जैसलमेर: जिले के बैरसियाला गांव निवासी सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त हवलदार चन्दन सिंह सोढ़ा का निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. सोढ़ा ने 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में दुश्मन से लोहा लिया था. सोढ़ा का अंतिम संस्कार बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवानों के साथ कई गणमान्य लोग रहे. सभी ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. लोगों ने भारत माता के जयकारे से लगाए.
बता दें कि सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त हवलदार चंदन सिंह सोढ़ा 1966 में बतौर सिपाही सीमा सुरक्षा बल में तैनात हुए थे तथा 28 साल सेवा देने के बाद साल 1993 में बीएसएफ की 63वीं बटालियन से सेवानिवृत्ति ली थी.
पढ़ें: नम आंखों से दी शहीद राम किशोर को अंतिम विदाई, अंतिम यात्रा में जिंदाबाद के लगे नारे
सोढ़ा के पुत्र पूरणसिंह बताते हैं कि उनके पिता 1971 के भारत पाक युद्ध में ब्रिगेडियर भवानी सिंह के नेतृत्व में छाछरो का युद्ध लड़ चुके हैं. बीएसएफ में होने के चलते वे उम्र के इस पड़ाव में भी सटीक निशाने लगाकर सभी को चौंका देते थे. उन्होंने बताया कि वे अचूक निशानेबाज थे. कई बार एयर गन से सटीक निशाने लगाते हुए उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इसके कारण लोग उनकी निशानेबाजी के प्रशंसक रहे.