ETV Bharat / state

मंकी ब्रिज की आर्च का मरम्मत कार्य शुरू, कश्मीरी गेट की ओर जाने वाली एक लेन बंद होने से लग सकता है जाम - monkey bridge arch Repair started - MONKEY BRIDGE ARCH REPAIR STARTED

कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल जाने वाले रास्ते पर हनुमान सेतु के पास मंकी ब्रिज के आर्च का मरम्मत कार्य शुरू किया गया है. जिसकी वजह से कश्मीरी गेट की ओर जाने वाली 1 लेन को बंद कर दिया गया है. इससे आसपपास जाम की स्थिति पैदा हो सकती है.

मंकी ब्रिज की आर्च का मरम्मत कार्य शुरू
मंकी ब्रिज की आर्च का मरम्मत कार्य शुरू (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 6:00 PM IST

मंकी ब्रिज की आर्च की मरम्मत (Etv bharat)

नई दिल्ली: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल जाने वाले रास्ते पर हनुमान सेतु के पास मंकी ब्रिज के आर्च की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. इसके चलते मध्य और उत्तरी दिल्ली में यातायात जाम हो सकता है. सोमवार और मंगलवार को इसका असर दिख सकता है.
एएसआई द्वारा शनिवार को मरम्मत कार्य शुरू किया गया. इससे मंकी ब्रिज के नीचे से हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली दाहिनी लेन बंद कर दी गई है.

अन्य दो लेन से वाहन गुजर रहे हैं. ऐसे में हनुमान मंदिर के पास यातायात जाम होने की संभावना है. एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि मंकी ब्रिज के आर्च की मरम्मत का कार्य दो महीने तक चलेगा. आर्च को संरक्षित करने के लिए प्लास्टर और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना है. बार बार वाहनों के टकराने के कारण आर्च क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली का पुराना किला: 2500 साल पुराने इतिहास का गवाह बना, म्यूजियम में रखी जाएंगी खुदाई में मिली चीजें

मंकी ब्रिज हनुमान मंदिर फ्लाईओवर से पहले बना है. यह ब्रिज कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को जोड़ता है. इस ब्रिज के नीचे से प्रतिदिन भारी संख्या वाहन आते-जाते हैं. लेकिन ब्रिज के नीचे सड़क की चौड़ाई क्षमता वही रहती है. यह ब्रिज लाल किले व सलीमगढ़ किले को जोड़ता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक काम के कारण दो लेन बंद कर दी गई हैं. सलीमगढ़ बाईपास, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, शांतिवन क्रॉसिंग व अन्य क्षेत्रों से आने वाला यातायात प्रभावित रहेगा. काम शनिवार से शुरू हुआ.

शनिवार और रविवार को ट्रैफिक कम था ऐसे में लोगों को ज्यादा समस्या नहीं हुई. सोमवार को सप्ताह का पहला दिन है वाहनों का दबाव ज्यादा होता है. सुबह और शाम राहगीरों को समस्या हो सकती है. इसके अलावा मंगलवार को भी यहां लोग हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में वाहनों का दबाव ज्यादा होता है. उन लोगों को भी समस्या हो सकती है.

वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अन्य सड़क एजेंसियां कश्मीरी गेट इलाके में ट्रैफिक कम करने के लिए एक नया ट्रैफ़िक परीक्षण कर रही हैं. इसके तहत निगम बोध घाट यू-टर्न शाम के समय अस्थायी रूप से बंद रहता है. यह परीक्षण कुछ दिनों तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Monuments In Delhi: दिल्ली में एएसआई के प्रमुख स्मारकों में खुलेगी कैंटीन, लालकिले से होगी इसकी शुरुआत

मंकी ब्रिज की आर्च की मरम्मत (Etv bharat)

नई दिल्ली: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल जाने वाले रास्ते पर हनुमान सेतु के पास मंकी ब्रिज के आर्च की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. इसके चलते मध्य और उत्तरी दिल्ली में यातायात जाम हो सकता है. सोमवार और मंगलवार को इसका असर दिख सकता है.
एएसआई द्वारा शनिवार को मरम्मत कार्य शुरू किया गया. इससे मंकी ब्रिज के नीचे से हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली दाहिनी लेन बंद कर दी गई है.

अन्य दो लेन से वाहन गुजर रहे हैं. ऐसे में हनुमान मंदिर के पास यातायात जाम होने की संभावना है. एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि मंकी ब्रिज के आर्च की मरम्मत का कार्य दो महीने तक चलेगा. आर्च को संरक्षित करने के लिए प्लास्टर और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना है. बार बार वाहनों के टकराने के कारण आर्च क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली का पुराना किला: 2500 साल पुराने इतिहास का गवाह बना, म्यूजियम में रखी जाएंगी खुदाई में मिली चीजें

मंकी ब्रिज हनुमान मंदिर फ्लाईओवर से पहले बना है. यह ब्रिज कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को जोड़ता है. इस ब्रिज के नीचे से प्रतिदिन भारी संख्या वाहन आते-जाते हैं. लेकिन ब्रिज के नीचे सड़क की चौड़ाई क्षमता वही रहती है. यह ब्रिज लाल किले व सलीमगढ़ किले को जोड़ता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक काम के कारण दो लेन बंद कर दी गई हैं. सलीमगढ़ बाईपास, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, शांतिवन क्रॉसिंग व अन्य क्षेत्रों से आने वाला यातायात प्रभावित रहेगा. काम शनिवार से शुरू हुआ.

शनिवार और रविवार को ट्रैफिक कम था ऐसे में लोगों को ज्यादा समस्या नहीं हुई. सोमवार को सप्ताह का पहला दिन है वाहनों का दबाव ज्यादा होता है. सुबह और शाम राहगीरों को समस्या हो सकती है. इसके अलावा मंगलवार को भी यहां लोग हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में वाहनों का दबाव ज्यादा होता है. उन लोगों को भी समस्या हो सकती है.

वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अन्य सड़क एजेंसियां कश्मीरी गेट इलाके में ट्रैफिक कम करने के लिए एक नया ट्रैफ़िक परीक्षण कर रही हैं. इसके तहत निगम बोध घाट यू-टर्न शाम के समय अस्थायी रूप से बंद रहता है. यह परीक्षण कुछ दिनों तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Monuments In Delhi: दिल्ली में एएसआई के प्रमुख स्मारकों में खुलेगी कैंटीन, लालकिले से होगी इसकी शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.