रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां बड़े धूमधाम से की जा रही है. सप्ताह भर पहले परेड की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है.
ये रहेंगे मुख्य आकर्षण: परेड प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बार के परेड में 15 प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें जिला पुलिस बल, पैरामिलिट्री फोर्स, एनसीसी स्काउट गाइड के साथ ही तेलंगाना पुलिस की आर्म्स फोर्स की टुकड़ी भी रहेगी. आकर्षक झांकियों के साथ ही हॉर्स राइडिंग आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
परेड की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को होगी. स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही हॉर्स राइडिंग का आयोजन भी गणतंत्र दिवस के दिन किया जाएगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा-प्रफुल्ल कुमार ठाकुर,परेड प्रभारी
सरकारी विभागों की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम: गणतंत्र दिवस समारोह के दिन विभिन्न स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सभी विभागों के द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी. इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग महिला बाल विकास विभाग शामिल हैं. सभी विभागों की आकर्षक और मनमोहक झांकियां परेड ग्राउंड में आकर्षण का केंद्र रहेंगी.