देहरादून: केदारनाथ पैदलमार्ग पर सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं, केदारघाटी में भारी बरसात के बाद आपदा जैसे हालात पैदा हो गए थे. जिसके कारण केदारनाथ पैदलमार्ग पर हजारों यात्री फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी केदारघाटी से खुशखबरी आई है. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव लिनचोली से यात्रियों का रेस्क्यू पूरा हो गया है. इसके बाद अब भीमबली और केदारनाथ में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. भीमबली में भी कम संख्या में यात्री बचे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.
प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भारतीय वायु सेना द्वारा HADR (Humanitarian Assistance and Disaster Relief) ऑपरेशन शुरू करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी का हार्दिक आभार।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 2, 2024
भारतीय वायु सेना द्वारा चिनूक और Mi-17… pic.twitter.com/E3Kw5XMdo5
उत्तराखंड में आपदा से अभी तक 11 लोगों की मौत: बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जान-माल के साथ अन्य नुकसान हुआ है. आपदा प्रबंधन सचिव के अनुसार अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. भीमबली और लिनचोली में 300 लोग फंसे हुए थे.
#WATCH | Gauchar | Uttarakhand government is taking the help of IAF's Chinook & Mi-17V-5 aircraft to rescue stranded pilgrims in Kedarnath. IAF Wing Commander Shailesh Singh says, " the weather is not clear due to monsoon season. we launched a sortie in the morning and rescued 15… pic.twitter.com/ZBFMIr03nc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 2, 2024
पूरे केदारनाथ धाम के विभिन्न पड़ावों पर 1000 से 1500 लोग फंसे हुए थे. यात्रियों का रेस्क्यू करने के लिए वायुसेना के एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. विजिबिलिटी कम होने की वजह से एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे थे, लेकिन सभी बाधाओं को पार करते हुए लिनचोली में सभी यात्रियों का रेस्क्यू सफलता पूर्वक कर लिया गया.
प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भारतीय वायु सेना द्वारा HADR (Humanitarian Assistance and Disaster Relief) ऑपरेशन शुरू करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी का हार्दिक आभार।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 2, 2024
भारतीय वायु सेना द्वारा चिनूक और Mi-17… pic.twitter.com/E3Kw5XMdo5
सीएम धामी ने पीएम और सेना का जताया आभार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स आकाउंट (ट्विटर) पर कहा कि राज्य के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भारतीय वायु सेना द्वारा HADR (Humanitarian Assistance and Disaster Relief) ऑपरेशन शुरू करने के लिए पीएम मोदी का आभार है. हमारे जवानों द्वारा युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक 5000 से अधिक लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.
आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी ने फोन कर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आई आपदा के विषय में जानकारी ली। इस दौरान उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 2, 2024
आदरणीय गृह मंत्री जी ने…
इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम धामी को फोन किया है. अमित शाह ने ने सीएम धामी से केदारनाथ के हालातों की जानकारी के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेश का अपडेट लिया. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री ने सीएम धामी को आपदा के इस समय में हर संभव मदद का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें-