ETV Bharat / state

रिटायर्ड प्रोफेसर से 76 हजार की ठगी, शिक्षक बेटे को जेल भेजने की धमकी देकर ट्रांसफर कराए रुपये - cyber fraud - CYBER FRAUD

साइबर अपराधियों ने खुद को थानेदार बताकर मेरठ के एक रिटायर्ड प्रोफेसर से शिक्षक बेटे के नाम पर 76 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 3:09 PM IST

मेरठ : साइबर अपराधियों ने खुद को थानेदार बताकर मेरठ के एक रिटायर्ड प्रोफेसर से शिक्षक बेटे के नाम पर 76 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली. शालनी दास निवासी मिशन कम्पाउंड ने थाना सिविल लाइन व साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पुलिस के अनुसार शालिनी दास पत्नी प्रो. बीके दास ने बताया कि उनका बेटा शिक्षक है. वह 18 अप्रेल को स्कूल गया था. उसी दौरान एक नम्बर से उनके पास कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया और कहा कि उनके बेटे के दोस्त ने किसी नाबलिग से दुष्कर्म किया है. उन्हें बताया गया कि उनके बेटे तथा उनके बेटे के दोस्त को उठाया हुआ है. कॉल करने वाले ने एक शख्स से उनकी बात कराई, जिसकी आवाज शालनी दास के बेटे से मिल रही थी. कॉल करने वाले ने कहा कि यदि दुष्कर्म के मामले में जेल गया तो जमानत में 15 लाख रुपये का खर्च होगा. साथ ही तीन साल की सजा भी होगी.

उन्होंने 76 हजार रुपये की मांग की. यह सुनकर प्रो. बिके दास व शालनी दास घबरा गए. उन्होंने ऑनलाइन 76 हजार रुपये बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए. साइबर सेल थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं उनका कहना है कि किसी भी तरह की कॉल की पहचान करें. तब आगे जाकर जांच के बाद पैसो का लेनदेन करें.

मेरठ : साइबर अपराधियों ने खुद को थानेदार बताकर मेरठ के एक रिटायर्ड प्रोफेसर से शिक्षक बेटे के नाम पर 76 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली. शालनी दास निवासी मिशन कम्पाउंड ने थाना सिविल लाइन व साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पुलिस के अनुसार शालिनी दास पत्नी प्रो. बीके दास ने बताया कि उनका बेटा शिक्षक है. वह 18 अप्रेल को स्कूल गया था. उसी दौरान एक नम्बर से उनके पास कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया और कहा कि उनके बेटे के दोस्त ने किसी नाबलिग से दुष्कर्म किया है. उन्हें बताया गया कि उनके बेटे तथा उनके बेटे के दोस्त को उठाया हुआ है. कॉल करने वाले ने एक शख्स से उनकी बात कराई, जिसकी आवाज शालनी दास के बेटे से मिल रही थी. कॉल करने वाले ने कहा कि यदि दुष्कर्म के मामले में जेल गया तो जमानत में 15 लाख रुपये का खर्च होगा. साथ ही तीन साल की सजा भी होगी.

उन्होंने 76 हजार रुपये की मांग की. यह सुनकर प्रो. बिके दास व शालनी दास घबरा गए. उन्होंने ऑनलाइन 76 हजार रुपये बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए. साइबर सेल थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं उनका कहना है कि किसी भी तरह की कॉल की पहचान करें. तब आगे जाकर जांच के बाद पैसो का लेनदेन करें.

यह भी पढ़ें : वकील की पत्नी से ऑनलाइन ठगी: साइबर ठगों ने लगायी 96,000 रुपये की चपत, फिर दी जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें : 1.5 लाख में पड़ी ऑनलाइन साड़ी, ऐप डाउनलोड कराकर महिला टीचर के साथ ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.