बेमेतरा: बेरला ब्लॉक मुख्यालय के कृषि उपज मंडी प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के पूर्व निदेशक मुकुंद हम्बडे, प्रसिद्ध सूफी गायक मदन चौहान शामिल हुए. कार्यक्रम में 70 सेवानिवृत्त शिक्षकों और प्रतिभावान 10 स्कूली छात्र-छात्राओं को श्रीफल, शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.
शिक्षकों का सम्मान समारोह गौरवपूर्ण: कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम गौरव पूर्ण कार्यक्रम रहा. अगर क्षेत्र के शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, तो उन्हें प्रोत्साहन मिलता है कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. स्कूलों में शिक्षा का स्तर अच्छा होना चाहिए. बच्चों का भविष्य उज्जवल होना चाहिए. मैने शिक्षकों से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर ऊंचा होना चाहिए. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा में बराबरी होनी चाहिए.
20 से 25 वर्षों से हम बेरला में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश बैस शामिल हुए. हमने क्षेत्र के 70 सेवानिवृत शिक्षकों और 10 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. -अवधेश सिंह चंदेल, पूर्व विधायक, बेमेतरा
बता दें कि कार्यक्रम में बेरला की एसडीएम पिंकी मनहर, बेमेतरा जिला पंचायत के सदस्य राहुल टिकरिहा, प्रज्ञा निर्वाणी, भाजपा नेता पोषण वर्मा सहित क्षेत्र के शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद थे.