बलरामपुर: आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को बलरामपुर जिला मुख्यालय में स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रामविचार नेताम ध्वजारोहण करेंगे. मार्च पास्ट किया जाएगा साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.
मंत्री रामविचार नेताम करेंगे ध्वजारोहण: बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में है. जिला मुख्यालय में इस बार रामानुजगंज से विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में आदिवासी विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. मंत्री रामविचार नेताम गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर ध्वजारोहण करेंगे.
जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी: बलरामपुर में जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है. कलेक्टर रिमिजियुस एक्का खुद कार्यक्रम की सभी तैयारियों पर निगरानी बनाए हुए हैं. कलेक्टर की ओर से सभी विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन: गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउंड में ध्वजारोहण समारोह के बाद जवानों के द्वारा परेड मार्च पास्ट किया जाएगा साथ ही सभी स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दिया जाएगा. जिसमें बलरामपुर रामामुजगंज जिले के कई स्कूलों से बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे. कलेक्टर और एसपी ने परेड ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है.