धमतरी: एक पिता के लिए अपनी बेटी का विवाह करना इस महंगाई के दौर में बहुत कठिन होता जा रहा है. खास तौर पर जब पिता गरीब हो. इसी समस्या को दूर करने के लिए रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपना योगदान गरीब बेटियों के शादी में दे रहे हैं. धमतरी में रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने अपना संगठन बनाया है, जिसका नाम 'पुलिस पेंशनर्स परिवार' रखा है. जो गरीब तबके के बेटियों की शादी कराने में मदद कर रही है.
गरीब परिवार की बेटियों की शादी में दी मदद: जानकारी के अनुसार, अटल आवास विवेकानंद कॉलोनी धमतरी निवासी चंद्रभान रजक एक मजदूर है. उनकी की तीन बेटी हैं, जिनमें दो बेटियों की शादी हो पहले हो चुकी है. एक बेटी कुमारी मनीषा रजक की शादी भखारा निवासी मोहित कुमार निर्मलकर के साथ होना तय हुआ है. 15 मार्च को उसकी भी शादी है. इस गरीब कन्या के विवाह में पुलिस पेंशनर परिवार ने अपना योगदान दिया है.
रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने बताया, "चंद्रभान रजक मजदूर है और अपनी बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं है. आर्थिक मदद की आवश्यकता होने पर उसने पुलिस पेंशनर परिवार से संपर्क किया. जिसके बाद सदस्यों ने उनकी बिटिया की शादी में सहयोग किया है. मनीषा रजक की शादी के लिए जरुरत के कुछ सामान पुलिस पेंशनर परिवार ने दिया है. - होरीलाल साहू, अध्यक्ष, पुलिस पेंशनर परिवार
दो साल से कर रहे गरीबों की मदद: पिछले साल भी पुलिस पेंशनर परिवार के सदस्यों ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दो बेटियों की शादी में आर्थिक मदद दी थी. संगठन के सदस्यों का मानना है कि कन्याओं का विवाह कराना पुण्य का कार्य है, इससे बड़ी सेवा नहीं हो सकता. इसके साथ ही पुलिस पेंशनर परिवार लगातार छोटे-छोटे रचनात्मक कार्यक्रम शहर में करा रहा है.