ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस उपायुक्त मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्रता दिवस समारोह, डीसीपी रोहित मीना ने कहा अब चुनावों में देनी है बेहतर सेवा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2024, 2:24 PM IST

Republic Day celebrations: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को झंडारोहण समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर डीसीपी रोहित मीना ने अपने सहयोगियों को बीच मिठाइयां बांटी.

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्रता दिवस समारोह,
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्रता दिवस समारोह,
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्रता दिवस समारोह,

नई दिल्ली: देश में आज 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है औक जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है., इसी कड़ी में दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट मुख्यालय परिसर में झंडारोहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें डीसीपी रोहित मीणा ने तिरंगा फहराकर सलामी दी और अपने सहयोगियों के साथ गणतंत्र दिवस की महत्ता को बताते हुए इसकी सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया. साथ ही पुलिसकर्मियों को उनकी भूमिका और महत्ता को बताते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर डीसीपी रोहित मीणा ने कार्यालय में उपस्थित सभी सहकर्मियों को खुद से मिठाइयां बांटी और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां गणतंत्रता दिवस समारोह हम लोग हर्षसोल्लास से मना रहे हैं, वहीं अब हमें आगे यानी आगामी दिनों में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी पूरी तरह अलर्ट रहना है.

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर इस बार विशेष सुरक्षा इंतजाम, 70 हजार जवान किए गए तैनात

डीसीपी रोहित मीणा ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय है. इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी गई है. चुनाव को लेकर जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही और हर छोटे बड़े पहलू से अवगत कराया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान वो अपने सारे अधिकार और कर्तव्य को जानते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें. साथ ही पुलिसकर्मियों में बढ़ते हुए अवसाद और हिंसक घटनाओं के बढ़ते हुए मामलों को लेकर अपने विभाग के लोगों को अपनी समस्या और तकलीफ को सीधे डीसीपी ऑफिस में मिलकर बताने की अपील भी की, ताकि विभाग उनकी समस्याओं को समझकर उसका समाधान किया जा सके.

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्रता दिवस समारोह,

नई दिल्ली: देश में आज 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है औक जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है., इसी कड़ी में दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट मुख्यालय परिसर में झंडारोहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें डीसीपी रोहित मीणा ने तिरंगा फहराकर सलामी दी और अपने सहयोगियों के साथ गणतंत्र दिवस की महत्ता को बताते हुए इसकी सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया. साथ ही पुलिसकर्मियों को उनकी भूमिका और महत्ता को बताते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर डीसीपी रोहित मीणा ने कार्यालय में उपस्थित सभी सहकर्मियों को खुद से मिठाइयां बांटी और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां गणतंत्रता दिवस समारोह हम लोग हर्षसोल्लास से मना रहे हैं, वहीं अब हमें आगे यानी आगामी दिनों में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी पूरी तरह अलर्ट रहना है.

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर इस बार विशेष सुरक्षा इंतजाम, 70 हजार जवान किए गए तैनात

डीसीपी रोहित मीणा ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय है. इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी गई है. चुनाव को लेकर जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही और हर छोटे बड़े पहलू से अवगत कराया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान वो अपने सारे अधिकार और कर्तव्य को जानते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें. साथ ही पुलिसकर्मियों में बढ़ते हुए अवसाद और हिंसक घटनाओं के बढ़ते हुए मामलों को लेकर अपने विभाग के लोगों को अपनी समस्या और तकलीफ को सीधे डीसीपी ऑफिस में मिलकर बताने की अपील भी की, ताकि विभाग उनकी समस्याओं को समझकर उसका समाधान किया जा सके.

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.