डूंगरपुर : जिले के आसपुर फोरेस्ट रेंज के नांदली सागोरा गांव में एक घर के बाहर बने पानी के सूखे हौज में गुरुवार रात लेपर्ड का शावक गिर गया. शुक्रवार सुबह शावक का पता चलने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लेपर्ड के शावक का रेस्क्यू किया. वन विभाग की टीम के नाका प्रभारी राजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि शावक पूरी तरह स्वस्थ है. शाम को उसे वन क्षेत्र में सुरक्षित मुक्त किया जाएगा.
मामले के अनुसार आसपुर वन क्षेत्र के नांदली सागोरा के घनी आबादी में धुलजी मीणा के घर के पास पानी के लिए सीमेंट का बड़ा हौज बनाया गया है. गुरुवार रात लेपर्ड का एक शावक उसी हौज में गिर गया. शुक्रवार सुबह लोगों को पानी की हौज में लेपर्ड का शावक दिखाई दिया. इसकी सूचना गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. इस पर गांव के ही गजेंद्र सिंह खरोडिया ने मामले की सूचना वन विभाग को दी.
इसे भी पढ़ें. मेहंदीपुर बालाजी में 4 शावकों के साथ नजर आए 2 पैंथर, दहशत में ग्रामीण - Panthers with Cubs
सूचना पर वन विभाग की टीम के नाका प्रभारी राजेन्द्रपाल सिंह व देवेन्द्र पाल सिंह मौके पहुंचे. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड के शावक को हौज में से रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद शावक को आसपुर वन विभाग के कार्यालय लाया गया. शावक पूरी तरह स्वस्थ है. शाम को उसे वन क्षेत्र में छोड़ जाएगा.