बालोद: जिले के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने यहां ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही उन्होंने परेड की सलामी भी ली. सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश वासियों के नाम संदेश का वचन भी किया.
नया संकल्प लेने का बताया अवसर: दुर्ग सांसद विजय बघेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा, "यह नया संकल्प लेने का अवसर है. छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी है. जनता की इच्छाएं और आकांक्षाए हैं, उन सब को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है. सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि अंतिम व्यक्ति तक शासन की हर योजना और हर विकास पहुंचे."
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्वतंत्रता के प्रतीक कबूतर भी स्वतंत्र आसमान में छोड़े गए. सांसद विजय बघेल के साथ विधायक संगीता सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार समेत प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन किया गया है. यहां राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. वहीं जगदलपुर के लालबाग मैदान में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण किया. सीएम साय ने प्रदेशवासियों को देश के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.