पाकुड़: जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इसके बाद मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
मंत्री ने गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियांः ध्वजारोहण के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने जिले में किए गए कार्यों और अपने विभाग एवं सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही राज्य के सर्वांगीण विकास की अपनी प्राथमिकता दोहराते हुए लोगों से जागरूक होकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को किया सम्मानितः मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी सरकार मनरेगा के तहत कई योजनाएं चला रही हैं. जिसका लाभ लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कच्चा मकान में रहने वाले लोगों के लिए अबुआ आवास योजना लाया है और लाखों लोगों ने अबतक आवेदन भी जमा किया है. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया. साथ ही मंत्री ने झांकी और परेड टुकड़ियों को भी सम्मानित किया.
सरकारी और निजी संस्थानों में फहराया गया तिरंगाः गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने समाहरणालय, एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस केंद्र, जिला जज ने व्यवहार न्यायालय, जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला परिषद कार्यालय में झंडा फहराया. वहीं सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, बैंक, रेलवे स्टेशन परिसर में भी शान से तिरंगा फहराया गया. वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.
ये भी पढ़ें-