रीवा: सोमवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पद्मधर कॉलोनी में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में पदस्थ डॉक्टर की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र में ही डॉ. रुद्र सेन गुप्ता को बुलाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर बेरहमी से हत्या कर दी गई. डॉक्टर की हत्या के आरोप में पुलिस ने संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डायरेक्टर सहित 2 अन्य व्यक्ति और 1 महिला को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इसमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 फरार हैं.
प्रेम-प्रसंग के शक में की हत्या
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि "सिविल लाईन थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी डॉ. रुद्र सेन गुप्ता (53) संकल्प नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में डॉक्टर के पद पर पदस्थ थे. सोमवार को नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नीलेश तिवारी, डायरेक्टर शशांक तिवारी, 2 अन्य व्यक्ति राजकुमार तिवारी, प्रसून तिवारी और एक महिला प्रियंका तिवारी ने डॉ. रुद्र सेन गुप्ता को पद्मधर कालोनी स्थित ढेकहा नशा मुक्ति केंद्र में बुलाया. इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर पर प्रेम-प्रसंग के शक में आरोप लगाते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया गया."
ये भी पढ़ें: पुजारी को महिला से हुआ प्रेम, प्रेमिका का पति बना रोड़ा, उतारा मौत के घाट 'प्यार करती है, धोखा देती है', गांधी वाटिका के बाहर ताबड़तोड़ चला चाकू, मूकदर्शक बने लोग |
आरोपियों से पूछताछ जारी
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि "संभवत: ऐसा प्रतीत होता है कि मारपीट के दौरान डॉ. रुद्र सेन गुप्ता को अंदरूनी चोटें आई थीं. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा गया है. 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. प्रसून तिवारी, शशांक तिवारी, और प्रियंका तिवारी पुलिस अभिरक्षा में है, जिनसे पूछताछ की जा रही है." उन्होंने बताया कि "प्रसून तिवारी और उनके परिवार के लोगों को संदेह था कि डॉ. रूद्र सेन गुप्ता का प्रसून तिवारी की पत्नी के साथ बातचीत होती थी. इसी बात को लेकर डॉ. को रुद्र सेन गुप्ता को नशा मुक्ति केंद्र बुलाया और उसके साथ मारपीट कर दी जिससे उसकी मौत हो गई."