ETV Bharat / state

डॉगी के लिए बनवा दिया 'शीशमहल', स्विमिंग पूल, झूला और पार्क; सेवा के लिए रखे दो नौकर VIDEO - RESORT FOR DOG in Meerut - RESORT FOR DOG IN MEERUT

मेरठ के डाॅ. शमीम अहमद अपने डाॅगी (RESORT FOR DOG in Meerut) के लिए आधुनिक खास सुविधाओं से लैस रिसाॅर्ट बनवा कर चर्चा में आ गए हैं. रिसाॅर्ट में डाॅगी की देखभाल के लिए दो सेवादार भी तैनात किए हैं. देखिए विस्तृत खबर...

RESORT FOR DOG IN MEERUT
RESORT FOR DOG IN MEERUT (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 9:30 PM IST

मेरठ के शमीम अहमद का अद्भुत काम. देखें खबर (Photo Credit-Etv Bharat)

मेरठ : मेरठ के रहने वाले डाॅ. शमीम अहमद इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पशु-पक्षियों से प्रेम और उनके लिए काम करने वाले डाॅ. शमीम अहमद ने अपने डाॅगी के लिए आधुनिक सुविधाओं वाला खास रिसाॅर्ट तैयार कराया है. रिसाॅर्ट में डाॅगी के रहने, खाने-पीने खेलने, सोने से लेकर हर चीज के लिए खास सहूलियते हैं. डाॅगी की देखभाल के लिए दो सेवादार भी रखे हैं. इस अदुभुत रिजॉर्ट को देखने रोजाना कई लोग पहुंच रहे हैं.

डाॅ. शमीम अहमद (58) एक निजी संस्थान में कार्यरत हैं. डाॅ. शमीम को बचपन से ही जीव जंतुओं से बेहद लगाव है. इसके चलते वे आज भी परिंदों को भोजन, बेज़ुबान स्ट्रीट डॉग व अन्य पशुओं और बंदरों के लिए फिक्स राशि से सेवा करते हैं. इसके अलावा गाय को रोटी खिलाना नहीं भूलते हैं. साथ ही लाशों के अंतिम संस्कार का खर्च भी उठाते हैं. अनाथालय और निर्धन बच्चों की पढ़ाई में मदद भी करते हैं.

डाॅ. शमीम अहमद ने अब अपने डॉगी के लिए अलग दुनिया बसा कर चर्चा में हैं. डाॅ. शमीम ने अपने डाॅगी के लिए आलिशान शीश महलनुमा रिसाॅर्ट बनवाया है. रिसाॅर्ट में स्विमिंग पूल झूला, पार्क समेत हर वह चीज है जो लोग अपने सपनों वाले घर में देखने की तमन्ना रखते हैं.

डाॅ. शमीम अहमद ने बताया कि वह 11 भाई बहन हैं. सभी अपना अपना काम कर रहे हैं. डाॅ. शमीम ने शादी नहीं की है, इसीलिए उन्होंने जीव जन्तुओं से जुड़ाव के चलते अलग ही रास्ता चुना है. डाॅ. शमीम ने बताया कि पहले वह यह सब गुप चुप तरीके से करते थे, लेकिन उन्होंने देखा कि ऐसे किसी को प्रेरणा नहीं मिल सकेगी. ऐसे में उन्होंने अपने शिक्षण संस्थान के स्टूडेंट के माध्यम से शुरुआत की है. अब बच्चे भी प्रेरित हो रहे हैं. शमीम बताते हैं कि उन्होंने पहली रोटी गाय की थीम पर भी काम किया. अब उनके स्टूडेंट पहली रोटी गाय के लिए लाते हैं.

यह भी पढ़ें : बहराइच में दर्दनाक हादसा : निर्माणाधीन छत गिरने से दो मजदूरों की मौत, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : यूपी में होटलों के लिए नई पॉलिसी : 10 कमरे का होटल है तो मिलेगी फाइव स्टार रेटिंग

मेरठ के शमीम अहमद का अद्भुत काम. देखें खबर (Photo Credit-Etv Bharat)

मेरठ : मेरठ के रहने वाले डाॅ. शमीम अहमद इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पशु-पक्षियों से प्रेम और उनके लिए काम करने वाले डाॅ. शमीम अहमद ने अपने डाॅगी के लिए आधुनिक सुविधाओं वाला खास रिसाॅर्ट तैयार कराया है. रिसाॅर्ट में डाॅगी के रहने, खाने-पीने खेलने, सोने से लेकर हर चीज के लिए खास सहूलियते हैं. डाॅगी की देखभाल के लिए दो सेवादार भी रखे हैं. इस अदुभुत रिजॉर्ट को देखने रोजाना कई लोग पहुंच रहे हैं.

डाॅ. शमीम अहमद (58) एक निजी संस्थान में कार्यरत हैं. डाॅ. शमीम को बचपन से ही जीव जंतुओं से बेहद लगाव है. इसके चलते वे आज भी परिंदों को भोजन, बेज़ुबान स्ट्रीट डॉग व अन्य पशुओं और बंदरों के लिए फिक्स राशि से सेवा करते हैं. इसके अलावा गाय को रोटी खिलाना नहीं भूलते हैं. साथ ही लाशों के अंतिम संस्कार का खर्च भी उठाते हैं. अनाथालय और निर्धन बच्चों की पढ़ाई में मदद भी करते हैं.

डाॅ. शमीम अहमद ने अब अपने डॉगी के लिए अलग दुनिया बसा कर चर्चा में हैं. डाॅ. शमीम ने अपने डाॅगी के लिए आलिशान शीश महलनुमा रिसाॅर्ट बनवाया है. रिसाॅर्ट में स्विमिंग पूल झूला, पार्क समेत हर वह चीज है जो लोग अपने सपनों वाले घर में देखने की तमन्ना रखते हैं.

डाॅ. शमीम अहमद ने बताया कि वह 11 भाई बहन हैं. सभी अपना अपना काम कर रहे हैं. डाॅ. शमीम ने शादी नहीं की है, इसीलिए उन्होंने जीव जन्तुओं से जुड़ाव के चलते अलग ही रास्ता चुना है. डाॅ. शमीम ने बताया कि पहले वह यह सब गुप चुप तरीके से करते थे, लेकिन उन्होंने देखा कि ऐसे किसी को प्रेरणा नहीं मिल सकेगी. ऐसे में उन्होंने अपने शिक्षण संस्थान के स्टूडेंट के माध्यम से शुरुआत की है. अब बच्चे भी प्रेरित हो रहे हैं. शमीम बताते हैं कि उन्होंने पहली रोटी गाय की थीम पर भी काम किया. अब उनके स्टूडेंट पहली रोटी गाय के लिए लाते हैं.

यह भी पढ़ें : बहराइच में दर्दनाक हादसा : निर्माणाधीन छत गिरने से दो मजदूरों की मौत, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : यूपी में होटलों के लिए नई पॉलिसी : 10 कमरे का होटल है तो मिलेगी फाइव स्टार रेटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.