ETV Bharat / state

SI भर्ती को लेकर समीक्षा पूरी, कमेटी बोली-जल्द सौपेंगे रिपोर्ट, अंतिम निणर्य सीएम करेंगे - REVIEW MEETING OF SI RECRUITMENT

साल 2021 में आयोजित एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर सब कमेटी की अंतिम बैठक हो चुकी है. इसकी रिपोर्ट पर सरकार अंतिम फैसला लेगी.

Minister Jogaram Patel
विधि मंत्री जोगाराम पटेल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2024, 8:56 PM IST

जयपुर: राजस्थान की SI भर्ती रद्द करने या न करने को लेकर भजनलाल सरकार 13 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में निर्णय ले सकती है. SI भर्ती प्रकरणों की समीक्षा को लेकर बनी मंत्रिमंडल सब कमेटी का काम पूरा हो गया है. कमेटी ने SOG और गृह विभाग के अधिकारियों से फीडबैक ले लिया है. अब मंत्रियों की मंत्रणा के बाद कमेटी अगले दो दिन में सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. कमेटी के रिपोर्ट के अध्ययन के बाद भर्ती रद्द होगी या नहीं, इसका अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे.

एसआई भर्ती परीक्षा की रिपोर्ट पर यह बोले विधि मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

कैबिनेट में फैसला!: बता दें कि SI भर्ती प्रकरणों की मंत्रियों की कमेटी की समीक्षा का काम पूरा कर लिया गया है. अब इसे निरस्त करने या न करने को लेकर भजनलाल सरकार निर्णय कर लेगी. माना जा रहा है कि 13 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में या सीएम भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित विदेश दौरे से पूर्व इस पर सरकार फैसला ले लिया जा सकता है. दरअसल प्रकरण में सबसे बड़ा पसोपेश यही है कि यदि सरकार भर्ती निरस्त करने का फैसला करती है तो जिन्होंने बिना किसी बेईमानी के खुद की मेहनत से सफलता हासिल की है, उन अभ्यर्थियों का क्या होगा और भविष्य में कानूनी पचड़े हुए या सरकार के आदेश के खिलाफ कोई याचिका दायर होती है, तो क्या लाइन ऑफ एक्शन होगा. कमेटी ने इन बिंदुओं को लेकर भी मंत्रणा की है.

पढ़ें: SI भर्ती का भविष्य तय करने में जुटी भजनलाल सरकार, मंत्री जोगाराम बोले- जांच से कांग्रेस के पेट में मरोड़

बैठक के बाद विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने गृह विभाग और SOG के अधिकारियों से तथ्यों के संकलन का काम पूरा कर लिया है. अब कमेटी एक राय होने के बाद सरकार को रिपोर्ट देगी. जिस पर सरकार की ओर से फैसला किया जाएगा. कमेटी के सदस्य और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हमने भर्ती निरस्त करने के गुणावगुणों को लेकर भी आज की बैठक में विचार विमर्श कर लिया है. अब हम मंत्री एक-दो बैठक कर रिपोर्ट दे देंगे, जिस पर अंतिम निर्णय सरकार को ही करना है.

पढ़ें: एसआई भर्ती : परीक्षा निरस्त करने की मांग, अभ्यर्थी बोले- कमेटी गठित कर सरकार ने की औपचारिकता - Rajasthan SI Recruitment

एसओजी कर रही जांच: बता दें कि प्रदेश में भजनलाल सरकार बनने के बाद लेपर लीक मामलों को लेकर इस्पेशल टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे. जांच के दायरे में आई भर्ती परीक्षाओं में 13-15 सितंबर, 2021 को आयोजित SI भर्ती परीक्षा भी एक थी. उस समय बाबूलाल कटारा और रामू राम राईका दोनों आरपीएससी के सदस्य थे. शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया. एसओजी की जांच में कहा गया कि कटारा ने ही शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर माफिया अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को दिया था. वह तभी से जेल में है. अब उसके तार एसआई भर्ती परीक्षा से भी जुड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में सभी की नजर एसओजी के नए खुलासे पर है.

पढ़ें: एसआई भर्ती का भविष्य तय करेगी मंत्रियों की यह कमेटी, भजन लाल सरकार ने बनाई मंत्रिमंडल समिति - Cabinet Committee On SI Exam

इस साल मार्च में एसओजी ने एसआई भर्ती में पेपर लीक का खुलासा करते हुए सबसे पहले 14 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से अब तक एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी अब तक 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 42 ट्रेनी एसआई हैं. जिन्होंने लीक पर्चा पढ़कर परीक्षा पास की या फिर अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की. जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े 28 लोगों को भी एसओजी ने दबोचा है. इनमें आरपीएससी के दो पूर्व सदस्य भी शामिल हैं.

जयपुर: राजस्थान की SI भर्ती रद्द करने या न करने को लेकर भजनलाल सरकार 13 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में निर्णय ले सकती है. SI भर्ती प्रकरणों की समीक्षा को लेकर बनी मंत्रिमंडल सब कमेटी का काम पूरा हो गया है. कमेटी ने SOG और गृह विभाग के अधिकारियों से फीडबैक ले लिया है. अब मंत्रियों की मंत्रणा के बाद कमेटी अगले दो दिन में सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. कमेटी के रिपोर्ट के अध्ययन के बाद भर्ती रद्द होगी या नहीं, इसका अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे.

एसआई भर्ती परीक्षा की रिपोर्ट पर यह बोले विधि मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

कैबिनेट में फैसला!: बता दें कि SI भर्ती प्रकरणों की मंत्रियों की कमेटी की समीक्षा का काम पूरा कर लिया गया है. अब इसे निरस्त करने या न करने को लेकर भजनलाल सरकार निर्णय कर लेगी. माना जा रहा है कि 13 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में या सीएम भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित विदेश दौरे से पूर्व इस पर सरकार फैसला ले लिया जा सकता है. दरअसल प्रकरण में सबसे बड़ा पसोपेश यही है कि यदि सरकार भर्ती निरस्त करने का फैसला करती है तो जिन्होंने बिना किसी बेईमानी के खुद की मेहनत से सफलता हासिल की है, उन अभ्यर्थियों का क्या होगा और भविष्य में कानूनी पचड़े हुए या सरकार के आदेश के खिलाफ कोई याचिका दायर होती है, तो क्या लाइन ऑफ एक्शन होगा. कमेटी ने इन बिंदुओं को लेकर भी मंत्रणा की है.

पढ़ें: SI भर्ती का भविष्य तय करने में जुटी भजनलाल सरकार, मंत्री जोगाराम बोले- जांच से कांग्रेस के पेट में मरोड़

बैठक के बाद विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने गृह विभाग और SOG के अधिकारियों से तथ्यों के संकलन का काम पूरा कर लिया है. अब कमेटी एक राय होने के बाद सरकार को रिपोर्ट देगी. जिस पर सरकार की ओर से फैसला किया जाएगा. कमेटी के सदस्य और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हमने भर्ती निरस्त करने के गुणावगुणों को लेकर भी आज की बैठक में विचार विमर्श कर लिया है. अब हम मंत्री एक-दो बैठक कर रिपोर्ट दे देंगे, जिस पर अंतिम निर्णय सरकार को ही करना है.

पढ़ें: एसआई भर्ती : परीक्षा निरस्त करने की मांग, अभ्यर्थी बोले- कमेटी गठित कर सरकार ने की औपचारिकता - Rajasthan SI Recruitment

एसओजी कर रही जांच: बता दें कि प्रदेश में भजनलाल सरकार बनने के बाद लेपर लीक मामलों को लेकर इस्पेशल टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे. जांच के दायरे में आई भर्ती परीक्षाओं में 13-15 सितंबर, 2021 को आयोजित SI भर्ती परीक्षा भी एक थी. उस समय बाबूलाल कटारा और रामू राम राईका दोनों आरपीएससी के सदस्य थे. शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया. एसओजी की जांच में कहा गया कि कटारा ने ही शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर माफिया अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को दिया था. वह तभी से जेल में है. अब उसके तार एसआई भर्ती परीक्षा से भी जुड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में सभी की नजर एसओजी के नए खुलासे पर है.

पढ़ें: एसआई भर्ती का भविष्य तय करेगी मंत्रियों की यह कमेटी, भजन लाल सरकार ने बनाई मंत्रिमंडल समिति - Cabinet Committee On SI Exam

इस साल मार्च में एसओजी ने एसआई भर्ती में पेपर लीक का खुलासा करते हुए सबसे पहले 14 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से अब तक एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी अब तक 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 42 ट्रेनी एसआई हैं. जिन्होंने लीक पर्चा पढ़कर परीक्षा पास की या फिर अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की. जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े 28 लोगों को भी एसओजी ने दबोचा है. इनमें आरपीएससी के दो पूर्व सदस्य भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.