ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट के सीक्रेट केबिन में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने छापा मारा तो दीवार से चिपके मिले युवक-युवती - mp rewa update

Develish act with teen in secret cabin : पुलिस के तब होश उड़ गए जब जांच के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर एक सीक्रेट दरवाजा मिला, जिसके पीछे कई सीक्रेट केबिन बने हुए थे.

Develish act with teen in secret cabin
रेस्टोरेंट के सीक्रेट केबिन में नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 4:22 PM IST

रेस्टोरेंट के सीक्रेट केबिन में नाबालिग से दुष्कर्म

रीवा. शहर में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में रीवा पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शहर के फूडीज रेस्टोरेंट में बने सीक्रेट केबिन में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसके बाद मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा स्थित इस रेस्टोरेंट पर जब पुलिस ने छापा मारा तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. जिस फूडीज रेस्टोरेंट में नाबालिग से दुष्कर्म हुआ था, वहां एक नहीं बल्कि दीवार के पीछे कई सीक्रेट केबिन बने हुए थे.

संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवती

मंगलवार रात जब पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया. पुलिस टीम के तब होश उड़ गए जब जांच के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर एक सीक्रेट दरवाजा मिला, जिसके पीछे कई सीक्रेट केबिन बने हुए थे. टीम ने एक-एक करके केबिन की जांच शूरू की तो युवक-युवती संदिग्ध हालत में पाए गए. इसके साथ ही पुलिस को रेस्टोरेंट में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली, जिसके बाद पुलिस ने युवक-युवती समेत रेस्टोरेंट के संचालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार लिया.

यहीं हुआ था नाबालिग से दुष्कर्म

पुलिस के मुताबिक पिछले ही हफ्ते इस फूडीज रेस्टोरेंट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वरदात हुई थी. घटना के बाद लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस सी की थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और वारदात को अंजाम देने वाले करहिया मंडी निवासी आरोपी निखिल मांझी को गिरफ्तार किया था. आरोपी से जब पूछताछ शुरू की गई तो उसने सारी सच्चाई उगलनी शूरु कर दी और फूडीज रेस्टोरेंट का नाम लिया.

आर्टिफिशियल घास से छिपी थी दीवार और दरवाजा

पुलिस की टीम ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर फूडीज रेस्टोरेंट में छापा मारा तो पता चला कि हॉल में आर्टिफिशियल घास से दीवार और दरवाजा छिपाया गया था. इसके पीछे ही कई सीक्रेट केबिन मौजूद थे जहां कई युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में पाए गए.

मामले में पांच गिरफ्तार, पूछताछ जारी

नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात फूडीज रेस्टोरेंट में रेड मारी और रेस्टोरेंट के सीक्रेट दरवाजे के राज का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक समेत एक कर्मचारी और केबिन से रंगे हाथ पकड़े गए युवक और युवती समेत 5 को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस का ये है कहना-

इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी विवेक लाल ने कहा, 'बीते दिनों चोराहटा थाना में पॉक्सो एक्ट 376 के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसमें नाबालिग ने रेस्टोरेंट में लेजाकर उसके साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया था. इसके बाद रेस्टोरेंट में दबिश देकर कार्रवाई की गई, जिसमें कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

रेस्टोरेंट के सीक्रेट केबिन में नाबालिग से दुष्कर्म

रीवा. शहर में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में रीवा पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शहर के फूडीज रेस्टोरेंट में बने सीक्रेट केबिन में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसके बाद मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा स्थित इस रेस्टोरेंट पर जब पुलिस ने छापा मारा तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. जिस फूडीज रेस्टोरेंट में नाबालिग से दुष्कर्म हुआ था, वहां एक नहीं बल्कि दीवार के पीछे कई सीक्रेट केबिन बने हुए थे.

संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवती

मंगलवार रात जब पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया. पुलिस टीम के तब होश उड़ गए जब जांच के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर एक सीक्रेट दरवाजा मिला, जिसके पीछे कई सीक्रेट केबिन बने हुए थे. टीम ने एक-एक करके केबिन की जांच शूरू की तो युवक-युवती संदिग्ध हालत में पाए गए. इसके साथ ही पुलिस को रेस्टोरेंट में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली, जिसके बाद पुलिस ने युवक-युवती समेत रेस्टोरेंट के संचालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार लिया.

यहीं हुआ था नाबालिग से दुष्कर्म

पुलिस के मुताबिक पिछले ही हफ्ते इस फूडीज रेस्टोरेंट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वरदात हुई थी. घटना के बाद लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस सी की थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और वारदात को अंजाम देने वाले करहिया मंडी निवासी आरोपी निखिल मांझी को गिरफ्तार किया था. आरोपी से जब पूछताछ शुरू की गई तो उसने सारी सच्चाई उगलनी शूरु कर दी और फूडीज रेस्टोरेंट का नाम लिया.

आर्टिफिशियल घास से छिपी थी दीवार और दरवाजा

पुलिस की टीम ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर फूडीज रेस्टोरेंट में छापा मारा तो पता चला कि हॉल में आर्टिफिशियल घास से दीवार और दरवाजा छिपाया गया था. इसके पीछे ही कई सीक्रेट केबिन मौजूद थे जहां कई युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में पाए गए.

मामले में पांच गिरफ्तार, पूछताछ जारी

नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात फूडीज रेस्टोरेंट में रेड मारी और रेस्टोरेंट के सीक्रेट दरवाजे के राज का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक समेत एक कर्मचारी और केबिन से रंगे हाथ पकड़े गए युवक और युवती समेत 5 को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस का ये है कहना-

इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी विवेक लाल ने कहा, 'बीते दिनों चोराहटा थाना में पॉक्सो एक्ट 376 के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसमें नाबालिग ने रेस्टोरेंट में लेजाकर उसके साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया था. इसके बाद रेस्टोरेंट में दबिश देकर कार्रवाई की गई, जिसमें कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 20, 2024, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.