ETV Bharat / state

रीवा में 72 पूर्व सरपंचों पर कुर्की की कार्रवाई, गबन के करोड़ों रुपये जमा नहीं करने पर अब होगी वसूली - Former Sarpanch Property Confiscate - FORMER SARPANCH PROPERTY CONFISCATE

रीवा में पूर्व सरपंचों ने करोड़ों का गबन किया और जिला प्रशासन के नोटिस के बावजूद 2 साल के बाद भी गबन की राशि जमा नहीं करवाई. अब ऐसे 72 पूर्व सरपंचों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने के आदेश जारी हो गए हैं.

FORMER SARPANCH PROPERTY CONFISCATE
72 पूर्व सरपंचों से होगी करोड़ों के गबन की वसूली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 9:40 PM IST

रीवा। यहां 72 पूर्व सरपंचों के द्वारा करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया था. जिला प्रशासन ने वर्ष 2022 में नोटिस जारी करके उनसे वसूली राशि जमा करने के आदेश जारी किए थे लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी इस राशि को पूर्व सरपंचों के द्वारा जमा नहीं किया गया. जिसके चलते बीते दिनों कलेक्टर ने 72 पूर्व सरपंचों से 1 करोड़ 89 लाख की राशि जमा करने के निर्देश जारी करते हुए राजस्व अधिकारियों को कुर्की (आरआरसी) के तहत कार्रवाई करते हुए राशि वसूलने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति निर्मित है.

कुर्की की कार्रवाई से होगी 72 पूर्व सरपंचों से वसूली (ETV Bharat)

72 पूर्व सरपंचों से होगी करोड़ों के गबन की वसूली

जिला पंचायत सीईओ संजय सौरभ सोनवाणे ने बताया कि "धारा 40 व 89 के तहत जो भी प्रकरण दर्ज होते हैं उसके तहत वह सरपंच जो 92 क जारी होने के बावजूद भी अपनी वसूली राशि को जमा नहीं किया करते हैं. जिले में ऐसे 72 पूर्व सरपंच हैं जिन पर आरआरसी के तहत प्रकरण पूर्व से ही दर्ज हैं. इन पर तकरीबन 1 करोड़ 89 लाख रुपये की वसूली राशि बकाया थी. काफी दिनों से इतनी बड़ी राशि बकाया होने के कारण कलेक्टर के द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए की आरसीसी (कुर्की) के तहत करवाई करके 72 पूर्व सरपंचों से करोड़ों की राशि वसूल कर जमा कराई जाए."

Recovery from attachment action
रीवा में 72 पूर्व सरपंचों पर कुर्की की कार्रवाई (ETV Bharat)
Former Sarpanch Property Confiscate
गबन के करोड़ों रुपये जमा नहीं करने पर होगी वसूली (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बैंक से 1 करोड़ से ज्यादा गायब करने वाले मैनेजर को पुलिस ने जबलपुर से पकड़ा, 3 साल पहले किया था कांड

शहडोल में रिश्वत लेते पकड़ाया सरपंच, लोकायुक्त की टीम ने इतने रुपयों के साथ किया रंगे हाथ गिरफ्तार

कुर्की की कार्रवाई से होगी 72 पूर्व सरपंचों से वसूली

कलेक्टर के निर्देश के बाद राजस्व अधिकारी अब पूर्व 72 सरपंचों से आरसीसी (कुर्की) के तहत 1 करोड़ 89 लाख की राशि वसूल की जाएगी. जल्द ही पूर्व सरपंचों के द्वारा यदि वसूली की राशि जमा नहीं कराई गई तो राजस्व अमला कुर्की की कर्रवाई करके पूर्व सरपंचों से राशि की वसूली करेगा. कलेक्टर के निर्देश के बाद जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है. जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इन सभी पूर्व सरपंचों के द्वारा निर्माण कार्य की राशि को खुर्द-बुर्द करके आहरण कर ली गई थी जिसकी अब वसूली की जाएगी.

रीवा। यहां 72 पूर्व सरपंचों के द्वारा करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया था. जिला प्रशासन ने वर्ष 2022 में नोटिस जारी करके उनसे वसूली राशि जमा करने के आदेश जारी किए थे लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी इस राशि को पूर्व सरपंचों के द्वारा जमा नहीं किया गया. जिसके चलते बीते दिनों कलेक्टर ने 72 पूर्व सरपंचों से 1 करोड़ 89 लाख की राशि जमा करने के निर्देश जारी करते हुए राजस्व अधिकारियों को कुर्की (आरआरसी) के तहत कार्रवाई करते हुए राशि वसूलने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति निर्मित है.

कुर्की की कार्रवाई से होगी 72 पूर्व सरपंचों से वसूली (ETV Bharat)

72 पूर्व सरपंचों से होगी करोड़ों के गबन की वसूली

जिला पंचायत सीईओ संजय सौरभ सोनवाणे ने बताया कि "धारा 40 व 89 के तहत जो भी प्रकरण दर्ज होते हैं उसके तहत वह सरपंच जो 92 क जारी होने के बावजूद भी अपनी वसूली राशि को जमा नहीं किया करते हैं. जिले में ऐसे 72 पूर्व सरपंच हैं जिन पर आरआरसी के तहत प्रकरण पूर्व से ही दर्ज हैं. इन पर तकरीबन 1 करोड़ 89 लाख रुपये की वसूली राशि बकाया थी. काफी दिनों से इतनी बड़ी राशि बकाया होने के कारण कलेक्टर के द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए की आरसीसी (कुर्की) के तहत करवाई करके 72 पूर्व सरपंचों से करोड़ों की राशि वसूल कर जमा कराई जाए."

Recovery from attachment action
रीवा में 72 पूर्व सरपंचों पर कुर्की की कार्रवाई (ETV Bharat)
Former Sarpanch Property Confiscate
गबन के करोड़ों रुपये जमा नहीं करने पर होगी वसूली (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बैंक से 1 करोड़ से ज्यादा गायब करने वाले मैनेजर को पुलिस ने जबलपुर से पकड़ा, 3 साल पहले किया था कांड

शहडोल में रिश्वत लेते पकड़ाया सरपंच, लोकायुक्त की टीम ने इतने रुपयों के साथ किया रंगे हाथ गिरफ्तार

कुर्की की कार्रवाई से होगी 72 पूर्व सरपंचों से वसूली

कलेक्टर के निर्देश के बाद राजस्व अधिकारी अब पूर्व 72 सरपंचों से आरसीसी (कुर्की) के तहत 1 करोड़ 89 लाख की राशि वसूल की जाएगी. जल्द ही पूर्व सरपंचों के द्वारा यदि वसूली की राशि जमा नहीं कराई गई तो राजस्व अमला कुर्की की कर्रवाई करके पूर्व सरपंचों से राशि की वसूली करेगा. कलेक्टर के निर्देश के बाद जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है. जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इन सभी पूर्व सरपंचों के द्वारा निर्माण कार्य की राशि को खुर्द-बुर्द करके आहरण कर ली गई थी जिसकी अब वसूली की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.