पलामू: लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर समीक्षा शुरू हो गई. लोकसभा चुनाव में पलामू, गढ़वा और लातेहार में बड़े पैमाने पर केंद्रीय बलों को तैनात किया जाना है. पलामू में चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में केंद्रीय बल तैनात की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार पलामू में 35 कंपनी केंद्रीय बल की मांग की गई है. 35 कंपनी केंद्रीय बल केवल पलामू में तैनात किए जाएंगे जबकि गढ़वा के इलाके में भी बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनात करने की योजना है. पलामू लोकसभा क्षेत्र के पलामू और गढ़वा और चतरा लोकसभा क्षेत्र के लातेहार के इलाके में केंद्रीय बलों के तैनाती को लेकर योजना तैयार की जा रही है.
गढ़वा और लातेहार में केंद्रीय बलों की मांग का आंकड़ा निकलकर सामने नहीं आया है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों जिलों 30-30 कंपनी से अधिक केंद्रीय बलों की मांग की जाएगी. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि केंद्रीय बलों की तैनाती की समीक्षा की जा रही है. सुरक्षा बलों की तैनाती का आकलन किया जा रहा है.
पलामू जोन में तैनात पहले से तीन बटालियन के केंद्रीय बल
पलामू, गढ़वा और लातेहार में नक्सल विरोधी अभियान में चार बटालियन से अधिक सीआरपीएफ के जवान तैनात है. हालांकि यह जवान नक्सलियों खिलाफ अभियान चला रहे हैं. चुनाव के दौरान अतिरिक्त केंद्रीय बलों की मांग की जा रही है. एक बटालियन गढ़वा जबकि तीन बटालियन लातेहार के इलाके में तैनात हैं. पलामू जोन में 40 पुलिस पिकेट ऐसे हैं जहां केंद्रीय बलों ने मोर्चा को संभाला है.
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय बल की मांग की गई है ताकि पूरे इलाके में एक साथ नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलया जा सके. 2019 के लोकसभा चुनाव में पलामू को करीब 30 कंपनी केंद्रीय बल उपलब्ध करवाई गई थी, लातेहार और गढ़वा को अलग से केंद्रीय बल उपलब्ध करवाई गई थी.
ये भी पढ़ें-
तीन दशक बाद सीआरपीएफ के बिना लोकसभा चुनाव कराना बड़ी चुनौती! तैयारी में जुटा है महकमा
पलामू से कैंप हटने के बाद उठ रहे कई सवाल, सीआरपीएफ ने कहा- तैनाती राज्य सरकार की नीतियों पर निर्भर