रीवा: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में 2 माह पूर्व हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है. बताया गया कि आरोपी ने वारदात के डेढ़ माह बाद आत्मग्लानि में अपने गांव के एक परिचित को फोन किया और उसे घटना के बारे में बताया.
पुलिस को मिली फोन कॉल रिकॉर्डिंग
जैसे ही युवक के परिचित को आरोपी की हरकत का पता चला, उसने आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग बैकुंठपुर पुलिस को सौंप दी. कॉल रिकॉर्डिंग की ऑडियो क्लिप सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस की टीम ने तत्काल अपने सीनियर अफसरों को कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में अवगत कराया. इसके बाद एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर बैकुंठपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और नासिक से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
शराब पार्टी के दौरान दोस्त ने घोंटा था दोस्त का गला
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया, "शराब पार्टी के दौरान शराब खत्म होने के बाद उमेश ने ललित वर्मा को और शराब लाने के लिए 500 रुपए दिए. जिसके बाद 100 रुपए की शराब आई और दोनों ने दोबारा शराब पी. नशे की हालत में उमेश ने अपने दोस्त से बाकी के 400 रुपए वापस मांगे. इसी दौरान दोनों दोस्तों के बीच विवाद हो गया. तभी उमेश वर्मा ने अपने दोस्त ललिता वर्मा को लात मार दी, जिससे उसके गुप्तांग में चोट लग गई और वह बेहोश हो गया. कुछ देर के बाद जब वह होश में आया तो उसने उमेश का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई."
- रतलाम में किसानों का फूटा गुस्सा, मृतक की अस्थियां रख किया धरना प्रदर्शन
- खुलेआम शराब पीने वालों की आई शामत, छिंदवाड़ा पुलिस की सजा देख लोग बोले वाह
3 दिन तक कमरे में पड़ा रहा शव
आरोपी ने 7 अक्टूबर को हत्या की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद 3 दिन तक शव कमरे के अंदर ही पड़ा रहा. 10 अक्टूबर को जब उस कमरे से तेज दुर्गन्ध आने लगी तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी.