लखनऊ : केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश के डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और यूपी कैडर की आईपीएस व एसपी एनएसजी मंजिल सैनी को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा सात पुलिस अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल और आठ पुलिस अधिकारी मेरिटोरियस सर्विस मेडल से सम्मानित किए जाएंगे.
अपराधियों की कमर तोड़ने वाले DG को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों की घोषणा गुरुवार को कर दी है. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार इस वर्ष पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के 1132 कर्मियों को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के भी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण पदक गैलेंट्री अवार्ड से यूपी कैडर के दो आईपीएस अधिकारी नवाजे जाएंगे. इनमें 1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार हैं, जो मौजूदा समय यूपी के डीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इनके अलावा वर्ष 2005 की आईपीएस अफसर मंजिल सैनी को भी गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. मंजिल सैनी वर्तमान में केंद्रीय प्रीतिनियुक्ति पर है और एसपी एनएसजी के पद पर तैनात हैं.
ADG को मिलेगा प्रेसिडेंट मेडल: प्रदेश के कई अन्य पुलिस अफसरों को भी गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वर्ष 1994 बैच के आईपीएस व एडीजी पीएसी सुजीत पांडे को प्रेसिडेंट मेडल दिया जाएगा. इनके अलावा प्रेसिडेंट मेडल पाने वालों में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल व सुरक्षित संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया, एडीजी के एसपी कुमार, एडीजी अमित चंद्रा, एडीजी भगवान स्वरूप, सब इंस्पेक्टर उदय राम तिवारी और सब इंस्पेक्टर बिंद्रा प्रसाद को भी प्रेसिडेंट मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
इन्हें मिलेगा मेरिटोरियस सर्विस मेडल : यूपी के आठ पुलिस अधिकारियों को मेरिटोरियस सर्विस मेडल (MSM) से सम्मानित किया जाएगा. इसमें लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल, आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार, आईजी अखिलेश कुमार, एडिशनल एसपी रश्मि रानी, एडिशनल एसपी पुत्तुराम, एडीसीपी सतीश चंद्रा, वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के आरोपी वलीउल्लाह को फांसी की सजा दिलवाने वाले एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और एएसपी राम मोहन को मेरिटोरियस सर्विस मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : कौन हैं रियल लाइफ में 'सिंघम' के नाम से मशहूर प्रशांत कुमार, पढ़िए पूरी कहानी...
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जानिए किस-किस को किया जाएगा सम्मानित