ETV Bharat / state

धमतरी के रिटायर्ड पुलिस कर्मियों की पहल, पेंशन से गरीब बेटियों की शादी में कर रहे मदद - Retired cops Unique initiative

Police Pensioner Family धमतरी में रिटायर्ड पुलिस कर्मियों का संगठन नई पहली लोगों के लिए मिसाल बन गई है. 'पुलिस पेंशनर्स परिवार' आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बेटियों की शादी कराने में मदद दे रहा है. पिछले दो साल से यह संगठन गरीब घर की बेटियों की शादी में मदद कर रहा है.

Police Pensioner Family
धमतरी के रिटायर्ड पुलिसकर्मी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 14, 2024, 6:48 PM IST

रिटायर्ड पुलिसकर्मी गरीब बेटियों की शादी में कर रहे मदद

धमतरी: एक पिता के लिए अपनी बेटी का विवाह करना इस महंगाई के दौर में बहुत कठिन होता जा रहा है. खास तौर पर जब पिता गरीब हो. इसी समस्या को दूर करने के लिए रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपना योगदान गरीब बेटियों के शादी में दे रहे हैं. धमतरी में रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने अपना संगठन बनाया है, जिसका नाम 'पुलिस पेंशनर्स परिवार' रखा है. जो गरीब तबके के बेटियों की शादी कराने में मदद कर रही है.

गरीब परिवार की बेटियों की शादी में दी मदद: जानकारी के अनुसार, अटल आवास विवेकानंद कॉलोनी धमतरी निवासी चंद्रभान रजक एक मजदूर है. उनकी की तीन बेटी हैं, जिनमें दो बेटियों की शादी हो पहले हो चुकी है. एक बेटी कुमारी मनीषा रजक की शादी भखारा निवासी मोहित कुमार निर्मलकर के साथ होना तय हुआ है. 15 मार्च को उसकी भी शादी है. इस गरीब कन्या के विवाह में पुलिस पेंशनर परिवार ने अपना योगदान दिया है.

रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने बताया, "चंद्रभान रजक मजदूर है और अपनी बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं है. आर्थिक मदद की आवश्यकता होने पर उसने पुलिस पेंशनर परिवार से संपर्क किया. जिसके बाद सदस्यों ने उनकी बिटिया की शादी में सहयोग किया है. मनीषा रजक की शादी के लिए जरुरत के कुछ सामान पुलिस पेंशनर परिवार ने दिया है. - होरीलाल साहू, अध्यक्ष, पुलिस पेंशनर परिवार

दो साल से कर रहे गरीबों की मदद: पिछले साल भी पुलिस पेंशनर परिवार के सदस्यों ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दो बेटियों की शादी में आर्थिक मदद दी थी. संगठन के सदस्यों का मानना है कि कन्याओं का विवाह कराना पुण्य का कार्य है, इससे बड़ी सेवा नहीं हो सकता. इसके साथ ही पुलिस पेंशनर परिवार लगातार छोटे-छोटे रचनात्मक कार्यक्रम शहर में करा रहा है.

कोरबा की कराटे चैंपियन स्नेहा बंजारे दे रही बच्चों को ट्रेनिंग, जानिए क्या है उनका लक्ष्य
बस्तर में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, महिला पार्षदों ने दिया इस्तीफा, बदतमीजी का लगाया आरोप
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली सरकार बेटियां बचाने में नाकाम: कांग्रेस

रिटायर्ड पुलिसकर्मी गरीब बेटियों की शादी में कर रहे मदद

धमतरी: एक पिता के लिए अपनी बेटी का विवाह करना इस महंगाई के दौर में बहुत कठिन होता जा रहा है. खास तौर पर जब पिता गरीब हो. इसी समस्या को दूर करने के लिए रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपना योगदान गरीब बेटियों के शादी में दे रहे हैं. धमतरी में रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने अपना संगठन बनाया है, जिसका नाम 'पुलिस पेंशनर्स परिवार' रखा है. जो गरीब तबके के बेटियों की शादी कराने में मदद कर रही है.

गरीब परिवार की बेटियों की शादी में दी मदद: जानकारी के अनुसार, अटल आवास विवेकानंद कॉलोनी धमतरी निवासी चंद्रभान रजक एक मजदूर है. उनकी की तीन बेटी हैं, जिनमें दो बेटियों की शादी हो पहले हो चुकी है. एक बेटी कुमारी मनीषा रजक की शादी भखारा निवासी मोहित कुमार निर्मलकर के साथ होना तय हुआ है. 15 मार्च को उसकी भी शादी है. इस गरीब कन्या के विवाह में पुलिस पेंशनर परिवार ने अपना योगदान दिया है.

रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने बताया, "चंद्रभान रजक मजदूर है और अपनी बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं है. आर्थिक मदद की आवश्यकता होने पर उसने पुलिस पेंशनर परिवार से संपर्क किया. जिसके बाद सदस्यों ने उनकी बिटिया की शादी में सहयोग किया है. मनीषा रजक की शादी के लिए जरुरत के कुछ सामान पुलिस पेंशनर परिवार ने दिया है. - होरीलाल साहू, अध्यक्ष, पुलिस पेंशनर परिवार

दो साल से कर रहे गरीबों की मदद: पिछले साल भी पुलिस पेंशनर परिवार के सदस्यों ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दो बेटियों की शादी में आर्थिक मदद दी थी. संगठन के सदस्यों का मानना है कि कन्याओं का विवाह कराना पुण्य का कार्य है, इससे बड़ी सेवा नहीं हो सकता. इसके साथ ही पुलिस पेंशनर परिवार लगातार छोटे-छोटे रचनात्मक कार्यक्रम शहर में करा रहा है.

कोरबा की कराटे चैंपियन स्नेहा बंजारे दे रही बच्चों को ट्रेनिंग, जानिए क्या है उनका लक्ष्य
बस्तर में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, महिला पार्षदों ने दिया इस्तीफा, बदतमीजी का लगाया आरोप
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली सरकार बेटियां बचाने में नाकाम: कांग्रेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.