रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित धार्मिक स्थल भैरव बाबा मंदिर के समीप नवविवाहिता महिला के साथ हुई दुष्कृत्य की घटना को लेकर सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही स्थानीय जनता के लिए कहा "अगर किसी और जिले में इतनी भयावह वारदात हुई होती तो प्रदेश में हड़कंप मच गया होता. लेकिन रीवा क्षेत्र की जनता सोई हुई है और अधिकारी यहां मौज काट रहे हैं. आखिरकार इतनी बड़ी वारदात को लेकर यहां की जनता इतनी खामोश क्यों है." किसी और प्रदेश में हुई घटना लेकर मोमबत्ती जुलूस निकाला जाता है लेकिन अपने यहां घटना को लेकर चुप्पी साधे हैं लोग.
रीवा जिले में ड्रग्स की तस्करी पर उठाए सवाल
विधायक अभय मिश्रा ने कहा "पुलिस की टीम जिले में अवैध मादक पदार्थों के संचालन में संरक्षण प्रदान कर रही है और लोगों की सुरक्षा पर चुप्पी साधे हुए बैठी है, जिससे लगातार महिलाएं दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध का शिकार हो रही हैं मगर इनके खिलाफ कुछ बोलने वाला कोई नहीं है." कांग्रेस विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. विधायक ने बताया कि पिछले तीन वर्षों के भीतर जिले भर में संचालित थानों में करीब 25176 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं जबकि महज महिला संबंधी अपराध का ग्राफ ही 500 के पार पहुंचा है. बावजूद इसके पुलिस की टीम अपराध की घटनाओं को कम करने की बजाय सीएम और डिप्टी सीएम के प्रोटोकॉल में व्यस्त रहती है.
ALSO READ : पिकनिक से लौट रहे कपल बने बंधक, ऑन कैमरा पति के सामने पत्नी से 6 लोगों ने किया गैंगरेप 15 दिनों में 2 गैंगरेप और एक छेड़छाड़ की घटना से तारतार हुआ इंदौर, महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल |
कांग्रेस विधायक बोले- रीवा में बढ़ा अपराध का ग्राफ
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का कहना है "पिछले तीन वर्षों से लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. 3 वर्षों के भीतर ही जिलेभर में करीब 25176 आपराधिक मामले सामने आए हैं, जिसमे करीब 509 मामले महिला संबंधी अपराधों के हैं जिसमें महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी घटना शामिल है." विधायक ने कहा की प्रदेश अपराध के मामले में रीवा प्रथम स्थान पर है. जिले में इतनी बड़ी घटना हुई कि शर्म से हमारा सिर ऊपर नहीं उठना चाहिए. एक तरफ उड़ता पंजाब था तो एक तरफ बहता रीवा है. वहीं कांग्रेस विधायक के आरोपो पर बीजेपी नेता व नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय कहा कि घटना दुखद थी. घटना के जितनी निंदा के जाए वह कम है.