खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में 7 मई को हुए तीसरे चरण के चुनाव में सहरौन गांव स्थित दो बूथों पर मतदान रद्द कर दिया गया. इसके पीछे की वजह सहरौन गांव के मतदान केंद्र पर वोट बहिष्कार और दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़क को बताया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को प्रशासनिक और अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें मनाने में कामयाबी हासिल की. ग्रामीण कल मतदान में खुलकर भाग लेंगे.
नाव पर बैठकर हुई बातचीत: खगड़िया के बेलदौर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 182 और 183 पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा. इसको लेकर खगड़िया जिला प्रशासन की पुरी टीम नाव पर बैठकर सहरौन गांव पहुंची और वोट बहिष्कार कर रहे लोगों को काफी देर तक समझाने बुझाने का प्रयास किया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: इस दौरान खगड़िया एसडीओ ने ग्रामीणो की समस्याओ को सुना और जल्द सभी समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद ग्रामीण कल बोट देने के लिए तैयार हुए. बहरहाल कल होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पूरी कोशिश है कि मतदान बेहतर और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.
इन धाराओं के तहत FIR दर्ज: बताया कि आरोपियों पर सरकारी संपत्ति के नुकसान सहित झड़प करने, लोगों को भड़काने और आचार संहिता अधिनियम का उल्लंघन करने के तहत यह कार्रवाई की गई है. दर्ज एफआईआर में कई गंभीर धाराएं लगाई गई है, जिसमें 147, 148, 149, 307, 353, 332, 333, 323, 337, 338, 427, 120B, 135, 135A आदि शामिल है. बहरहाल प्रशासन का दावा है कि इस बार बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच मतदान संपन्न कराया जाएगा. इस मामले में 600 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.