ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगों की आफत, स्कूलों में घोषित की गई छुट्टी - Rewa Heavy Rainfall schools closed

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है. कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. इसी तरह रीवा में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रशासन ने बुधवार 18 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है.

REWA HEAVY RAINFALL SCHOOLS CLOSED
रीवा में बारिश के चलते घोषित की गई स्कूलों की छुट्टी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 8:45 PM IST

रीवा: विंध्य के रीवा, शहडोल, सतना और सीधी जिले के कई इलाको में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. यहां की सड़कों के अलावा निचली बस्तियां और कॉलोनियां तलाब में तब्दील हो चुकी हैं. अगर रीवा की बात की जाए तो यहां के कई इलाके जलमग्न हैं. भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने एक दिन के लिए बुधवार 18 सितंबर को सभी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है. वहीं, सोमवार रात से लगातार हुई बारिश के कारण अब प्रशासनिक टीम बाढ़ नियंत्रण पर जुट गई है.

बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी

दरअसल, बाणसागर बांध और टमस नदी के चलते रीवा जिले के कई इलाके बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कहलाते हैं. हमेशा ही बारिश के बाद यहां की नदियों में पानी बहुतायत मात्रा में आ जाता है, जिसके कारण जिले में बाढ़ की आशंका बढ़ जाती है. इसके बाद बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की चिंता में इजाफा कर दिया. वहीं शहर की निचली बस्तियों में पानी घुस गया है. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तमाम अधिकारियों को बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 15 जिलों में ऑरेंज और 25 में येलो अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में मानसून स्ट्रांग, 13 जिलों में रेड और 25 में ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

जिला शिक्षा अधिकारी ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी

इसके साथ ही बारिश के चलते लोगों को आने जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गांव से शहरों को जोड़ने वाली नहरों और पुलिया के ऊपर से पानी निकलने लगा है और लोग जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं. इसी वजह से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने बुधवार को तमाम विद्यालयों में अवकाश का निर्णय लिया है. इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली बच्चों की परीक्षा भी बुधवार को होनी थी, जिसे निरस्त करते हुए अन्य दिनों के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि तय तारीख अभी नहीं बताई गई है. जिला शिक्षा आधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने बताया कि ''तेज बारिश के चलते कलेक्टर के निर्देश पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के अवकाश का निर्णय लिया गया है.''

रीवा: विंध्य के रीवा, शहडोल, सतना और सीधी जिले के कई इलाको में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. यहां की सड़कों के अलावा निचली बस्तियां और कॉलोनियां तलाब में तब्दील हो चुकी हैं. अगर रीवा की बात की जाए तो यहां के कई इलाके जलमग्न हैं. भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने एक दिन के लिए बुधवार 18 सितंबर को सभी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है. वहीं, सोमवार रात से लगातार हुई बारिश के कारण अब प्रशासनिक टीम बाढ़ नियंत्रण पर जुट गई है.

बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी

दरअसल, बाणसागर बांध और टमस नदी के चलते रीवा जिले के कई इलाके बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कहलाते हैं. हमेशा ही बारिश के बाद यहां की नदियों में पानी बहुतायत मात्रा में आ जाता है, जिसके कारण जिले में बाढ़ की आशंका बढ़ जाती है. इसके बाद बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की चिंता में इजाफा कर दिया. वहीं शहर की निचली बस्तियों में पानी घुस गया है. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तमाम अधिकारियों को बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 15 जिलों में ऑरेंज और 25 में येलो अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में मानसून स्ट्रांग, 13 जिलों में रेड और 25 में ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

जिला शिक्षा अधिकारी ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी

इसके साथ ही बारिश के चलते लोगों को आने जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गांव से शहरों को जोड़ने वाली नहरों और पुलिया के ऊपर से पानी निकलने लगा है और लोग जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं. इसी वजह से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने बुधवार को तमाम विद्यालयों में अवकाश का निर्णय लिया है. इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली बच्चों की परीक्षा भी बुधवार को होनी थी, जिसे निरस्त करते हुए अन्य दिनों के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि तय तारीख अभी नहीं बताई गई है. जिला शिक्षा आधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने बताया कि ''तेज बारिश के चलते कलेक्टर के निर्देश पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के अवकाश का निर्णय लिया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.