ETV Bharat / state

झमाझम बारिश से रीवा पानी-पानी, स्कूली बच्चे उफनती नदी पार करने को मजबूर, सालों से नहीं बना पुल - Rewa flood due to heavy rain - REWA FLOOD DUE TO HEAVY RAIN

रीवा क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. चारों ओर पानी-पानी हो गया है. ग्रामीण इलाकों में स्कूली बच्चे जान पर खेल कर उफनती नदी पार करने को मजबूर हैं.

CHILDREN CROSSING OVERFLOWING RIVER
जान पर खेल स्कूली बच्चे नदी पार करने को मजबूर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 7:03 AM IST

रीवा: मध्य प्रदेश में अक्सर ही विकास के दावे किए जाते हैं. यह दावे केवल शहरी इलाकों तक ही सीमित हैं. अगर गांवों की स्थिती देखी जाए, तो वहां के लोगों के हालात बद से बदतर हैं. प्रदेश के कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर रहने वाले ग्रामीण आजादी के 7 दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कई इलाकों में नदियों को पार करने के लिए न तो पुल है और न ही गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क है. इस भीषण बरसात के कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है. ताजा मामला रीवा के सिरमौर विधान सभा क्षेत्र का है. यहां पर कुछ ग्रामीण और स्कूली छात्र नदी को पार करके स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं.

झमाझम बारिश से रीवा पानी-पानी (ETV Bharat)

विंध्य में हो रही झमाझम बारिश से उफान पर नदी नाले

पिछले 2 दिनों से विंध्य क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. शहर तो शहर ग्रामीण इलाके भी इसके जद में है. कई शहरी क्षेत्र जलमग्न हैं, तो कई ग्रामीण इलाकों में नदी और नाले उफान पर चल रहे हैं. ऐसे में वे लोग ज्यादा प्रभावित हैं, जिन्हें एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए नदी पार करके जाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते नजर आ रहे हैं.

स्कूली बच्चे उफनती नदी पार करने को मजबूर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में स्कूली छात्र छात्राएं नदी पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो रीवा के सिरमौर विधानसभा अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत गाढ़ा के 138 खटिकान टोला जवा पहुंच मार्ग का बताया जा रहा है. 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं.

यहां पढ़ें...

उफनते रपटे को पार कर रहा था चालक, तेज बहाव में बाइक सहित बहा युवक, देखें VIDEO

दादी-पोती के प्यार को बेतवा की लगी नजर, खेलते हुए दोनों नदी में बहीं, महिला की मिली लाश

राशि स्वीकृत होने के बाद भी नहीं बने पुल और सड़क

ग्रामीणों का आरोप है कि, ''सड़क और पुल के लिए 2 करोड़ 51 लाख 15 हजार से अधिक की राशि पूर्व में ही स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन अभी तक पुल और सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से उफनती नदी को पार करने के लिए ग्रामीण व छात्र छात्राएं मजबूर हैं.'' वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैस बच्चे जान पर खेलकर नदी को पार कर रहे हैं. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह से बात करने के लिए फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जैसे ही उनसे इस मामले में बात होगी खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.

रीवा: मध्य प्रदेश में अक्सर ही विकास के दावे किए जाते हैं. यह दावे केवल शहरी इलाकों तक ही सीमित हैं. अगर गांवों की स्थिती देखी जाए, तो वहां के लोगों के हालात बद से बदतर हैं. प्रदेश के कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर रहने वाले ग्रामीण आजादी के 7 दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कई इलाकों में नदियों को पार करने के लिए न तो पुल है और न ही गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क है. इस भीषण बरसात के कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है. ताजा मामला रीवा के सिरमौर विधान सभा क्षेत्र का है. यहां पर कुछ ग्रामीण और स्कूली छात्र नदी को पार करके स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं.

झमाझम बारिश से रीवा पानी-पानी (ETV Bharat)

विंध्य में हो रही झमाझम बारिश से उफान पर नदी नाले

पिछले 2 दिनों से विंध्य क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. शहर तो शहर ग्रामीण इलाके भी इसके जद में है. कई शहरी क्षेत्र जलमग्न हैं, तो कई ग्रामीण इलाकों में नदी और नाले उफान पर चल रहे हैं. ऐसे में वे लोग ज्यादा प्रभावित हैं, जिन्हें एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए नदी पार करके जाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते नजर आ रहे हैं.

स्कूली बच्चे उफनती नदी पार करने को मजबूर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में स्कूली छात्र छात्राएं नदी पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो रीवा के सिरमौर विधानसभा अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत गाढ़ा के 138 खटिकान टोला जवा पहुंच मार्ग का बताया जा रहा है. 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं.

यहां पढ़ें...

उफनते रपटे को पार कर रहा था चालक, तेज बहाव में बाइक सहित बहा युवक, देखें VIDEO

दादी-पोती के प्यार को बेतवा की लगी नजर, खेलते हुए दोनों नदी में बहीं, महिला की मिली लाश

राशि स्वीकृत होने के बाद भी नहीं बने पुल और सड़क

ग्रामीणों का आरोप है कि, ''सड़क और पुल के लिए 2 करोड़ 51 लाख 15 हजार से अधिक की राशि पूर्व में ही स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन अभी तक पुल और सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से उफनती नदी को पार करने के लिए ग्रामीण व छात्र छात्राएं मजबूर हैं.'' वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैस बच्चे जान पर खेलकर नदी को पार कर रहे हैं. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह से बात करने के लिए फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जैसे ही उनसे इस मामले में बात होगी खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.