रीवा। जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी क्षेत्र स्थिति बीड़ा बेलहा गांव में रहने वाले राहुल शुक्ला की 60 वर्षीय मां बुधना बाई 5 माह से लापता है. राहुल शुक्ला का कहना है "उसके मामा घर पहुंचे और कर्ज दिए गए पैसों की डिमांड करने लगे. उस दौरान वह अपने घर पर ही मौजूद था. उसे लगा कि कहीं उसके मामा और उसके पिता के बीच विवाद न खड़ा हो जाए. विवाद से बचने के लिए उसने अपने पिता को घर से बाहर भेज दिया और खुद घर से चला आया. इसके बाद जब वह शाम को वापस घर गया तो पता चला कि उसका मामा मां को अपने साथ ले गए."
महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है
राहुल शुक्ला का कहना है उसने अपने मामा को फोन किया और मां के बारे में जानकारी मांगी तो उसने इनकार कर दिया. मामा ने दोबारा पैसों की डिमांड की. घटना के बाद वह शिकायत करने शाहपुर थाने पहुंचा. आज 5 माह बीतने के बाद भी पुलिस उसकी मां की तलाश नही कर पाई. उसकी मां को बोलने और सुनने में दिक्कत होती है. उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही है. उसे शक है कि मामा ने उसकी मां को कहीं छिपाकर कर रखा है. मां की तलाश बेटा 5 महीने से पुलिस के चक्कर लगा रहा है.
ALSO READ: क्वारी नदी में रेस्क्यू करने गई SDRF की नाव पलटी, डूबने से युवक की मौत, बह गए 2 जवान दमोह में कॉलेज के लिए निकली 4 छात्राएं अचानक कहां हो गईं गायब, शहर के सारे CCTV फेल! |
रीवा एसपी ने दिया तलाश करने का भरोसा
राहुल शुक्ला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई. उसका कहना है की पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह ने उसे अश्वासन दिया है पुलिस उसकी मां का पता लगाने में पूरी मदद करेगी. वहीं, राहुल शुक्ला ने मां का सुराग देने वाले को 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है. उसका कहना है की जो भी उसके मां खोज करेगा वह उसका नाम गोपनीय रखते हुए उसे 10 हजार का इनाम देगा. वहीं शाहपुर चौकी प्रभारी पीएस त्रिपाठी का कहना है "बेटे का आरोप मां को मामा अपने साथ ले गया है जबकि मामा का कहना है उसकी बहन भांजे के पास है. मामले की सीडीआर सेमरिया थाने सी ले गई है. जांच की जा रही है."