ETV Bharat / state

एसपी की मिलीभगत से हो रहा कोरेक्स का गोरखधंधा ? रीवा में कांग्रेस विधायक के सनसनीखेज आरोप - Rewa Congress Gherao SP Office - REWA CONGRESS GHERAO SP OFFICE

रीवा में कांग्रेस विधायक ने कलेक्टर और एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस विधायक का आरोप है कि जिले में अवैध शराब और कोरेक्स का गोरखधंधा चल रहा है. प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

REWA CONGRESS GHERAO SP OFFICE
अवैध शराब और कोरेक्स तस्करी का मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 8:37 PM IST

रीवा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया. एकत्रित भीड़ को देखते हुए एसपी कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे सेमरिया विधायक ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत एसपी विवेक सिंह और कलेक्टर प्रतिभा पाल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना था की 'एसपी और कलेकटर की सह पर जिले में अवैश शराब और नशीली कफ सिरप कोरेक्स का करोबार फैला हुआ है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक को 25 लाख रुपय महीने का मिलता है. जबकि कोरेक्स का अलग से

अवैध शराब और कोरेक्स तस्करी का मामला (ETV Bharat)

कांग्रेस विधायक ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

जिले में तेजी से बढ़ रहे नशे के अवैध करोबार को लेकर आज कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा. सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. विधायक अभय मिश्रा ने प्रभारी एसपी अनिल सोनकर से चर्चा करके जिले में बिक रही अवैध शराब और कोरेक्स की बिक्री पर अपना आक्रोश जताते हुए शिकायती पत्र सौंपा है. उन्होनें पुलिस को चेतवानी भी दी है की अगर इस तरह के अवैध करोबार पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो आगामी 13 जून को वह रीवा को पूरी तरह से बंद कर देंगे.'

कलेक्टर एसपी पर लगाए गंभीर आरोप

मीडिया से बात करते हुए सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 'यहां के कलेक्टर एसपी और उच्च आधिकारी नशे का कारोबार करवा रहे हैं. नशीली कफ सिरप कोरेक्स के कारोबार में बहुत कमाई है, क्योंकि उसमें किसी तरह का टैक्स नहीं लगता. उसमे थानों के साथ एसपी का पैसा बंधा हुआ है. आबकारी विभाग में कलेक्टर और एसपी का अवैध रूप से पैसा बंधा हुआ है. आबकारी में फर्जी बैंक गारंटी का फुल प्रूफ मामाल है. कलेक्टर ने अब तक उस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है.'

अभय मिश्रा बोले शराब के धंधे से एसपी को मिलता 25 लाख महीना

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह पर विधायक अभय मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की 'एसपी को शराब के धंधे से महीने के 25 लाख रुपए मिलते हैं. जबकि कोरेक्स के धंधे से अलग कमाई होती है. कोरेक्स के नशे में बच्चे लीन हैं. जिसके चलते लगातार अपराधिक घटनाएं भी होती है. यहां के बड़े-बड़े सत्ताधारी नेता इन अधिकारियों से जमीन लिखवा रहे हैं. कौड़ियों के दाम पर जमीनें लूटी जा रही है. इसी के चलते आधिकारी भी मस्त है कि तुम रीवा लूटो हम एक साल में एक से डेढ़ करोड़ लूटकर सूटकेस में भरकर ले जाते जाएंगे. नशे और अपराध के मामले में रीवा अब बिहार को भी पीछे छोड़ चुका है.'

प्रभारी एसपी बोले नशे के विरूद्ध हो रही कार्रवाई

मामले पर प्रभारी एसपी व एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की 'विधायक अभय मिश्रा ने शिकायती पत्र सौंपा है. उनका कहना था की जिले में अवैध शराब और कोरेक्स का व्यापार चल रहा है. पुलिस लगातार अवैध कारोबार पर अंकुश लागने के लिए अभियान चला रही है. 2023 में हम लोगों ने लगभग एक करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त की है. जिसमे एक हजार से ज्यादा प्रकरण भी पंजीबद्ध किए हैं. इसी तरह से 2024 में 5 महीने में ही 1055 मामले में हमने कर्रवाई की है. जिसमें हमने 1055 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4370 लीटर शराब जब्त की है. जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख 73 हजार 674 रुपए है.

यहां पढ़ें...

कोरियर से हो रही थी कोरेक्स की तस्करी, नशे का सौदागर गिरफ्तार

लोडेड पिस्टल,110 शीशी नशीली सिरप की शीशियां बरामद,व्यापारी गिरफ्तार

लाखों की नशीली सिरप अवैध शराब जब्त

प्रभारी एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि इसी अवधि में 1073 प्रकरण हमने पंजीबद्ध किए हैं. जिसमें 1073 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 6 हजार 30 लीटर शराब भी जब्त की गई थी. 21 लाख 78 हजार 772 रुपए है. ठीक इसी तरह से 5 महीने के दरमियान नशीली कफ सिरप कोरेक्स पर कार्रवाई करते हुए 6772 कोरेक्स की शीशियां, 1 लाख 8 हजार 656 नग नशीली कैपशूल बरामद किए हैं. जिसकी अनुमानित कीमत 76 लाख 90 हजार 240 रुपए है. लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. विधायक के द्वारा लगाए गए जो भी आरोप हैं, उसमे अगर वह साक्ष्य उपलब्ध करवाते हैं तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

रीवा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया. एकत्रित भीड़ को देखते हुए एसपी कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे सेमरिया विधायक ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत एसपी विवेक सिंह और कलेक्टर प्रतिभा पाल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना था की 'एसपी और कलेकटर की सह पर जिले में अवैश शराब और नशीली कफ सिरप कोरेक्स का करोबार फैला हुआ है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक को 25 लाख रुपय महीने का मिलता है. जबकि कोरेक्स का अलग से

अवैध शराब और कोरेक्स तस्करी का मामला (ETV Bharat)

कांग्रेस विधायक ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

जिले में तेजी से बढ़ रहे नशे के अवैध करोबार को लेकर आज कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा. सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. विधायक अभय मिश्रा ने प्रभारी एसपी अनिल सोनकर से चर्चा करके जिले में बिक रही अवैध शराब और कोरेक्स की बिक्री पर अपना आक्रोश जताते हुए शिकायती पत्र सौंपा है. उन्होनें पुलिस को चेतवानी भी दी है की अगर इस तरह के अवैध करोबार पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो आगामी 13 जून को वह रीवा को पूरी तरह से बंद कर देंगे.'

कलेक्टर एसपी पर लगाए गंभीर आरोप

मीडिया से बात करते हुए सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 'यहां के कलेक्टर एसपी और उच्च आधिकारी नशे का कारोबार करवा रहे हैं. नशीली कफ सिरप कोरेक्स के कारोबार में बहुत कमाई है, क्योंकि उसमें किसी तरह का टैक्स नहीं लगता. उसमे थानों के साथ एसपी का पैसा बंधा हुआ है. आबकारी विभाग में कलेक्टर और एसपी का अवैध रूप से पैसा बंधा हुआ है. आबकारी में फर्जी बैंक गारंटी का फुल प्रूफ मामाल है. कलेक्टर ने अब तक उस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है.'

अभय मिश्रा बोले शराब के धंधे से एसपी को मिलता 25 लाख महीना

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह पर विधायक अभय मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की 'एसपी को शराब के धंधे से महीने के 25 लाख रुपए मिलते हैं. जबकि कोरेक्स के धंधे से अलग कमाई होती है. कोरेक्स के नशे में बच्चे लीन हैं. जिसके चलते लगातार अपराधिक घटनाएं भी होती है. यहां के बड़े-बड़े सत्ताधारी नेता इन अधिकारियों से जमीन लिखवा रहे हैं. कौड़ियों के दाम पर जमीनें लूटी जा रही है. इसी के चलते आधिकारी भी मस्त है कि तुम रीवा लूटो हम एक साल में एक से डेढ़ करोड़ लूटकर सूटकेस में भरकर ले जाते जाएंगे. नशे और अपराध के मामले में रीवा अब बिहार को भी पीछे छोड़ चुका है.'

प्रभारी एसपी बोले नशे के विरूद्ध हो रही कार्रवाई

मामले पर प्रभारी एसपी व एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की 'विधायक अभय मिश्रा ने शिकायती पत्र सौंपा है. उनका कहना था की जिले में अवैध शराब और कोरेक्स का व्यापार चल रहा है. पुलिस लगातार अवैध कारोबार पर अंकुश लागने के लिए अभियान चला रही है. 2023 में हम लोगों ने लगभग एक करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त की है. जिसमे एक हजार से ज्यादा प्रकरण भी पंजीबद्ध किए हैं. इसी तरह से 2024 में 5 महीने में ही 1055 मामले में हमने कर्रवाई की है. जिसमें हमने 1055 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4370 लीटर शराब जब्त की है. जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख 73 हजार 674 रुपए है.

यहां पढ़ें...

कोरियर से हो रही थी कोरेक्स की तस्करी, नशे का सौदागर गिरफ्तार

लोडेड पिस्टल,110 शीशी नशीली सिरप की शीशियां बरामद,व्यापारी गिरफ्तार

लाखों की नशीली सिरप अवैध शराब जब्त

प्रभारी एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि इसी अवधि में 1073 प्रकरण हमने पंजीबद्ध किए हैं. जिसमें 1073 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 6 हजार 30 लीटर शराब भी जब्त की गई थी. 21 लाख 78 हजार 772 रुपए है. ठीक इसी तरह से 5 महीने के दरमियान नशीली कफ सिरप कोरेक्स पर कार्रवाई करते हुए 6772 कोरेक्स की शीशियां, 1 लाख 8 हजार 656 नग नशीली कैपशूल बरामद किए हैं. जिसकी अनुमानित कीमत 76 लाख 90 हजार 240 रुपए है. लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. विधायक के द्वारा लगाए गए जो भी आरोप हैं, उसमे अगर वह साक्ष्य उपलब्ध करवाते हैं तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 13, 2024, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.