शबनम का कहना है कि पिछले एक माह से किन्नर शहजादा और साहिबा धर्म परिर्वतन करने को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं. शुक्रवार किन्नर समाज की मुखिया बड़ी मां और किन्नर समाज के ही अन्य साथी शबनम के घर पहुंचे थे. उसी दौरान किन्नर शहजादा और साहिबा उसके कमरे में गए और बैग में रखे 3 लाख रुपए निकाल लिए और मोबाइल भी छीन लिया. साथ ही शबनम के चेहरे में ब्लेड मारने की धमकी देने लगे. जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है.

ये भी पढ़ें:

घर में घुसकर युवती को गोली मारने वाला प्रेमी गुना से गिरफ्तार, एक तरफा प्यार में 'पागल' था युवक

एक राज्य, एक स्कूल, 2 क्लासमेट्स; इनके हाथों में इंडियन आर्मी और नेवी की कमान, रीवा से गहरा नाता

शबनम ने लगाई न्याय की गुहार

एसपी कार्यालय पहुंची शबनम का कहना है कि उसकी जान को खतरा है, उसने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है कि उसकी जिंदगी अब खराब हो चुकी है उसके पास पैसा कमाने का मात्र एक ही जरिया बचा है जो उसका पेशा है. वहीं मामले की खबर लगते ही बजरंगदल के पदाधिकारी भी एसपी कार्यालय पहुंचे और किन्नर शबनम के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि ''मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त हुई है. मामले के जांच कराई जाएगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.