ETV Bharat / state

स्टार्ट कार के अंदर मिला रिटायर्ड NBRI अफसर का शव, एक पहले से लापता था अधिकारी - Lucknow Crime - LUCKNOW CRIME

Retired NBRI Officer Dead Body: हजरतगंज क्षेत्र में स्थित गन्ना संस्थान के बाहर एक कार के अंदर शव मिला है. पड़ताल में सामने आया है कि जिस व्यक्ति का शव मिला है वह बुधवार की शाम से लापता था.

Lucknow
Lucknow
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 6:37 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर एक स्टार्ट कार के अंदर लाश मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पड़ताल में सामने आया है कि जिस व्यक्ति का शव मिला है वह बुधवार की शाम से लापता था.

परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, शव गुडम्बा के गायत्रीपुरम कॉलोनी के रहने वाले 60 वर्षीय मनोज कुमार श्रीवास्तव का है. जो एनबीआरआई से रिटायर हुए थे. मनोज एनबीआरआई में लैब टेक्नीशियन मनोज थे. बुधवार को अपने घर से अचानक से लापता हो गए थे.

मनोज के परिजनों ने उनकी कई जगह तलाश की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि हजरतगंज क्षेत्र में स्थित गन्ना संस्थान के बाहर एक कार के अंदर शव है. पुलिस के मुताबिक मौके पर जब टीम पहुंची तो कार स्टार्ट थी और अंदर ऐसी चल रही थी.

हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि गुडंबा थाने में रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार की गुमशुदगी दर्ज है. वहीं गाड़ी में मौजूद कागज के आधार पर उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई.

इंस्पेक्टर ने बताया कि शव पीछे की सीट पर था. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि गाड़ी में कोई भी संदिग्ध वस्तु या फिर किसी भी प्रकार के संघर्ष के सबूत बरामद नहीं हुए हैं. प्रथम दृष्ट्या मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई लग रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ हो सकेगा.

ये भी पढ़ेंः ताजमहल का दीदार करने पहुंचे 3 पर्यटक बेहोश होकर गिरे, गर्मी का दिखने लगा असर

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर एक स्टार्ट कार के अंदर लाश मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पड़ताल में सामने आया है कि जिस व्यक्ति का शव मिला है वह बुधवार की शाम से लापता था.

परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, शव गुडम्बा के गायत्रीपुरम कॉलोनी के रहने वाले 60 वर्षीय मनोज कुमार श्रीवास्तव का है. जो एनबीआरआई से रिटायर हुए थे. मनोज एनबीआरआई में लैब टेक्नीशियन मनोज थे. बुधवार को अपने घर से अचानक से लापता हो गए थे.

मनोज के परिजनों ने उनकी कई जगह तलाश की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि हजरतगंज क्षेत्र में स्थित गन्ना संस्थान के बाहर एक कार के अंदर शव है. पुलिस के मुताबिक मौके पर जब टीम पहुंची तो कार स्टार्ट थी और अंदर ऐसी चल रही थी.

हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि गुडंबा थाने में रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार की गुमशुदगी दर्ज है. वहीं गाड़ी में मौजूद कागज के आधार पर उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई.

इंस्पेक्टर ने बताया कि शव पीछे की सीट पर था. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि गाड़ी में कोई भी संदिग्ध वस्तु या फिर किसी भी प्रकार के संघर्ष के सबूत बरामद नहीं हुए हैं. प्रथम दृष्ट्या मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई लग रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ हो सकेगा.

ये भी पढ़ेंः ताजमहल का दीदार करने पहुंचे 3 पर्यटक बेहोश होकर गिरे, गर्मी का दिखने लगा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.