मेरठ : साइबर अपराधियों ने खुद को थानेदार बताकर मेरठ के एक रिटायर्ड प्रोफेसर से शिक्षक बेटे के नाम पर 76 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली. शालनी दास निवासी मिशन कम्पाउंड ने थाना सिविल लाइन व साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पुलिस के अनुसार शालिनी दास पत्नी प्रो. बीके दास ने बताया कि उनका बेटा शिक्षक है. वह 18 अप्रेल को स्कूल गया था. उसी दौरान एक नम्बर से उनके पास कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया और कहा कि उनके बेटे के दोस्त ने किसी नाबलिग से दुष्कर्म किया है. उन्हें बताया गया कि उनके बेटे तथा उनके बेटे के दोस्त को उठाया हुआ है. कॉल करने वाले ने एक शख्स से उनकी बात कराई, जिसकी आवाज शालनी दास के बेटे से मिल रही थी. कॉल करने वाले ने कहा कि यदि दुष्कर्म के मामले में जेल गया तो जमानत में 15 लाख रुपये का खर्च होगा. साथ ही तीन साल की सजा भी होगी.
उन्होंने 76 हजार रुपये की मांग की. यह सुनकर प्रो. बिके दास व शालनी दास घबरा गए. उन्होंने ऑनलाइन 76 हजार रुपये बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए. साइबर सेल थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं उनका कहना है कि किसी भी तरह की कॉल की पहचान करें. तब आगे जाकर जांच के बाद पैसो का लेनदेन करें.
यह भी पढ़ें : 1.5 लाख में पड़ी ऑनलाइन साड़ी, ऐप डाउनलोड कराकर महिला टीचर के साथ ठगी