ETV Bharat / state

रीवा के ग्राम पंचायत कार्यालय में 'ड्यूटी' करते दिखे पालतू पशु, समझिए पूरा माजरा - Animals in Gram Panchayat Office - ANIMALS IN GRAM PANCHAYAT OFFICE

रीवा जिले के ग्राम पंचायत भिठौहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें पंचायत कार्यालय में कुछ पशु बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि ये वीडियो 3 महीने पुराना है. सचिव को शोकॉज नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है.

ANIMALS IN GRAM PANCHAYAT OFFICE
रीवा का ग्राम पंचायत कार्यालय बना तबेला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 8:30 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सरकारी कार्यालय पालतू पशुओं का तबेला दिखाई दे रहा है और कार्यालय के अंदर पालतू पशु बंधे हुए हैं. तबेला बने शासकीय कार्यालय का वीडियो आने के बाद अब प्रशासनिक अमले की किरकिरी हो रही है. वहीं वायरल वीडियो के बारे में जब जिला पंचायत CEO से बात की तो उन्होंने मामले में जांच करके कार्रवाई करने की बात की.

रीवा का ग्राम पंचायत कार्यालय बना तबेला (Etv Bharat)

ग्राम पंचायत कार्यालय बना तबेला

यह मामला रीवा जिले के ग्राम पंचायत भिठौहा के ग्राम पंचायत कार्यालय का है. वीडियो में ई-ग्राम पंचायत कर्यालय के अंदर पालतू पशुओं के बंधे होने और कार्यालय के अंदर ही जमीन पर पड़ा गोबर दिखाई दे रहा है. इस मामले पर अधिकारियों ने इस वीडियो को 3 महीने पुराना बताया है. साथ ही पूरे मामले की जिला पंचायत CEO संजय सौरभ सोनवाणे ने जांच करवाकर कारवाई करने की बात कही है. जिला पंचायत CEO संजय सौरभ सोनवाणे ने कहा कि ''वायरल वीडियो संज्ञान में आया था और इसके लिए जवा जनपद के CEO को पत्र लिखा था, जिसके बाद जानकारी प्राप्त हुई थी कि वायरल वीडियो 3 महीने पुराना है.''

ये भी पढ़ें:

खंडवा में थाना बना तबेला, कामकाज छोड़ पुलिसकर्मी कर रहे भैंसों की चाकरी

पीएम आवासों में ताले, घर बने तबेले, क्या ऐसे पूरा होगा गरीब के अपने घर का सपना

दूसरे पंचायत भवन का किया जा रहा है निर्माण

संजय सौरभ ने आगे बताया कि ''इस मामले पर सचिव को शोकॉज नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. अभी तक की जो जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें जानकारी दी गई कि दूसरे पंचायत भवन का निमार्ण कार्य चालू है और वर्तमान में इसी भवन पर पंचायत भवन संचालित था. लेकिन वायरल वीडियो 3 महीने पुराना है. भवन में पशु बंधे हुए हैं, इसे लापरवाही माना जाएगा और सचिव को नोटिस जारी करके विधिवत आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सरकारी कार्यालय पालतू पशुओं का तबेला दिखाई दे रहा है और कार्यालय के अंदर पालतू पशु बंधे हुए हैं. तबेला बने शासकीय कार्यालय का वीडियो आने के बाद अब प्रशासनिक अमले की किरकिरी हो रही है. वहीं वायरल वीडियो के बारे में जब जिला पंचायत CEO से बात की तो उन्होंने मामले में जांच करके कार्रवाई करने की बात की.

रीवा का ग्राम पंचायत कार्यालय बना तबेला (Etv Bharat)

ग्राम पंचायत कार्यालय बना तबेला

यह मामला रीवा जिले के ग्राम पंचायत भिठौहा के ग्राम पंचायत कार्यालय का है. वीडियो में ई-ग्राम पंचायत कर्यालय के अंदर पालतू पशुओं के बंधे होने और कार्यालय के अंदर ही जमीन पर पड़ा गोबर दिखाई दे रहा है. इस मामले पर अधिकारियों ने इस वीडियो को 3 महीने पुराना बताया है. साथ ही पूरे मामले की जिला पंचायत CEO संजय सौरभ सोनवाणे ने जांच करवाकर कारवाई करने की बात कही है. जिला पंचायत CEO संजय सौरभ सोनवाणे ने कहा कि ''वायरल वीडियो संज्ञान में आया था और इसके लिए जवा जनपद के CEO को पत्र लिखा था, जिसके बाद जानकारी प्राप्त हुई थी कि वायरल वीडियो 3 महीने पुराना है.''

ये भी पढ़ें:

खंडवा में थाना बना तबेला, कामकाज छोड़ पुलिसकर्मी कर रहे भैंसों की चाकरी

पीएम आवासों में ताले, घर बने तबेले, क्या ऐसे पूरा होगा गरीब के अपने घर का सपना

दूसरे पंचायत भवन का किया जा रहा है निर्माण

संजय सौरभ ने आगे बताया कि ''इस मामले पर सचिव को शोकॉज नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. अभी तक की जो जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें जानकारी दी गई कि दूसरे पंचायत भवन का निमार्ण कार्य चालू है और वर्तमान में इसी भवन पर पंचायत भवन संचालित था. लेकिन वायरल वीडियो 3 महीने पुराना है. भवन में पशु बंधे हुए हैं, इसे लापरवाही माना जाएगा और सचिव को नोटिस जारी करके विधिवत आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.