जोधपुर: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी ऋतुराज सिन्हा अभियान की समीक्षा करने जोधपुर पहुंचे. सिन्हा ने राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई व संगठन के पदाधिकारियों के साथ जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोएिशन में बैठक कर दिशा निर्देश दिए. इससे पहले सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है. देश में सात करोड़ सदस्य बन चुके हैं. राजस्थान, गुजरात व उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में हर दिन लाखों सदस्य जुड़ रहे हैं.अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा.
राष्ट्रीय मंत्री सिन्हा ने देश में जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वहां की जनता जानती है कि मोदी सरकार के साथ ही राज्य आगे बढे़गा. उसके अनुरूप ही मतदान किया गया है. हरियाणा की जनता जानती है कि कांग्रेस का मतलब करप्शन होता है. वहां की जनता कांग्रेस के छलावे में नहीं आएगी. परिणाम आएंगे तो प्रचंड बहुमत से सत्ता में भाजपा वापस सरकार बनाएगी.
राजस्थान सरकार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से जनसेवा के कार्य कर रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता की सेवा कर रहे हैं . इसके अतिरिक्त कोई भी चर्चा है तो वह सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हो रही है, उनमें कोई सत्यता नहीं है. सिन्हा के साथ आई विधायक अनिता भदेल ने बताया कि जोधपुर शहर में सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है. बैठक में जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण व पाली जिले के सदस्यता प्रभारियों ने भाग लिया.
शहर में बने 80 हजार सदस्य: बैठक में शामिल संगठन के पदाधिकारियों व प्रभारियों ने जिले में अब तक बने सदस्यों की संख्या से अवगत करवाया. जोधपुर शहर में अभी तक अस्सी हजार लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है. ग्रामीण उत्तर में 40 हजार व दक्षिण में 45 हजार सदस्य अभी तक बने हैं, हालांकि पहले इन क्षेत्रों से भाजपा के कितने सदस्य थे, यह सामने नहीं आया है. प्रदेश प्रभारी ने पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से दो—दो सौ सदस्य बनाने का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.