जयपुर. प्रदेश की भजन लाल सरकार ने गुरुवार आधी रात के बाद 24 आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण की एक और लिस्ट जारी की है, जबकि 2 IPS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. तीन दिन पहले जारी हुई लिस्ट में संशोधन किया गया है. चित्तौड़गढ़ से पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम पद पर स्थानांतरित किए गए डॉक्टर राजन दुष्यंत को अब एसपी भीलवाड़ा लगाया गया है. आलोक श्रीवास्तव को जोधपुर भेजा गया है, जबकि बतौर एसपी सीकर भेजे गए राममूर्ति जोशी की जगह भुवन भूषण यादव लेंगे. जालौर, सिरोही, झुंझुनू और डूंगरपुर सहित कई नए बने जिलों को भी नए एसपी मिले हैं.
इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर से जारी स्मिता श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सेकंड जयपुर, विपिन कुमार पांडे को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं जयपुर, भूपेंद्र साहू को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एंड ह्यूमन ट्रैफिकिंग जयपुर, जय नारायण को महान निरीक्षक पुलिस सिविल राइट जयपुर, अजय सिंह को उपमहानिरीक्षक पुलिस एसएसबी जोधपुर, अनिल कुमार को उपमहाद्राक्षक पुलिस भारतीयों पदोन्नति बोर्ड पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर, भुवन भूषण यादव को पुलिस अधीक्षक सीकर, राजेंद्र दुष्यंत को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, शंकर शर्मा को पुलिस अधीक्षक हाउसिंग मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल, 5 IFS, एक IAS और 396 आरएएस अधिकारियों के तबादले
इसी तरह राम मूर्ति जोशी को पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, आलोक श्रीवास्तव को पुलिस उपयुक्त पूर्व जोधपुर, पूजा अवाना को पुलिस अधीक्षक फलोदी, वेद कुमार बंसल को पुलिस अधीक्षक केकड़ी, श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर सुरेंद्र सिंह को कमांडेड आठवीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, नरेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक ब्यावर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक सिरोही, ज्ञानचंद यादव को पुलिस अधीक्षक जालौर, लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी क्राइम ब्रांच जयपुर, राजेश कुमार यादव को पुलिस उपयुक्त पश्चिम जोधपुर शहर, राजश्री राज वर्मा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, वंदिता राणा को पुलिस अधीक्षक कोटपुतली, जेस्ठा मैत्रयी को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, सागर को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर लगाया गया है. वहीं, गोविंद गुप्ता को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कल्याण जयपुर, ज्येष्ठा मैत्रयी को पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.