ETV Bharat / state

पाकुड़ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, मंत्री आलमगीर आलम ने किया झंडोत्तोलन - पाकुड़ में गणतंत्र दिवस

Republic Day celebrated in Pakur. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाकुड़ के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में मंत्री आलमगीर आलम ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-January-2024/jh-pak-01-gantrantr-pkg-10024_26012024114449_2601f_1706249689_866.jpg
Republic Day Celebrated In Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2024, 1:39 PM IST

पाकुड़ में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराते झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम.

पाकुड़: जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इसके बाद मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

मंत्री ने गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियांः ध्वजारोहण के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने जिले में किए गए कार्यों और अपने विभाग एवं सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही राज्य के सर्वांगीण विकास की अपनी प्राथमिकता दोहराते हुए लोगों से जागरूक होकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को किया सम्मानितः मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी सरकार मनरेगा के तहत कई योजनाएं चला रही हैं. जिसका लाभ लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कच्चा मकान में रहने वाले लोगों के लिए अबुआ आवास योजना लाया है और लाखों लोगों ने अबतक आवेदन भी जमा किया है. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया. साथ ही मंत्री ने झांकी और परेड टुकड़ियों को भी सम्मानित किया.

सरकारी और निजी संस्थानों में फहराया गया तिरंगाः गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने समाहरणालय, एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस केंद्र, जिला जज ने व्यवहार न्यायालय, जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला परिषद कार्यालय में झंडा फहराया. वहीं सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, बैंक, रेलवे स्टेशन परिसर में भी शान से तिरंगा फहराया गया. वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.

ये भी पढ़ें-

REPUBLIC DAY 2024: ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान से राज्यपाल ने लोगों को किया संबोधित, 2047 में विकसित भारत के संकल्प को दोहराया

REPUBLIC DAY 2024: विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया ध्वजारोहण, अंबेडकर और नेहरू के कथनों को याद कर कहा- समावेशी विकास की है जरूरत

Republic Day 2024: दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, कहा- युवा शक्ति करे झारखंड का नवनिर्माण

पाकुड़ में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराते झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम.

पाकुड़: जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इसके बाद मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

मंत्री ने गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियांः ध्वजारोहण के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने जिले में किए गए कार्यों और अपने विभाग एवं सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही राज्य के सर्वांगीण विकास की अपनी प्राथमिकता दोहराते हुए लोगों से जागरूक होकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को किया सम्मानितः मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी सरकार मनरेगा के तहत कई योजनाएं चला रही हैं. जिसका लाभ लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कच्चा मकान में रहने वाले लोगों के लिए अबुआ आवास योजना लाया है और लाखों लोगों ने अबतक आवेदन भी जमा किया है. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया. साथ ही मंत्री ने झांकी और परेड टुकड़ियों को भी सम्मानित किया.

सरकारी और निजी संस्थानों में फहराया गया तिरंगाः गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने समाहरणालय, एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस केंद्र, जिला जज ने व्यवहार न्यायालय, जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला परिषद कार्यालय में झंडा फहराया. वहीं सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, बैंक, रेलवे स्टेशन परिसर में भी शान से तिरंगा फहराया गया. वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.

ये भी पढ़ें-

REPUBLIC DAY 2024: ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान से राज्यपाल ने लोगों को किया संबोधित, 2047 में विकसित भारत के संकल्प को दोहराया

REPUBLIC DAY 2024: विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया ध्वजारोहण, अंबेडकर और नेहरू के कथनों को याद कर कहा- समावेशी विकास की है जरूरत

Republic Day 2024: दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, कहा- युवा शक्ति करे झारखंड का नवनिर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.