ETV Bharat / state

रिटायर्ड IFS राजीव कुमार होंगे हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के नए चेयरमैन, 2 अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति - HPRCA NEW CHAIRMAN - HPRCA NEW CHAIRMAN

HPRCA NEW CHAIRMAN: रिटायर्ड आईएफएस ऑफिसर राजीव कुमार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर का नया चेयरमैन बनाया गया है. जीव कुमार पीसीसीएफ (एचओएफएफ) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है.

एचपीआरसीए के नए चेयरमैन राजीव कुमार
एचपीआरसीए के नए चेयरमैन राजीव कुमार (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 4:37 PM IST

शिमला: रिटायर्ड आईएफएस ऑफिसर राजीव कुमार होंगे हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के नए चेयरमैन. सरकार ने आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति भी की है. राजीव कुमार को उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो वर्ष या उनके 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने (इनमें से जो भी पहले हो) तक चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजीव कुमार पीसीसीएफ (एचओएफएफ) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है.

पेपर लीक मामले सामने आने पर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद 30 सितंबर 2023 को गठित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का गठन किया गया था. अब एक साल बाद एचपीआरसीए को अपना चेयरमैन मिला है. राज्य कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक स्कैंडल के बाद सुक्खू सरकार ने हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था. नए एजेंसी के गठन के लिए सरकार ने दीपक शानन की अध्यक्षता में शानन कमेटी का गठन किया था. कमेटी की सिफारिशों के बाद एचपीआरसीए का गठन किया गया था.

बता दें कि एचपीआरसीए गठन के बाद से ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. जानकारी के मुताबिक स्टाफ की कमी के चलते राज्य चयन आयोग की फंक्शिनिंग 11 महीनों में भी ठीक से नहीं हो पाई है. पेपर लीक के कारण कई रिजल्ट लटके हुए हैं. इसके साथ ही कई परीक्षार्थी परिक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों को अब परीक्षाओं में तेजी आने और रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है. युवाओं को उम्मीद है कि जल्द ही राज्य चयन आयोग फंक्शिनिंग सही होगी और परीक्षाएं आयोजित होंगी जिससे उनके लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले ही 21 पोस्ट कोड के रिजल्ट को डिक्लेयर करने की घोषणा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मनाली में यूएसए के नागरिक की हुई मौत, किराए के कमरे में मिली लाश

शिमला: रिटायर्ड आईएफएस ऑफिसर राजीव कुमार होंगे हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के नए चेयरमैन. सरकार ने आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति भी की है. राजीव कुमार को उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो वर्ष या उनके 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने (इनमें से जो भी पहले हो) तक चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजीव कुमार पीसीसीएफ (एचओएफएफ) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है.

पेपर लीक मामले सामने आने पर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद 30 सितंबर 2023 को गठित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का गठन किया गया था. अब एक साल बाद एचपीआरसीए को अपना चेयरमैन मिला है. राज्य कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक स्कैंडल के बाद सुक्खू सरकार ने हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था. नए एजेंसी के गठन के लिए सरकार ने दीपक शानन की अध्यक्षता में शानन कमेटी का गठन किया था. कमेटी की सिफारिशों के बाद एचपीआरसीए का गठन किया गया था.

बता दें कि एचपीआरसीए गठन के बाद से ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. जानकारी के मुताबिक स्टाफ की कमी के चलते राज्य चयन आयोग की फंक्शिनिंग 11 महीनों में भी ठीक से नहीं हो पाई है. पेपर लीक के कारण कई रिजल्ट लटके हुए हैं. इसके साथ ही कई परीक्षार्थी परिक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों को अब परीक्षाओं में तेजी आने और रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है. युवाओं को उम्मीद है कि जल्द ही राज्य चयन आयोग फंक्शिनिंग सही होगी और परीक्षाएं आयोजित होंगी जिससे उनके लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले ही 21 पोस्ट कोड के रिजल्ट को डिक्लेयर करने की घोषणा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मनाली में यूएसए के नागरिक की हुई मौत, किराए के कमरे में मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.