भरतपुर: साइबर अपराधियों ने पहले तो भोले-भाले एक रिटायर्ड अधिकारी को सेक्सटाॅर्शन में फंसाया. फिर पुलिस अधिकारी बनकर और पोर्न वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर ठगों ने पीड़ित से 64987 रुपए ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर अलवर जिले से आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है.
भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 14 जून, 2024 को 1930 नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर एक रिटायर्ड अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि 13 जून को अज्ञात साइबर ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर यूट्यूब पर उसका पोर्न वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर सेक्सटाॅर्शन कर 64987 रुपए अज्ञात बैंक खाते में ट्रांसफर कराकर हड़प लिए.
पढ़ें: बालोतरा पुलिस ने किया सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित 5 को किया गिरफ्तार
पीड़ित के मामला दर्ज कराने पर ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल के पर्यवेक्षण एवं उप पुलिस अधीक्षक अनिल जसौरिया के निर्देशन में एक टीम गठित की. टीम ने गहन पड़ताल कर 2 दिसंबर को अलवर के रायबका निवासी आरोपी अरुण कुम्हार (21) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रिटायर्ड अधिकारी से तीन बार में 64987 रुपए हड़प लिए. आरोपी अरुण की पूछताछ के आधार पर ही अन्य आरोपी अलवर के रायबका के रहने वाले आरिफ खान (29) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें: डीग : तीन थानों की पुलिस ने 19 साइबर ठगों को दबोचा, Sextortion के जरिए करते थे ठगी - CYBER FRAUD
गरीबों के नाम से खुलवाए बैंक खाते: पड़ताल में सामने आया कि आरोपी ठगों ने उसी दिन एटीएम से ठगी की राशि निकाल ली थी. आरोपियों ने ये बैंक खाते मध्य प्रदेश के कटनी और महाराष्ट्र के ठाणे के जरूरतमंद लोगों को ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर खुलवाए थे. उन्हीं बैंक खातों में ठगी की राशि ट्रांसफर कराई गई थी. गिरफ्तार किया गया आरोपी आरिफ खान गत वर्ष अलवर के बहरोड़ पुलिस थाने में भी साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार हुआ था.